दमोह। बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर दमोह में किसानों ने बड़ा प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न मार्गो से रैली निकालकर किसान दमोह कलेक्टोरेट पहुंचे। किसानों ने मांगों को लेकर दमोह कलेक्टोरेट का घेराव किया। किसान नेता गौरव पटेल (Farmer leader Gaurav Patel) के नेतृत्व में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दमोह विधायक अजय टंडन (MLA Ajay Tandon) ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे।
बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को दमोह कलेक्टोरेट का घेराव किया। किसान नेता गौरव पटेल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान कलेक्टोरेट का घेराव कर जल्द से जल्द फसल क्षति मुआवजा की मांग की।
दमोह विधायक अजय टंडन ट्रेक्टर चलाकर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे। वहीं शहर के विभिन्न मार्गों से रैली निकालकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने की मांग की।
https://opennewsalltime.blogspot.com/2022/08/blog-post.html

No comments:
Post a Comment