इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पानी कर ना देने पर एक व्यक्ति की महिलाओं ने पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं उस शख्स का कॉलर पकड़कर उसकी पिटाई करते नजर आ रही हैं। वहीं एक महिला तलवार लेकर भी आ जाती है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरा मामला महू तहसील के भाटाखेड़ी पंचायत की रॉयल रेसीडेंसी कॉलोनी का है। जहां नल जल योजना के तहत हर घर में पंचायत ने नल लगवाए हैं। पंचायत ने कॉलोनी के रहवासियों से 300 रुपए प्रतिमाह पानी के लिए कर वसूली के आदेश दिए। लेकिन चंद्रप्रकाश दीक्षित नामक व्यक्ति ने इसका विरोध करते हुए कर देने से मना कर दिया। जिससे महिलाओं ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
विवाद और पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों ने शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया कि भाटाखेड़ी पंचायत में कॉलोनी बनी हुई है। जहां नल-जल योजना के तहत घर-घर नल लगाए गए हैं। उसी के शुल्क को लेकर पंचायत और वहां के रहवासियों के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्षों से आवेदन लेकर मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment