भोपाल/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आईपीएस ऋषिकेश मीना के साथ बदसलूकी के बाद पुलिस द्वारा मेडिकल छात्रों के साथ की गई मारपीट का जूडा ने विरोध किया है। जूडा ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग नहीं है। साथ ही कार्रवाई नहीं करने पर सरकार को अल्टीमेटम दिया है। जुडा का कहना है कि अगर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड नहीं किया जाता है तो कड़ा फैसला लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल की तैयारी में हैं।
दरअसल, मंगलवार की रात में CSP ऋषिकेश मीणा गश्त कर रहे थे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज रोड पर कुछ लड़के शराब पी रहे थे। CSP ने जब लड़कों को रोकने की कोशिश की तो वे कार लेकर मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल में घुस गए। जिसके बाद CSP हॉस्टल पहुंचे। लेकिन उनकी हॉस्टल में गाड़ी दाखिल होते ही छात्र हॉस्टल से बाहर आ गए। छात्रों ने हॉस्टल में आईपीएस अधिकारी को बंधक बनाने की कोशिश की। साथ ही उनका मोबाइल, वायरलेस सेट और गाड़ी की चाबी छीन ली और सरकारी वाहन को पंचर कर दिया। साथ ही PSO के साथ भी मारपीट की।
घटना की जानकारी होने के बाद कई थानों के फोर्स ने मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल को चारों ओर से घेर लिया। भारी संख्या में पहुंचे पुलिस फोर्स ने सर्चिंग अभियान चलाकर 6 से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया। सर्चिंग के दौरान कई सीनियर छात्र हॉस्टल की छत से भागते हुए दिखे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वहीं अंदर गटर से दो टुकड़ों में मोबाइल, गाड़ी की चाबी पुलिस ने बरामद की। इस मामले में GRMC मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों पर झांसी रोड़ थाना में केस दर्ज किया गया है।

No comments:
Post a Comment