मिशन 2023 की तैयारी में कांग्रेसः आज सिंधी समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन, कल आएंगे कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस लगातार अलग अलग वर्गों को साधने की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश स्तरीय सिंधी समाज सम्मेलन आयोजित कर रही है। सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में सम्मेलन आयोजित होगा। सिंधी समाज को जोड़ने और वोट लेने के लिए कांग्रेस का यह दांव है। सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल होंगे। लगातार अलग समाज और प्रकोष्ठों के जरिए जनता में पैठ कांग्रेस बना रही है।

कल सोमवार को 2023 के लिए कांग्रेस का संगठनात्मक खाका तैयार होगा। कल और परसो एमपी (MP) कांग्रेस के नए प्रभारी भोपाल दौरे पर रहेंगे। नए प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल कल भोपाल आएंगे। एमपी कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है। एमपी निकाय और 2023 के चुनाव को लेकर जय प्रकाश पर दोहरी जिम्मेदारी है।
जय प्रकाश अग्रवाल पहले दिल्ली में सांसद रह चुके हैं। मुकुल वासनिक की जगह उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गई है। वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा होगी। अग्रवाल के दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।

Queen Elizabeth का MP कनेक्शन: जब ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को भाया था सफेद बाघ

 भोपाल। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन की खबर से पूरा विश्व में शोक की लहर है. कई देशों ने महारानी के सम्मान में अपने देशों में राजकीय शोक का ऐलान किया है. भारत में भी रविवार को 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. समूचा विश्व एलिजाबेथ की यादों में डूबा हुआ है. भारत में भी एलिजाबेथ से जुड़े किस्से ओर उनकी भारत यात्रा के चर्चे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश से ब्रिटेन की महारानी का कनेक्शन निकल कर सामने आया है. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी के बीच बेहद करीबी रिश्ते रहे. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को एमपी का सफेद बाघ भी भाया था.

एलिजाबेथ औ प्रवीण कुमारी के रिश्ते

एलिजाबेथ और प्रवीण कुमारी का वक्त बेवक्त संवाद भी रहा और दोनों रॉयल फैमिली के बीच वर्षों तक संवाद रहा है. रीवा राजघराने की खास दरबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले इतिहासकार असद खान ने महारानी एलिजाबेथ और प्रवीण कुमारी के संबंधों का जिक्र अपनी किताब में किया हुआ है. खान बताते हैं कि सन 1962 में महारानी एलिजाबेथ की भारत यात्रा के समय रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी ने उन्हें सफेद बाघिन तोहफे के रूप में भेजने का ऑफर दिया था. हालांकि प्रवीण कुमारी का यह ऑफर सिर्फ ऑफर बनकर ही रह गया, क्योंकि उस समय बाघिन को ब्रिटेन भेजना इतना आसान नहीं था.

प्रवीण कुमारी और क्वीन एलिजाबेथ

जब प्रवीण कुमारी गई इंग्लैंड

रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ से मिलने इंग्लैंड गई थी. रीवा की महारानी के सफेद बाघिन का भी जिक्र किया था. प्रवीण कुमार ने सफेद बाघिन को भेंट करने का फैसला लिया था, लेकिन कुछ अड़चनों के चलते यह फैसले तो अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका.

इनके पूर्वज थे दरबारी

इतिहासकार असद खान की मानें तो उनके पूर्वज रीवा राजघराने के खास दरबारी थे. इसलिए उनकी रूचि इतिहास के बारे में शुरू से रही 57 वर्षीय असद खान हाल के दिनों में जल संसाधन विभाग के टेक्निकल विभाग में पदस्थ हैं.

असद खान

बाघिन ने एलिजाबेथ को मोहा

साल 1961 में जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भारत के दौरे पर आई थी, तब दिल्ली का चिड़ियाघर देखने गई थी, उस समय रीवा से लाई गई सफेद बाघिन चिड़ियाघर का सबसे बड़ा आकर्षण हुआ करती थी. एलिजाबेथ ने उस बाघिन को देखा तो उसकी सुंदरता देखते रह गई. महारानी प्रवीण कुमार को जब यह पता चला कि महारानी एलिजाबेथ को सफेद बाघिन पसंद आई है, तो उन्होंने फैसला किया कि गोविंदगढ़ से सफेद बाघिन को भिजवाया जाएगा.

लाइट, कैमरा और एक्शन पर एक्शन: वर्दी पहनकर दो महिला कॉन्स्टेबल ने बनाया VIDEO, वायरल होते ही हो गईं सस्पेंड…

 Two Women Constables Suspend News: वर्दी पहने पुलिस की दो महिला कांस्टेबलों (women police constables) को शॉर्ट वीडियो (make short videos) बनाना महंगा पड़ा. दोनों महिला कांस्टेबल का ये वीडियो (women constables make short videos) तेजी से वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (women police constables suspend) कर दिया गया. अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है.

अब फिल्मी गानों पर शॉर्ट वीडियो बनाने का क्रेज लोगों में इतना ज्यादा हो गया है कि वे भूल जाते हैं कि वे यूनिफॉर्म में ड्यूटी पर हैं. इस छोटे से वीडियो को बनाने के चक्कर में मुरादाबाद संभाग की दो महिला आरक्षक भी काम पर आ गई हैं. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly in Uttar Pradesh) का है.

दो महिला आरक्षकों का वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत मिलने के बाद एडीजी ने उन्हें निलंबित कर दिया. बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने निर्देश दिया है कि कोई भी पुलिसकर्मी, कर्मचारी, वर्दी पहने अधिकारी फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करेगा. ऐसा करने वालों को तुरंत सजा दी जाएगी.

दरअसल, मुरादाबाद संभाग में दो महिला आरक्षकों ने 15 सेकेंड के दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर खूब सुर्खियां बटोरीं. सूचना मिलते ही एडीजी मुख्यालय में कार्रवाई करते हुए एडीजी राजकुमार ने दोनों महिला आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कार्रवाई के निर्देश दिए.


कर्ज के बोझ तले दबी शिवराज सरकारः फिर 2 हजार करोड़ कर्ज लेगी एमपी सरकार, 7 प्रतिशत पर 10 साल के लिए लेगी लोन, वर्तमान में प्रदेश पर दो लाख 95 हजार करोड़ का ऋण

 भोपाल। शिवराज सरकार (Shivraj government) पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है। एक बार फिर वित्त विभाग 2 हजार करोड़ कर्ज लेने की तैयारी शुरू कर दी है। शिवराज सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) से 10 साल के लिए लोन लेगी। शिवराज सरकार करीब 7 परसेंट के ब्याज पर कर्ज लेनी की तैयारी कर रही है। कर्ज प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए लिया जाएगा। वर्तमान समय में प्रदेश पर दो लाख 95 हजार करोड़ का ऋण है। मध्यप्रदेश सरकार अनुमानित बजट के मुताबिक 5701 करोड़ से अधिक राजस्व के घाटे में है। एमपी सरकार हर महीने करीब ढाई हजार करोड़ लगभग कर्जा ले रही है।



प्रदेश में विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए शिवराज सरकार फिर दो हजार करोड़ रुपये का ऋण लेगी। सरकार 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दर पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से 10 साल के लिए ऋण लेगी।सरकार अनुमानित बजट के मुताबिक 5701 करोड़ से अधिक राजस्व के घाटे में है। लिहाजा देश में चल रही विकास योजनाओं को फंड की कमी हो रही है। कर्ज प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए लिया जाएगा।

