MP By-Election 2023: निकाय और पंचायत उप चुनाव की घोषणा, 13 जून को मतदान, इस दिन आएंगे परिणाम

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने नगरीय निकाय (Civic bodies) और पंचायतों के उप निर्वाचन (by-election) का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है। मतदान 13 जून को होगा। संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 23 मई को शुरू होगा। इसकी अंतिम तारीख 30 मई है। वहीं नाम वापस लेने कि बात करें तो 2 जून अंतिम तारीख है। नगरीय निकायों में 13 जून को सूबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं पंचायतों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। नगरीय निकायों में मतगणना 16 जून को सुबह 9 बजे से होगी। पंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को की जाएगी। 11 पार्षदों का होगा निर्वाचन नगरीय निकायों में 11 पार्षदों का निर्वाचन होगा। वहीं 2 जिला पंचायत सदस्य, 5 जनपद पंचायत सदस्य, 68 सरपंच और 12 हजार 571 पंच पद के लिये निर्वाचन होगा। BHOPAL NEWS: ‘अपोलो सेज हॉस्पिटल्स’ में सेंट्रल इंडिया के आधुनिकतम स्ट्रोक आईसीयू यूनिट का चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन Read More : MP मि

No comments: