मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई का VIDEO: राह चलती युवती से छेड़छाड़ कर दिया धक्का, लोगों ने जमकर कूटने के बाद पुलिस को सौंपा

 नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर में राह चलती युवती से छेड़छाड़ (Girl Molestation in Narmadapuram) करने वाले मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई (youth thrashed with slippers) का वीडियो सामने आया है। लोगों ने युवक को थप्पड़-मुक्के और चप्पल से युवक की पिटाई की। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी मनचले को लोगों ने पीटने के बाद नर्मदापुरम पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम शुभम अहिरवार है और भोपाल का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास बंगाली कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम को राह चलते एक युवती को धक्का आरोपी शुभम ने मार दिया। युवती ने उसका विरोध किया तो युवक अपशब्द कहने लगा। इस पर वहां मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने पहले थप्पड़-मुक्के मारे। इसके बाद युवती ने भी चप्पल से युवक को मारा। पिटाई के बाद युवक को पुलिस थाने ले गए।

एसडीओपी पराग सैनी ने बताया युवक ने राह चलती युवती को धक्का दिया था। लोग पकड़कर उसे थाने लाए। युवक खुद को मानसिक विक्षिप्त बता रहा था, जो ट्रेन में पाउच बेचता है। युवती ने शिकायत नहीं करने का लिखित में दिया। हमने उस पर 151 के तहत कार्रवाई की है।

No comments: