बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष को पीटा: चलती बाइक से खींचकर बीच बाजार में लाठी और डंडो से की पिटाई, हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के श्योपुर में बीजेपी के दो नेताओं के बीच मनमुटाव सोमवार को मारपीट में बदल गया। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष व उसके गुर्गों ने मंडल अध्यक्ष की बीच बाजार जमकर पिटाई कर दी, जिससे मंडल अध्यक्ष लकी सुमन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, पमानपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष द्वारा पार्टी के कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। लेकिन भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेश मीणा को कार्यक्रम की सूचना पहले से नहीं देने पर वो भड़क गए और अपने गुर्गों को बुलाकर सोईकला कस्बे में चलती हुई बाइक से खींचकर बीच बाजार मंडल अध्यक्ष लकी सुमन की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना को देखकर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घायल मंडल अध्यक्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह बीच बाजार बीजेपी के नेता द्वारा अपनी ही पार्टी के नेता से मारपीट करना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना ने जिले में नेताओं के बीच कलह और आंतरिक गुटबाजी की पोल खोल दी है। वहीं एसडीओपी का कहना है कि, पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने लकी सुमन के साथ मारपीट की है। मामला दर्ज करके जांच कराई जा रही है।

तीन आरोपियों ने एक युवक के साथ की मारपीट

इधर, इटारसी में एक युवक के साथ तीन युवकों ने सरेराह डंडों से मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, शहर के गणेश नगर कॉलोनी निवासी अभिषेक मालवीय के साथ कार में स्कैच आने की बात पर तीन युवकों ने मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी अरुण, लोकेश और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।


No comments: