MPEB: अधिकारी ही लगा रहे है विभाग को चूना, चोरी की बिजली से रोशन हो रहे अधिकारियों के बंगले, स्ट्रीट लाइट से कनेक्शन

 जबलपुर। शहर में बिजली चोरी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बिजली की चोरी कोई और नहीं बल्कि एमपीईबी में बैठे टॉप मोस्ट अधिकारी ही कर रहे थे। जी हां जबलपुर के एमपीईबी क्षेत्र में बिजली कंपनी के सबसे बड़े अधिकारी ही बिजली चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

दरअसल इन अधिकारियों के बंगलों में स्ट्रीट लाइट से चोरी छुपे कनेक्शन किया गया था। इस बात का खुलासा करने कांग्रेस नेता भी पहुंचे हुए थे। मौके पर एक डेमो भी करके देखा गया। जैसे ही स्ट्रीट लाइट बंद की जाती इन अधिकारियों के बंगलों की लाइट जल जाती और जैसे ही स्ट्रीट लाइट का स्वीच ऑन किया जाता इन बंगलों की लाइट भी ऑन हो जाती।

नगर निगम भरता है स्ट्रीट लाइट का बिल

इन स्ट्रीट लाइट का बिजली का बिल नगर निगम द्वारा भरा जाता है। वहीं नगर निगम जिसका संचालन शहर की जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स के पैसों से होता है। नगर निगम इन अधिकरियों के घर का बिजली का बिल भर रहा है। इसका मतलब साफ है कि, जनता के पैसों की लूट बिजली विभाग के अधिकारी ही कर रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारी खुद फ्री में बिजली जला रहे हैं और भार शहर की जनता पर आता है।

किन किन अधिकारियों के घर जल रही चोरी की बिजली इनमें पूर्व विद्युत क्षेत्र कंपनी के एमडी, अन्य द्विवेदी। एमपीईबी के प्रबंध संचालक, मनजीत सिंह। मुख्य अभियंता, वाय के शिल्पकार। संचालक, प्रतीश कुमार दुबे। चीफ इंजीनियर एसके मेश्राम। ऐसे दर्जन भर अधिकारियों के घर चोरी की बिजली से रोशन हो रहा है।

No comments: