Flying Bike News: अब आसमान में उड़ेगी बाइक, सामने आई तस्वीर, जानिए कीमत और खासियत..

 Flying Bike News: आपने अब तक अपनी उड़ने वाली बाइक (flying bike) का नाम तो सुना ही होगा या फिर फिल्मों में देखा भी होगा, लेकिन अब उड़ने वाली बाइक असल दुनिया में भी आ गई है. इस उड़ने वाली बाइक का सपना जापानी कंपनी Airwins (Japanese company Airwins) ने साकार किया है.

इस बाइक का अनावरण अमेरिका के डेट्रॉइट शहर (USA Detroit) में आयोजित ऑटो शो में किया गया है. बाइक को एक्स टूरिज्म नाम दिया गया है. इसे आप होवरबाइक भी कह सकते हैं.
यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 40 मिनट तक उड़ सकती है. इसका लुक भी काफी आकर्षक है, काफी हद तक यह बाइक ( flying bike) स्पोर्ट्स बाइक (look of sports bike) का लुक देती है. कंपनी ने इसे ड्राइवर की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया है.
मौजूदा मॉडल पेट्रोल (flying bike) पर आधारित है. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर और भी कई प्लान बनाए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस बाइक के छोटे मॉडल और इलेक्ट्रिक मॉडल (electric models of flying bike) पर भी विचार कर रही है.
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 2-3 साल का समय लग सकता है. कंपनी 2025 तक अपने नए मॉडल से पर्दा हटा सकती है. नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से कम हो सकती है.
फिलहाल यह बाइक जापान ( flying bike in Japan) में बेची जा रही है. कीमत की बात करें तो भारतीय मुद्रा के हिसाब से बाइक की कीमत 6 करोड़ रुपये तक हो सकती है.


भूत-प्रेत का सायाः पत्नी का हुआ निधन, काम वाली ने बुजुर्ग को डराया, बोली- घर में घूम रही आत्मा, जान को खतरा बताकर लगाई लाखों की चपत, जानिए कहां का है मामला…

 CRIME NEWS: ठगी करने का एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक काम वाली ने एक बुजुर्ग को लाखों का चूना लगाया है. काम वाली ने बुजुर्ग से ये कहकर वारदात को अंजाम दिया कि, घर में आत्मा घूम रही है और तुम्हारी जान को खतरा है. इतना ही नहीं महिला ने कहा कि, आप दूसरे घर में दो दिन तक रहना, मैं इस घर में शांति कायम कर दूंगी. जिसके बाद बुजुर्ग के जाते ही महिला ने घर में रखे जेवर, नगदी और सामान पर हाथ सफाया कर लाखों का चूना लगा दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के डोंबिवली के मानपाड़ा इलाके में रहने वाले बुजुर्ग की पत्नी का निधन हो चुका है और बेटा विदेश में है. बुजुर्ग खोनी पलावा में अपने घर में अकेले रहते हैं. बुजुर्ग ने तृषा नाम की महिला को घर में खाना बनाने के काम पर रख लिया था. महिला बुजुर्ग के घर में पहुंची तो उसने बुजुर्ग से कहा कि आपके घर में किसी ने कुछ किया है. घर में आत्मा घूम रही है, तुम्हारी जान को खतरा है.

इसके बाद महिला ने बुजुर्ग से सोने-चांदी के जेवरात मांगे. महिला ने कहा कि मैं मंत्र-तंत्र की सहायता से तुम्हारा संकट दूर कर दूंगी. महिला ने कहा कि आप दूसरे घर में दो दिन तक रहना, मैं इस घर में शांति कायम कर दूंगी. महिला की बातों में आकर बुजुर्ग अपने दूसरे घर में रहने चले गए. इस दौरान तृषा ने पूरे घर का सामान खाली कर दिया. इसके बाद जब बुजुर्ग घर लौटे तो उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ. इसके बाद वह मानपाड़ा थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी महिला त्रिशा को गिरफ्तार कर उसके पास से सारा सामान जब्त कर लिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से जेवरात, फ्रिज, नकदी सहित कुल 15 लाख 87 हजार 700 रुपये का सामान बरामद किया है. आरोपी महिला त्रिशा केलुस्कर के साथ मरियम नाम की महिला भी शामिल थी, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

मंत्री का रिश्तेदार बताकर लाखों की ठगी, जानिए शातिर महिला कैसे लोगों को बनाता था शिकार…

 एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए. इतना ही नहीं लोगों को शिकार बनाने के लिए महिला ने कई शादियां भी की. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.

यह मामला तमिलनाडु के करूर जिले का है. महिला की पहचान 28 साल की सौम्या उर्फ सबरी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला ने दस से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. उसने कई पुरुषों से शादी कर उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था. महिला यह दावा भी करती थी कि संबंधित विभाग के मंत्री उसके रिश्तेदार हैं. इसी झूठ के सहारे वह लोगों को शिकार बनाती थी.

करूर और त्रिची जिले में फैलाया जाल
शातिर महिला ने करूर और त्रिची जिले में ठगी का जाल बिछा रखा था. अपने झांसे में लोगों को लेने के लिए वह तरह-तरह की तरकीबों का इस्तेमाल करती थी. फिर चाहे मंत्री को रिश्तेदार बताना हो या शादी ही क्यों न करनी पड़े. ठगी का शिकार हुए लोग कई दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे. आखिरकार पीड़ितों को जानकारी मिली कि महिला अपने घर में है. आनन-फानन पीड़ित सीधे उसके घर पहुंचे और महिला को वहां पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

आरोपी महिला से पूछताछ कर रही पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पशुपतिपालयम थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि बिजली बोर्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने और लाखों रुपये लूटने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि आरोपी महिला ने कितने लोगों से कितनी ठगी की है. करूर अपराध शाखा के पुलिस उपाधीक्षक सुकुमार, सिटी पुलिस उपाधीक्षक देवराज और निरीक्षक सेंथिल कुमार आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं.

CG BREAKING NEWS : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने IPS मुकेश गुप्ता का निलंबन किया निरस्त

 रायपुर. निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता का निलंबन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निरस्त कर दिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे कि 1988 बैच के आईपीएस मुकेश गुप्ता 30 सितंबर को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो सकते हैं. ये आशंका थी कि मुकेश गुप्ता का रिटायरमेंट उनके निलंबित रहते ही होगा, लेकिन अब ये आशंका समाप्त हो गई है.

आईपीएस गुप्ता ने अगस्त में केंद्रीय गृह मंत्रालय को अभ्यावेदन भेजा था. उस अभ्यावेदन में अभिलेखों जिसमें न्यायालय के आदेश राज्य सरकार के फाइलों की नोटशीट थी, उन्होंने लिखा था कि मेरे खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकियों पर सर्वोच्च न्यायालय और कैट ने रोक लगा दी है. मेरे विरुद्ध शुरु की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही पर भी रोक लगा दी गई है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 16 सितंबर को आदेश जारी कर आईपीएस मुकेश गुप्ता के निलंबन को निरस्त कर दिया है. बीते 9 फरवरी 2019 से मुकेश गुप्ता को निलंबित किए गए थे. वे डीजीपी पद पर पदोन्नत हो चुके थे. राज्य सरकार ने उन्हें डीजीपी से वापस रिवर्ट कर दिया था. मुकेश गुप्ता को कैट से राहत मिल गई, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील की, इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित है, जो कभी भी सार्वजनिक हो सकता है.

देखें आदेश की काॅपी –


Baba Ramdev Announcements News: बाबा रामदेव का बड़ा दावा, 1 लाख करोड़ टर्नओवर करना Patanjali का टारगेट, जानिए और क्या कहा ?

 Baba Ramdev Announcements News: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह अगले पांच साल में पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे. रामदेव ने कहा कि पतंजलि का लक्ष्य एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार करना है.

रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में वह चार क्षेत्रों में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved), पतंजलि मेडिसिन (Patanjali Medicine), पतंजलि वेलनेस (Patanjali Wellness ) और पतंजलि लाइफ स्टाइल (Patanjali Lifestyle) ये चारों कंपनियां सुनिश्चित हैं.

रामदेव ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल मुख्यधारा का मीडिया हाउस खोलने का उनका कोई इरादा नहीं है, लेकिन देश की सांस्कृतिक-धार्मिक मीडिया लीड पतंजलि ( cultural-religious media lead is Patanjali) हैं.

रामदेव ने कहा कि हम करीब एक लाख स्कूलों को भारतीय शिक्षा बोर्ड (Indian Board of Education) से जोड़ने जा रहे हैं. इससे शिक्षा के क्षेत्र में लाखों नौकरियां पैदा होंगी.

चिकित्सा के क्षेत्र में पतंजलि वेलनेस, पहले पतंजलि वेलनेस का एक हजार आईपीडी-ओपीडी फिर पांच-दस हजार और लक्ष्य एक लाख पतंजलि वेलनेस सेंटर देश और दुनिया में स्थापित करने का है.


स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित, 16 और 17 सितंबर को नहीं आएंगी बसें

 पीएम मोदी के श्योपुर दौरे के वक्त जिले की कई बसें अधिगृहित कर ली गई हैं...। अभिभावकों को मिल रहे हैं छुट्टी के मैसेज...।

ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानि 17 सितंबर को कूनो-पालपुर में आने वाले अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संभागभर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्वालियर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी छह हजार लोगों को कूनो-पालपुर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में प्रशासन को करीब 250 बसों की आवश्यकता पड़ेगी। इसे लेकर प्रशासन ने जिले के अधिकांश निजी विद्यालयों की बसों को अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए हैं।

gwalior.png
यह भी पढ़ेंः

school holiday: स्कूलों में छुट्टी घोषित, अक्टूबर माह में 14 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

निजी स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को मैसेज जारी कर 16 व 17 सितंबर का अवकाश घोषित कर दिया है। बताया गया है कि लगभग 120 से ज्यादा बसें स्कूलों की अधिग्रहण होंगी बाकी रूट पर चलने वाली बसें होंगी। इन बसों के अधिग्रहण से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को होगी। ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में सबसे ज्यादा परेशाना होना पड़ेगा। हालांकि इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में बोलने से बच रहे हैं, जबकि जिन स्कूलों की बसें अधिग्रहित की जा रही हैं उनकी तरफ से अभिभावकों को छुट्टी का संदेश भेजा गया है। इसमें 16 व 17 सितंबर को बसें शासकीय ड्यूटी पर रहेंगी।

पांच जिलों से सवा लाख लोगों को लाने का लक्ष्य

पीएम की सभा में अधिक भीड़ दिखे, इसके लिए श्योपुर समेत पांच जिलों से बसों को अधिग्रहित किया गया है। सभा में सवा लाख लोगों को लाने ले जाने का लक्ष्य मिला। लक्ष्य मिलने के बाद जिला प्रशासन इन लोगों को लाने ले जाने के लिए श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, गुना और ग्वालियर जिले के विभिन्न रूटों पर चल रहीं 1800 बसों को परिवहन विभाग के माध्यम से अधिगृहित कराया गया है। 15 सितम्बर की रात बसें एक जगह एकत्रित कर ली जाएंगी।

श्योपुर से 808 और अन्य जिलों से 992 बस अधिग्रहित

लोगों को पीएम की सभा में लाने ले जाने के लिए प्रशासन द्वारा जो बसें अधिगृहित की गई है, उसमें 808 बसें श्योपुर और 992 शिवपुरी, गुना, मुरैना और ग्वालियर की शामिल हैं।

मुझे कोई जानकारी नहीं

मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है कोई आदेश डाक में आया होगा, अभी मेरे संज्ञान मेें स्कूलों की अवकाश का कोई मामला नहीं हैं।

-अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी

बसों की ड्यूटी की जानकारी नहीं

कूनो-पालपुर के लिए बसों की ड्यूटी लगाई गई है। यह मेरी जानकारी में नहीं है।

-डॉ. इच्छित गढपाले, एडीएम


कई रूट पर नहीं मिलेगीं बसें

बसों के अधिग्रहण के साथ ही 16 सितंबर से जहां श्योपुर-शिवपुरी हाईवे सूना हो जाएगा। वहीं अन्य मार्गों पर भी बसें नजर नहीं आएंगी। क्योंकि बसों को सभा के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है। ऐसे में गंतव्य तक जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही कई रूट पर बसों का संचालन बंद हो जाएगा।

VIDEO: CM शिवराज ने कहा- कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर के साथ ऐतिहासिक अन्याय किया, सुनते ही मंच से उठकर कार्यक्रम छोड़ चली गईं कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार

 ग्वालियर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज ग्वालियर में आज कई सौगात दी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के अलावा कांग्रेस की महापौर शोभा सिकरवार भी पहुंची हुई थी. जब सीएम शिवराज का संबोधन शुरू हुआ और कांग्रेस के साथ कमलनाथ पर निशाना साधना शुरू किया, तो महापौर मंच से चुपचाप उठकर कार्यक्रम छोड़कर चली गईं. उन्हें कोई रोका भी नहीं.

दरअसल एलिवेटेड फ्लाईओवर रोड़ के शिलान्यास में ग्वालियर से कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार पहुंची थी. एक एक कर सभी संबोधन हुआ. सीएम शिवराज के अपने संबोधन के दौरान कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया. अब हमारी सरकार किसानों को डिफाल्टर नहीं होने देगी.

सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर के साथ ऐतिहासिक अन्याय किया. इतना सुनते ही महापौर शोभा सिकरवार मंच से उठकर रवाना हो गई. सीएम के नजदीक से मंच से उतरकर कार्यक्रम छोड़कर चली गईं. महापौर के जाने पर मंच पर बैठे लोगों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब इसका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  


Controversial statement of VD Sharma VIDEO: BJP नेता वीडी शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्रियों को कहा ‘भिखारी’, बोले- पहले भारत के प्रधानमंत्री भीख का कटोरा लेकर विदेश जाते थे और खाली कटोरा लेकर वापस आते थे

 बैतूल। मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों को लेकर विवादस्पद बयान (Controversial statement of VD Sharma) दिया है। BJP नेता वीडी शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्रियों को भिखारी कहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पहले भारत के प्रधानमंत्री भीख का कटोरा (begging bowl) लेकर विदेश जाते थे और खाली कटोरा लेकर वापस आते थे। वहीं बीजेपी की मोदी सरकार में देश हर दिन नये आयाम छू रहा है।

दरअसल मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा गुरुवार को घर घर सम्पर्क अभियान के तहत कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल जिले के सारनी पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों को भिखारी कह डाला। वीडी शर्मा ने कहा कि पहले भारत के प्रधानमंत्री भीख का कटोरा लेकर विदेश जाते थे और खाली कटोरा लेकर वापस आते थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये साफ नहीं किया कि इस लिस्ट में क्या बीजेपी से पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी भी हैं।

राहुल गांधी पर भी दिया अजीब बयान

इतना ही नहीं सारनी के बाद आठनेर नगर परिषद चुनाव के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर भी अजीब बयान दे डाला। शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ये तक नहीं पता कि ‘भारत’ कहां पर है। वीडी शर्मा ने कहा कि अगर कोई किसान उनसे पूछे कि ये पेड़ किसका है तो उनका जवाब रहेगा चने का। अगर उनसे ये पूछा जाए कि क्या आप चने के पड़े पर चढ़ जाएंगे तो उनका जवाब रहेगा- हांं मैं तो चढ़ जाऊंगा। उन्हें भारत के बारे में कुछ नहीं पता है। पहले भारत और यहां के मूल का जानें।

आपके काम की खबरः MP के सरकारी अस्पतालों में OPD के समय में बदलाव, प्रदेश में शाम के समय भी खुली रहेंगी ओपीडी

 भोपाल। मध्यप्रेदश स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों के OPD के समय में बदलाव किया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में शाम के समय भी ओपीडी खुलेंगी। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी दो शिफ्ट में खुलेंगी। पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक OPD खुलेंगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक ओपीडी खोलने का आदेश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। इससे पहले सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ओपीडी लगती थी।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश मे शाम के समय भी ओपीडी खुलेंगी। ओपीडी के समय में बदलाव किया जा रहा है। पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक OPD खुलेंगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक ओपीडी खुलेंगी। वहीं रात 9.30 बजे तक डॉक्टरों को राउंड पूरा करना होगा।

Breaking: एमपी कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री अरुणोदय चौबे ने छोड़ी पार्टी, सभी पदों से दिया इस्तीफा

 भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही इधर कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी जारी है। हाल ही में केरल के पूर्व सीएम समेत विधायकों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिए है। अब इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

मध्यप्रदेश के सागर जिले के बड़े कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अरुणोदय चौबे ने भी पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है।

Read More: ऐसी है राजधानी की एंबुलेंस सुविधाः रेलवे प्लेटफार्म पर डिलीवरी, कुलियों ने कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों खुरई मे हुई घटना से वो और कार्यकर्ता दुखी है। लंबे समय से उनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, जिस पर आज विराम लग गया है।


झोपड़ी में मुफलिसी की इंतिहा: न पेंशन, न राशन, न आधार कार्ड और न आशियाना, कई सरकारें आई और गई, मदद की आस में धुंधली पड़ीं आंखें, आखिर कौन लेगा इस बेबस का सुध ?

  बीजापुर। हाथ-पांव की हड्डियां कमजोर पड़ चुकी हैं, त्वचा सिकड़ चुकी है, आंखें धुंधली और चेहरे को बेतहाशा झुर्रियों ने ढक लिया है. यहां तक की तन को ढके कपड़े भी फट चुके हैं. मुफलिसी में जो दिन देख रही हूं, उस पर तरस क्या आना, यहां सुनने वाला, देखने वाला कोई नहीं है, तो बस उपर वाले का सहारा है. आंखों की कमजोर पड़ चुकी रोशनी से वो देख नहीं पा रही थी, किसी तरह थर्रथर्राते हाथों से इशारा करते अपनी पीड़ा जाहिर करने की कोशिश कर रही थी, जिस हाल में है उस पर अफसोस ना जताते, ऊपर की तरफ उंगलियों से इशारा करते, भगवान पर आखिरी उम्मीद का भरोसा जता रही थी.

ये किसी रील लाइफ की नहीं, बल्कि रियल लाइफ की आपबीती है. उम्रदराज नागक्का पिरला की बदनसीबी की कहानी है, जो जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर सरकार और उसके दावों की हकीकत को शायद आइना दिखा रही है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर को पड़ोसी राज्य तेलंगाना से जोड़ती भोपालपट्नम-तालड़ागुड़ा नेशनल हाइवे से गुजरते वक्त ताड़लागुड़ा गांव से पहले सड़क किनारे एक टूटी-फूटी कुटिया है, जिस पर खपरे और एस्बेस्टस की टूटी-फूटी शीट तो है, लेकिन कुटिया की चार दीवारी नहीं, कुछ प्लास्टिक की पन्नी और ग्रीन मैट को बल्लियों के सहारे तानकर नागक्का का यह आशियाना है, जिसमें वह अपने एक पुत्र के साथ जिंदगी गुजार रही है. संतान भी कुली-भुती कर गुजारा करता है, लेकिन उसके घर से बाहर रहने पर चलने-फिरने, देखने-सुनने में लाचार नागक्का पूरी तरह बेसहारा हो जाती है.

हड्डियों में पहले जैसा जोर नहीं कि अपने बूते वह दो वक्त का खाना पका ले. मजबूरी ऐसी कि इस वृद्धा को अपना पेट भरने आस-पड़ोस के घरों में जाकर खाना मांगना पड़ता है. रहम दिल पड़ोसी कुछ खाना दे दे, तब जाकर पेट भरता है. ताड़लागुड़ा नेशनल हाइवे किनारे टूटी-फूटी कुटिया में जिसके भीतर दो चारपाई को छोड़ कोई खास सामान नहीं है.

कपड़े-लत्ते से लेकर बर्तन जहां-तहां बिखरे पड़े मिलेंगे. चूहे-बिल्ली, कुत्तों से लेकर जहरीले जीव तक घर के भीतर विचरण करते दिख जाएंगे. ऊंचा सुनती हैं, लेकिन हिंदी समझ नहीं पाती, इसलिए कोई कुछ पूछे तो पड़ोस के लोग सामने आकर उसकी पीड़ा व्यक्त करते हैं.

पड़ोसियों की मानें तो नागक्का के पास राशन कार्ड तक नहीं है. आधार कार्ड है या नहीं, वो यह भी नहीं जानती. जीवन इस कदर बदहाल कि दो वक्त का खाना भी उसे नसीब नहीं है. सरकार की तरफ से मिलने वाला वृद्धा पेंशन का भी ठीकाना नहीं, थोड़ी-बहुत जो मदद मिलती है, वो भी पड़ोसियों से. इसकी सुध लेने वाला और कोई नहीं, कोई रिश्तेदार है, यह भी नहीं जानते. बस किसी तरह जिंदगी का पहिया जैसे-तैसे घूम रहा है.

पड़ोसियों की मानें तो पंचायत चाहे तो इसकी मदद कर सकता है. बावजूद सुध लेने आज पर्यंत कोई नहीं आया. वह जैसी है उसे उसकी हाल पर सभी ने छोड़ रखा है. कुछ साल पहले पति गुजर गए. महिला की हालत को देखकर लगता है शायद संतान भी उसकी जतन ना कर रहा हो. अब तो उम्र के साथ बुढ़ापे से जुड़ी बीमारियों ने भी उसे जकड़ लिया है.

इधर , तमाम कठिनाईयों के बाद भी नागक्का की धुंधली आंखों में कोई खास सपना नजर नहीं आता. उसे जरा भी मलाल नहीं कि कोई उसकी सुध लेने पहुंच रहा या नहीं, बस भरोसा है तो उपर वाले पर, जिसकी तरफ अपनी उंगलियों से इशारा करते मानो वह अपने अंत का दिन गिन रही हो.

दिल्ली की शराब नीति पर सीबीआई के बाद ईडी का एक्शन, देश में 40 ठिकानों पर चल रही छापेमारी…

 नई दिल्ली। दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन जारी है. राजधानी दिल्ली और तेलंगाना समेत देशभर में 40 जगहों पर ईडी की अभी छापामार कार्रवाई चल रही है.

बता दें कि दिल्ली की केजरूवाल सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई थी, जिस पर भाजपा के सवाल उठाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने आनन-फानन ने नीति को लागू होने से पहले ही वापस लेते हुए पुराने नीति को बहाल रखा था. इस बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों को लेकर सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश कर दी. उन्होंने यह सिफारिश मुख्य सचिव की ओर से सौंपी गई उस रिपोर्ट के आधार पर की थी, जिसमें इन सभी खामियों के बारे में बताया गया था.

उपराज्यपाल से हरी झंडी मिलते ही सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के अलावा अन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. सीबीआई छापेमारी को लेकर सिसायस में आई गर्मी अभी शांत नहीं हुई है कि ईडी की छापेमारी शुरू हो गई है.

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 4 और अभिनेत्रियों को दिए थे महंगे तोहफे, इस एक्ट्रेस को ट्रांसफर किए थे 5.20 लाख रुपए …

 करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपS के रंगदारी मामले की जांच में पाया गया है कि चार मॉडल/अभिनेत्री उससे तिहाड़ जेल में मिली थीं और उन्हें पैसे और महंगे उपहार दिए गए थे. सूत्रों के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ फेम निकिता तंबोली, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल जेल परिसर में चंद्रशेखर से मिली थीं और चंद्रशेखर ने उन्हें खुद को दक्षिणी फिल्म उद्योग का निर्माता बताया था.

मामले में एक सूत्र ने कहा कि इन अभिनेत्रियों की चंद्रशेखर से मुलाकात में मदद उसकी सहयोगी पिंकी ईरानी ने की थी. पिंकी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. इन चारों अभिनेत्रियों को गुच्ची, वसार्चे और लुई वुइटन जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के महंगे उपहार दिए गए थे. वहीं, चंद्रशेखर ने अरुषा पाटिल के खाते में 5.20 लाख रुपए भी ट्रांसफर किए थे. उन्होंने स्वीकार किया है कि वह उनसे मिलती थीं, लेकिन जेल में नहीं.

वहीं, जब पिंकी ईरानी ने खन्ना को चंद्रशेखर से मिलवाया, तो अभिनेत्री को कथित तौर पर 2 लाख रुपए और नीले रंग की वसार्चे घड़ी दी गई. चंद्रशेखर ने कथित तौर पर सिंह के खाते में 2 लाख रुपए जमा किए और उन्हें एक एलवी बैग उपहार में दिया था. बाद में उन्हें 1.5 लाख रुपए और दिए गए.

पिंकी ईरानी को निकिता तंबोली से परिचय कराने के लिए चंद्रशेखर से 10 लाख रुपए मिले और बाद में उन्होंने निकिता को 1.5 लाख रुपए दिए थे. चंद्रशेखर ने उन्हें पहली मुलाकात में एक गुच्ची बैग और 2 लाख रुपए दिए थे.