ग्वालियर। शहर में मिहिरभोज के लिए होने वाले सभी कार्यक्रमों पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस आशय का आदेश कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जारी किया है। जारी आदेश में राजपूत और ब्राह्मण समाज के इतिहास बचाओ, स्वाभिमान यात्रा और गुर्जर सेना के मिहिरोत्सव रैली और जनसभा पर रोक शामिल है।
बता दें कि सम्राट मिहिर भोज पर गुर्जर और क्षत्रिय समाजों ने अपना-अपना अधिकार जताया था। पिछले साल भी मिहिरभोज प्रतिमा स्थापना के बाद बवाल जमकर हुआ था। यह भी बताया जाता है कि सम्राट मिहिरभोज प्रतिमा मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। जिला प्रशासन ने माहौल खराब होने की आशंका के चलते आयोजनों रोक लगाई है।
जिलेभर में कट आउट, बैनर, पोस्टर लगाने पर भी रोक लगा दी गई है। इससे संबंधित सोशल मीडिया पर जातिगत भड़काऊ पोस्ट पर रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



No comments:
Post a Comment