कोबरा सांप के अंडे उगलने का VIDEO: यहां विधायक के बेटे राजनीति से दूर, जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर बचा रहे लोगों की जान

 ,डिंडोरी। मप्र के शिवपुरी जिले की नरवर नगर में एक कोबरा सांप देशी मुर्गा पालक के बाड़े में घुस गया. उसने तीन मुर्गियों को अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया. दो देशी मुर्गी के अंडे निकल लिया. सूचना के बाद स्नेक सेवर सलमान पठान ने कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया. उसके पेट से निगले हुए मुर्गी के अंडों को बाहर निकलवाया. जिसे देखने काफी भीड़ जुट गई. उसके बाद कोबरा सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.

विधायक के बेटे राजनीति से दूर

इधर पूर्व मंत्री और डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम के बेटे नमह शिवाय उर्फ बेटू मरकाम अपने पिता की राजनीतिक विरासत से कोसो दूर हैं. बेटू मरकाम बीते 2 सालों से सामान्य सहित जहरीले सांपों को पकड़कर ना सिर्फ शर्प प्रजाति की बल्कि, इंसानों की भी जान बचाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए बेटू किसी प्रकार की राशि सर्प पकड़ने के लिए नहीं लेते हैं. बेटू ने 1 दिन में ही 5 सर्प प्रजाति सहित 1 गोह का अलग-अलग इलाकों से सफल रेस्क्यू कर उसे सारस ताल के जंगल में छोड़ा है.सांपों का रेस्क्यू कर बचा रहे लोगों की जान

बेटू मरकाम ने बताया कि उन्होंने इस साल सैकड़ों सांप को नगर सहित ग्रामीण इलाके से पकड़ा है. बेटू का मानना है कि डिंडोरी आदिवासी पिछड़ा जिला है, जहां डर और अज्ञानता के चलते सर्प को देख ग्रामीण मार दिया करते थे या सर्प दंश से झाड़ फूक के चक्कर में अपनी जान गंवा देते थे. जब से उन्होंने क्षेत्र में खतरनाक सर्प को पकड़ने का काम किया है, तब से अब तक कई सर्प ओर आमजन सुरक्षित है.भविष्य में लड़ सकते हैं चुनाव

आगामी दिनों में होने वाले नगर परिषद चुनाव में लड़ने का सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई विचार नहीं किया है. उनका लक्ष्य समाज सेवा है. लोगों की जान बचाने से लेकर वन्य प्राणियों की जान बचाना उनका लक्ष्य है. अगर भविष्य में क्षेत्र की जनता चाहेगी तो वे इसके लिए विचार करेंगे.


No comments: