prathvi ke nirman ki kahani

 Prithvi ke nirman ki kahani ko samajhne ke liye, hume prachin vaigyanik aur bhugolshastriyo ke anusar dharti ki utpatti aur uske vikas ki prakriya ko samajhna hoga. Vaigyanik manyata ke anusar, prachin samay me, lagbhag 4.6 billion varsh pahle, ek prakar ki "molecular cloud" ya anu mandalik ghumti dharati ke aas-pass tha. Is cloud me vibhinna prakar ke anu aur padarthik tatva the.

Is "molecular cloud" ke kuchh bhaag ekatrit hokar ek naye tara ke roop me suddhikaran shuru ho gaye, jise protostar kehte hain. Is protostar ke charon or ek chakravyuh ban gaya, jise accretion disk kehte hain. Accretion disk me tatva ekatr hokar chote-chote tukdon mein baante gaye aur ghane gaseous mahasagar bhi bane.

Kuchh hi lakhon varsho mein, protostar ka andruni dabao itna badh gaya ki naye nabhikiya reakshan shuru ho gaye aur usne hydrogen ko helium mein parivartit karne ka prakriya shuru ki. Is prakriya ke doran, ek mahaan urja utpann hoti hai, jise ham sooraj kahte hain. Is urja ke prakash aur dhakelne wale tej garam gas ka karan bana aur isse ek naya tara, hamari prithvi, utpann hua.

Prithvi ke nirman mein lagbhag 10 crore varsh lag gaye. Is prakriya mein, prithvi ki parat ek chikna aur garam outer core ke roop me shuruat me bani. Iske baad, dhire-dhire prithvi ke outer core aur mantle me alag-alag prakar ke tatva, jaise ki silika, iron, nikal aadi, ko alag-alag sthano par sthapit hote gaye. Aisa hone se prithvi me ek sthir nabhikiya gati ka system utpann hua, jise geologists "plate tectonics" kehte hain.

Is prakriya ke doran, prithvi ki parat alag-alag tukdo me tooti aur yeh tukde anu-mandalik activity ke antargat ghumte rahe. Kabhi-kabhi in tukdon ke takraane se pahaad, samudri trench, aur mahaan samundri tatva utpann hote rahe. Yeh prakriya aaj bhi jaari hai, aur iska parinam hai ki prithvi ke mukhya bhaugolik roop aur jalvayu samriddh aur vividh hai.

Isi tarah se, prithvi ke nirman ki kahani vaigyanik drishti se sunaye toh yeh ek lambi aur jcomplex prakriya hai jisme anek samvedansheel padartho ka sanjojana aur sanrachana ho raha tha.

शिवराज सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को 1000 जोखिम भत्ता देने की घोषणा: ऊर्जा विभाग ने 1 रुपए कर दिया ट्वीट, बाद में किया डिलीट

शिवराज सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को 1000 जोखिम भत्ता देने की घोषणा: ऊर्जा विभाग ने 1 रुपए कर दिया ट्वीट, बाद में किया डिलीट  मध्यप्रदेश के एनर्जी डिपार्टमेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शिवराज कैबिनेट ने आउटसोर्स कर्मचारियों को 1000 रुपए जोखिम भत्ता देने घोषणा की थी. लेकिन एनर्जी डिपार्टमेंट ने 1 रुपए जोखिम भत्ता मंजूर का ट्वीट किया था. फिर बाद में उसे डिलीट कर एक हजार वाला ट्वीट किया. दरअसल एनर्जी डिपार्टमेंट ने 20 मई को 13:27 बजे को गलत ट्वीट किया था. 22 मिनट बाद अपनी गलती सुधार कर ट्वीट डिलीट कर दिया. ट्वीट कर लिखा था कि मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चेयरमैन एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव रघुराज एमआर की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग हुई. कंपनी के आउट सोर्स पर कार्यरत होकर पोल पर चढ़कर कार्य करने वाले ITI उत्तीर्ण 1575 कार्मिकों को ₹1 जोखिम भत्ता मंजूर किया गया. बाद उसे सुधार कर एक हजार वाला ट्वीट किया है. 

MP By-Election 2023: निकाय और पंचायत उप चुनाव की घोषणा, 13 जून को मतदान, इस दिन आएंगे परिणाम

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने नगरीय निकाय (Civic bodies) और पंचायतों के उप निर्वाचन (by-election) का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है। मतदान 13 जून को होगा। संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 23 मई को शुरू होगा। इसकी अंतिम तारीख 30 मई है। वहीं नाम वापस लेने कि बात करें तो 2 जून अंतिम तारीख है। नगरीय निकायों में 13 जून को सूबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं पंचायतों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। नगरीय निकायों में मतगणना 16 जून को सुबह 9 बजे से होगी। पंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को की जाएगी। 11 पार्षदों का होगा निर्वाचन नगरीय निकायों में 11 पार्षदों का निर्वाचन होगा। वहीं 2 जिला पंचायत सदस्य, 5 जनपद पंचायत सदस्य, 68 सरपंच और 12 हजार 571 पंच पद के लिये निर्वाचन होगा। BHOPAL NEWS: ‘अपोलो सेज हॉस्पिटल्स’ में सेंट्रल इंडिया के आधुनिकतम स्ट्रोक आईसीयू यूनिट का चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन Read More : MP मि

BIG BREAKING: MP में ब्लास्ट की साजिश, चुनाव से पहले निशाने पर थे BJP के बड़े नेता, HUT के संदिग्ध आतंकी केस में बड़ा खुलासा

भोपाल। मध्यप्रदेश में HUT (हिज्ब-उत-तहरीर) से जुड़े आतंकियों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि HUT के संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के बड़े नेता थे. विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी. चुनाव से पहले बड़े ब्लास्ट करने की प्लानिंग थी. यदि ये पकड़ने नहीं जाते तो बड़ी घटना घट सकती थी. हालांकि बीजेपी के कौन बड़े नेता निशाने पर थे, इसका खुलासा नहीं हुआ है. आतंकियों को देश के बाहर से आ रहे थे वॉइस नोट जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार जुटाए जा रहे थे. विस्फोटक खरीदने की तैयारी में आतंकी थे. 2 साल से एटीएस की सर्विलांस पर HUT के आतंकी थे. विस्फोटक खरीदने की प्लानिंग के दौरान ही एटीएस ने गिरफ्तार किया है. आतंकियों को देश के बाहर से वॉइस नोट आ रहे थे. यासिर ने गिरफ्तार होने से पहले कई डिजिटल एविडेंस मिटाए थे. HUT ‘आतंकियों’ से पूछताछ में बड़ा खुलासा: Telegram-WhatsApp पर इस तरह कोड वर्ड में करते थे बातचीत, रेलवे स्टेशन की कर चुके हैं रेकी, एयर गन समेत कई हथियार जब्त सारी चीज जांच में हैं अभी- गृहमंत्री आतंकियों की साजिश पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बातें ऐसी हैं, जब तक जांच में हैं. तब तक कुछ बोली नहीं जाती है. यह न जांच की सेहत के लिए अच्छा है न हमारी सेहत के लिए. सारी चीज जांच में हैं. जल्द आपके सामने आएंगी. आज रात हैदराबाद से लाए जाएंगे HUT के 5 संदिग्ध आतंकी HUT के 5 संदिग्ध आतंकी हैदराबाद से रात तक भोपाल लाए जाएंगे. कल 19 संदिग्ध आतंकियों की रिमांड खत्म हो रही है. कल 19 संदिग्ध आतंकी कोर्ट में पेश किए जाएंगे. कोर्ट ने 19 मई तक एटीएस को रिमांड दी थीन. पूछताछ और सबूत जुटाने के लिए संदिग्ध आतंकियों को लेकर एटीएस हैदराबाद गई थी. हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए पांच संदिग्ध आतंकियों को लेकर गई थी. HUT मामले में 16 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है. 10 मध्यप्रदेश, एक छिंदवाड़ा और पांच हैदराबाद से गिरफ्तार हुए थे. MP; HUT ‘आतंकियों’ का अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से कनेक्शन! वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने NTCA को लिखा पत्र, संगठन विस्तार के लिए पैसों की व्यवस्था बाघों के शिकार और तस्करी से करने की जताई आशंका Telegram-WhatsApp पर कोड वर्ड में करते थे बातचीत ये आतंकी बिरयानी, लड्डू और अनारदाना जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल कर आपस में बातचीत किया करते थे. टेलीग्राम और वाट्सअप पर पर बातचीत होती थी. जूम ऐप पर कई बार मीटिंग भी हुई. भोपाल के कमलापति स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में रेकी भी इन संदिग्ध आतंकियों के द्वारा की गई थी. इनके पास से जिहादी लेट्रेचर, तकनीकी उपकरण के अलावा एयर गन, चाकू और तलवारें भी जब्त की गई है. फिलहाल ATS जांच कर रही है कि इन्होंने कितने युवाओं को HUT ने जोड़ा था और ट्रेनिंग दी थी.

अनूपपुर सड़क हादसे में 3 की मौत: तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा, एक गंभीर घायल

 

न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में रफ्तार का कहर सामने आया है। तेज रफ्तार बोलेरो ने 4 ग्रामीणों को कुचल दिया, जिससे तीन की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है।
दरअसल, अनूपपुर जिले के जैतहरी थानान्तर्गत ग्राम गोरेला में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सड़क पर जा रहे 4 ग्रामीणो को कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना के ग्राम गौरेला निवासी राम कुमार, बैसाखू, बल्देव सिंह और राजू देर रात टेडई तालाब के पास जा रहे थे। इसी दौरान लगभग राजेंद्रग्राम की ओर से आई एक बोलेरो ड्राइवर ने चारों को रौंद दिया और जैतहरी की ओर तेजी से भाग गया। इस दुर्घटना में वैशाखू सिंह और बलदेव सिंह की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर जैतहरी पुलिस ने घायल रामकुमार और राजू सिंह गौड़ को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार बाद दोनों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान रामकुमार पिता सुखसेन सिंह गौड़ की भी मौत हो गई। वहीं राजू सिंह का उपचार चल रहा है।

भारत सिंह पिता जयहिंद सिंह गौड़ की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए औ 184 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
टीकमगढ़ में तेज रफ्तार आइसर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है। उसे घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक दिल्ली से रायपुर जा रहा था। घटना बडागांव थाना क्षेत्र के अजनोर गांव के पास हुई है।

MP: पीईबी ने रद्द कर दी भर्ती परीक्षा, 2022 में अब तक कोई नई भर्ती नहीं !

 

भोपाल। अपने लापरवाह रवैये के लिए पहचाने जाने वाला मध्य प्रदेश का प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) एक बार फिर विवादों में है. ऐसा इसलिए की प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक के बाद एक भर्ती परीक्षाए टल रही है. हालिया मामला किसी तरह की कोई सूचना नहीं होने के बाद पीईबी ने एक बार फिर अक्टूबर में होने वाली दूसरी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करने से जुड़ा हुआ है.
12 अक्टूबर से होने वाली साल की दूसरी नई भर्ती परीक्षा टाल दी गई हैं. इसमें समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी प्रबंधक पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा और समूह दो उप समूह एक के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 शामिल है, जो रद्द कर दिया गया है.

अब ये आने वाले 4 और 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इसके पहले यह परीक्षा 6-7 अगस्त को प्रस्तावित की गई थी, लेकिन इसे टाल दिया गया. इस भर्ती के लिए लगभग 12 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया. इससे पहले हाल ही में समूह 3 के अंतर्गत सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन सहित अन्य पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 की तारीख बदलकर 24 सितंबर से बढ़ाकर 6 नवंबर कर दी गई. इसके लिए करीब 82 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया.

मतलब 2022 में अब तक कोई नई भर्ती नहीं हो पाई. परीक्षा रद्द करने से उम्मीदवार बुरी तरह से परेशान हैं. उनका कहना है कि पीईबी पूरी तरीके से फेल साबित हो रहा है. वहीं राज्य सरकार भर्ती निकालने के बाद भी परीक्षा नहीं करा पा रही हैं. ऐसे में एक बार फिर भी भी सवालों के घेरे में आ गया है.

ये होने वाली हैं परीक्षा

  • 15 से 16 अक्टूबर प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी)
  • 17 से 18 अक्टूबर प्रि नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट
  • 29 से 30 अक्टूबर को होने वाली एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट
  • 29 से 30 अक्टूबर को होने वाली प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट

फर्जी दस्तावेज पर फाइनेंस के खेल का भंडाफोड़ः महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का बीमा एजेंट निकला मास्टरमाइंड, तीन गिरफ्तार, 7 कार भी जब्त

 

सतना। सतना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज पर फाइनेंस के खेल का भंडाफोड़ किया है। इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का बीमा एजेंट निकला। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 7 कार जब्त किया गया है।

मध्यप्रदेश के चित्रकूट में फर्जी कागजातों के आधार पर वाहनों को फाइनेंस किये जाने का बड़ा खुलासा हुआ है। चित्रकूट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी कागजातों के सहारे गाड़ियां फाइनेंस कराने वाले बीमा कंपनी के एजेंट सहित तीन अरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से फाइनेंस की हुई सात गाड़ियों को बरामद जब्त किया है।

चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि उनके पास महिंद्रा फाइनेंस कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके बीमा एजेंट कंचन सिंह पटेल ने फर्जी कागजातों के सहारे तमाम गाड़ियों को फाइनेंस करवा दिया गया है। साथ ही कंपनी से नौकरी भी छोड़ दी है।

कंपनी को करीब 60 लाख रुपए का चूना लगाया

एसडीओपी ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा जब इस मामले की जांच की गई तब तमाम परते खुलती चली गई। मुख्य आरोपी कंचन सिंह पटेल ने अपने दो अन्य साथियों शैलेंद्र सिंह और धीरेंद्र सिंह के साथ मिलकर तमाम लोगों के फर्जी कागजातों के जरिए गाड़ियों को फाइनेंस करवा कर बीमा कंपनी को करीब 60 लाख रुपए का चूना लगाया था। जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों जिसमे मुख्य आरोपी कंचन सिंह पटेल और उसके दो अन्य सहयोगियों शैलेंद्र सिंह और धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिय़ों के पास से सात कार जब्त की गई है।

Panna News: दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 से अधिक लोग घायल, आदिवासी समाज ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। जिससे दर्जनों लोग घायल हुए हैं, इनमें से सर्वाधिक लोग आदिवासी समाज से हैं। समाज की महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।

दरअसल, पन्ना के देवेंन्द्र नगर क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में शुरू हुए मामूली विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया।इस विवाद में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमे सर्वाधिक लोग आदिवासी समाज से हैं। संघर्ष के दौरान पुलिस पर भी महिलाओं ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के बाद गुस्साए आदिवासी समाज के लोग धरने पर बैठ गए।

आदिवासी समाज का आरोप है कि वो लोग दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहे थे, तभी पटेल समाज के कुछ दबंगों पर बारिश के कारण पानी के छीटें गिर गए, जिससे वो विवाद करने लगे और मारपीट कर दी। जब कार्रवाई की मांग को लेकर हम लोगों ने थाने का घेराव की कोशिश की, तो पुलिस ने हम पर लाठी बरसाए। हम लोग हमेशा पीटे जाते हैं और एफआईआर भी पुलिस हम पर ही कर देती है। फिलहाल माहौल गरम बना हुआ है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। फिलहाल एसपी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर नजर रखे हुए हैं।

आदिवासी समाज का आरोप है कि वो लोग दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहे थे, तभी पटेल समाज के कुछ दबंगों पर बारिश के कारण पानी के छीटें गिर गए, जिससे वो विवाद करने लगे और मारपीट कर दी। जब कार्रवाई की मांग को लेकर हम लोगों ने थाने का घेराव की कोशिश की, तो पुलिस ने हम पर लाठी बरसाए। हम लोग हमेशा पीटे जाते हैं और एफआईआर भी पुलिस हम पर ही कर देती है। फिलहाल माहौल ग

एमपी में आजः सीएम शिवराज का ग्वालियर दौरा, मांडू में BJP का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, पेंशन के मुद्दे पर बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

 ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। सीएम शिवराज दोपहर 2.45 पर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। होटल आदित्याज में अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद सीएम कार्यक्रम स्थल का जायजा ले सकते हैं।

16 अक्टूबर को एयरपोर्ट विस्तार का शिलान्यास होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। 446 करोड़ की लागत से 2023 तक बनकर एयरपोर्ट तैयार होगा।

कुमार इंदर जबलपुर। आज से मांडू में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा। प्रशिक्षण के दौरान बैठकों का दौर तीन दिनों तक जारी रहेगा। पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के साथ मैदानी फीड्बैक लिया जाएगा। बनाई हुई योजना और रणनीति के अनुसार उच्च संगठन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देगा। पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे के पहले बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर में आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। 11 अक्टूबर को PM मोदी तो 16 अक्टूबर को अमित शाह का एमपी दौरा है। शिविर में बड़े नेताओं के सामने चुनावी प्लान रखा जाएगा।
पेंशन के मुद्दे पर बिजली कर्मचारियों का हल्ला बोल

बिजली कर्मचारी आज पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियर संगठन के बैनर तले प्रदर्शन होगा। पेंशन की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन होगा। बिजली कंपनियों ने 55 हजार पेंशनरों की पेंशन रोक दी है। पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने बजट नहीं होने का हवाला दिया है। ट्रांसमिशन कंपनी को 365 करोड रुपए मिलना था जिसमें से 35 करोड़ मिले है। सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने पर कंपनी ने पेंशनर्स को पेंशन देने से हाथ खड़े कर दिए है। बिजली कंपनी ने सरकार से सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने का भी हवाला दिया है।

आत्मविश्वास : इन स्थितियों से बचने के लिए करना चाहिए ग्रह शांति, आत्मसंयम और अनुशासन के साथ करें ये काम …

 


 यह सच है कि मनुष्य को एक दूसरे के सहयोग की अपेक्षा होती है, लेकिन मनुष्य का सबसे बड़ा संबल उसका आत्मविश्वास ही होता है. बच्चे को माता-पिता गुरू का संरक्षण और सहयोग प्राप्त होता है. चलना और गिरना तो बच्चे के विकास का अभिन्न अंग है, और गिरकर वापस उठकर फिर चलना आत्मविश्वास की पहली कड़ी मानी जा सकती है. माता-पिता, गुरू के सहयोग से आत्मविश्वास जागृत की जा सकती है, लेकिन स्वयं अपना कार्य पूर्ण आत्मविश्वास से करना, अपनों और समाज के हित में कार्य करना इसके लिए आत्मविश्वास का गुण होना चाहिए.

किसी जातक में इसकी क्षमता है अथवा कम क्षमता को विकसित कैसें करें कि आत्मविश्वास और आत्मनिर्णय का विस्तार हो सके इसके लिए किसी भी जातक की कुंडली में लग्न, दूसरे, तीसरे और एकादश स्थान के ग्रहों तथा इन स्थानों पर मौजूद ग्रहों का आकलन करने से ज्ञात होता है. अगर किसी जातक की कुंडली में लग्न या तीसरा स्थान स्वयं विपरीत हो जाए अथवा इस स्थान पर क्रूर ग्रह हो तो ऐसे जातक के जीवन में आत्मविश्वास और आत्मसंयम की कमी के कारण जीवन में सफलता दूर रहती है.

इसी प्रकार एकादश स्थान का स्वामी क्रूर ग्रहों से पापक्रांत हो अथवा छठवे, आठवे या बारहवे स्थान में हो जाए, तो ऐसे लोग अनियमित दिनचर्या के कारण अपनी योग्यता का पूर्ण उपयोग नहीं कर पाते अर्थात् स्वयं अपने जीवन में प्रकाश का समय और आवष्यकतानुसार उपयोग नहीं कर पाते, जिसके कारण परेशान रहते हैं.

इन सभी स्थितियों से बचने के लिए जीवन में आत्मसंयम और अनुशासन के साथ ग्रह शांति करनी चाहिए. बाल्य अवस्था में मंगल के मंत्र जाप और बड़ों का आदर और युवा अवस्था में शनि के मंत्रों का जाप, दान और अनुशासन रखना चाहिए. इसके साथ ही मंत्र जाप करना, बड़ों का आशीर्वाद लेना और जीव सेवा करना चाहिए.

भोपाल में रिटायर्ड ASI का मर्डर: किराएदार जीजा-साले ने चाकू से हमलाकर वारदात को दिया अंजाम, इलाके में फैली सनसनी

 

शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. निशातपुरा इलाके में रिटायर्ड ASI सरदार सिंह चौहान की हत्या कर दी गई है. किराएदार ने चाकू से गोदकर मर्डर कर दिया है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मामला निशातपुरा थाना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक बीती रात किरायदार जीजा-साले का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान विवाद सुलझाने रिटायर्ड ASI सरदार सिंह चौहान पहुंचे थे. तभी जीजा-साले ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो लहूलुहान हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

निशातपुरा पुलिस के अनुसार बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे सरदार सिंह के मकान में रहने वाले किराएदार का अपने साले रामबाबू अहिरवार से विवाद हो रहा था. दोनों के झगड़े की आवाज सुनकर अपने घर में सो रहे रिटायर्ड ASI सरदार सिंह उठे और किरायेदार जीजा साले का विवाद सुलझाने उनके घर पहुँच गए. लेकिन विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे सरदार सिंह पर रामबाबू पर ही चाकू से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

Viral Video: महिलाओं ने बीच सड़क पर रोड छाप मजनू को चप्पलों से पीटा, हाईवोल्टेज ड्रामा देखने लगी भीड़, इधर 10 लोगों ने एक युवक को लात-घूसों से पीटा

 

दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडोरी का दो वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में महिलाएं बीच सड़क पर रोड छाप मजनू की चप्पलों से पिटाई करती हुई दिख रही है। इस हाईवोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं दूसरे वीडियो में एक युवक पर 10 लोग लात-घूसों की बरसात करते हुए दिख रहे हैं।

डिंडोरी में दशहरा पर्व के दौरान देर रात दो अलग-अलग घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इनमें पहला वीडियो दो महिलाएं बीच सड़क पर एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई कर रही है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति शराब पिए हुए था। वह महिलाओं को छेड़ रहा था। इससे नाराज दोनों महिलाएं शराबी की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।

इस हाईवोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस ने शराबी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं दूसरा वीडियो डिंडोरी के बड़े पुल का बताया जा रहा है। वीडियो में करीब 10 लोग एक युवक को लात-घूसों से पीट रहे हैं। हालांकि एक-दो लोग उस युवक को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद वो लोग अपना रौब दिखाते हुए उसकी पिटाई कर रहे हैं। वारदात के पीछे का कारण और वीडियो में दिख रहे लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है।

MP में भ्रष्टाचारियों पर ईओडब्ल्यू की बंपर कार्रवाई: इस साल अब तक 93 एफआईआर दर्ज, साल दर साल बढ़ रहा करप्शन


ईओडब्ल्यू इन दिनों समूचे प्रदेश के उन मामलों को लेकर अभियान चला रहा है. जिनमें या तो जांच चल रही है या खात्मा लगाया जाना है. ऐसे मामलों में जांच करने के बाद या तो एफआईआर दर्ज की जा रही है या फिर उन्हें एफआईआर योग्य नहीं माना जा रहा है. सिर्फ सितंबर में ईओडब्ल्यू ने तकरीबन 55 से ज्यादा ऐसे मामलों निपटारा किया है. जिनकी शिकायत लंबे अरसे से पेंडिंग पड़ी थी. ऐसे मामलों में से ईओडब्ल्यू ने 1 दर्जन से अधिक मामलों में एफ आई आर दर्ज की है.

भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर विभाग का फोकस

इस अभियान से ईओडब्लू के कामकाज में ना सिर्फ तेजी आई, बल्कि विभाग में चल रही भ्रष्टाचार के मामलों में पेंडेंसी में कमी आई. विभाग के इस अभियान को लेकर ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा ने साफ किया है कि विभाग अब भ्रष्टाचार के मामले को निपटाने सख्त रुख अपना रहा है. भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर विभाग का फोकस है. यही कारण है कि तमाम मामलों को लेकर जांच में तेजी है और हर मामलों का बिंदुवार तथ्यात्मक रूप से परीक्षण करने के बाद एफआईआर दर्ज की जा रही है.

क्या कहते हैं आंकड़े ?

बीते सालों में इस साल सबसे ज्यादा ईओडब्लू ने मामले दर्ज किये हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह विभाग के बड़े अभियान को बताया जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि सितंबर तक 93 एफआईआर दर्ज हुई, जबकि पिछले साल यानी वर्ष 2021 में कुल 90 एफआईआर दर्ज हुई थी. इससे पहले साल 2020 में 50 एफआईआर दर्ज की गई. साल 2019 में 44 एफआईआर दर्ज हुई थी. वही साल 2018 में महज 33 मामले दर्ज किए गए थे.