आगे कितना कर्ज लेगी मध्यप्रदेश सरकार
मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार 2022-23 में 51 हजार 829 करोड़ का कर्ज लेगी। यानी अब हर महिने लगभग 4300 करोड़ रुपए कर्ज होने जा रहा है। अगर कर्ज बढ़ता है तो ब्याज भी बढ़ेगा ही। बता दें कि राज्य सरकार ने वर्ष 2017-18 में 11045 करोड़ का ब्याज दिया, वर्ष 2020-21 में 15917 करोड़ रुपए का ब्याज दिया, वहीं वर्ष 2021-22 में 20040 करोड़ रुपए दिए, जो अब वर्ष 2022-23 में बढ़कर 22166 करोड़ हो जाएगा।

जानिए मध्यप्रदेश पर कितना है कर्ज
मध्यप्रदेश का बजट 2.79 लाख करोड़ है। वहीं कर्ज 3.31 लाख करोड़ रुपए है। राज्य सरकार ने 2020-21 में 52 हजार 413 करोड़ रुपए, 2021-22 में 40 हजार 82 करोड़ रुपएका कर्ज लिया। यानी हर महिने करीब 3 हजार 900 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। इस कर्ज के हिसाब से मप्र की जनसंख्या के अनुसार राज्य का हर व्यक्ति लगभग 40 हजार रुपए का कर्जदार है।

बता दें कि अभी प्रदेश दो लाख 95 हजार करोड़ का लोन है। इसमे राष्ट्रीय बचत योजना से 3756 करोड़ रुपए का कर्जा शामिल है। कुल कर्ज एक लाख 74 हजार करोड़ रुपए है। कंपनसेशन और अन्य ब्रांड पर 7360 करोड़ रुपए और वित्तीय संस्थाओं का कर्जा 12158 करोड़ रुपए है। केंद्र सरकार के लोन और एडवांस 44675 करोड़ पहुंच गया है। अन्य दायित्व कर्ज 22 हजार करोड़ है।

फर्जी जज का भंडाफोड़ः रौब दिखाने के लिए लाल बत्ती लगी कार से चलता था, फिर इस तरह हटा राज से पर्दा

 इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने फर्जी जज (fake judge) के खेल का भंडाफोड़ किया है। फर्जी जज रौब दिखाने के लिए लाल बत्ती लगी कार से चलता था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो लालबत्ती न्यायधीश लिखी कार जब्त किया है। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।



 इंदौर में नकली जज बनकर डकैती के आरोपी को छुड़वाने के नाम पर 2 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नकली जज ने फैमेली मेटर निपटने के लिए पीड़ित से 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखधड़ी की थी। पुलिस ने नकली जज से एक गाड़ी दो लालबत्ती भी बरामद की है।

दरअसल इन्दौर क्राइम ब्रांच को फरियादी ने शिकायत की थी कि अरोपी राजीव कुमार लाहोटी ने अपने आप को जज बताकर एक कोर्ट का मामला निपटाने लिए 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की तो राजीव कुमार लाहोटी निवासी सुदामा नगर ने अपनी कार में लालबत्ती लगाकर न्यायधीश लिखवाकर फरयादी से संपर्क किया। अपने आप को देवास कोर्ट का जज बताते हुए फरियादी को झूठे विश्वास में लिया और कहा की देवास कोर्ट में कोई केस हो तो उसे मैं खत्म करवा दूंगा। इसपर फरियादी ने उसकी बातो में आकर अपने परिचित जिनका केस देवास कोर्ट में चल रहा था। उसे खत्म करने की बात कही । नकली जज ने केस खत्म करने के एवज में फरियादी से 2 लाख 90 हजार लेकर ना तो उसका कोई काम किया और ना उसे पैसे वापिस किए। क्राइम ब्रांच इंदौर ने आरोपी राजीव कुमार लोहाटी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो लालबत्ती न्यायधीश लिखी कर जप्त कर धारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

ATS और DRI ने पकड़ी 200 करोड़ की हेरोइन, गियर बॉक्स ने खोली अंतर्राष्ट्रीय गिरोह की पोल

 गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने संयुक्त अभियान में कोलकाता से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 200 करोड़ रुपये कीमत की 39.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.

पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ATS टीम को एक विशेष सूचना मिली थी कि फरवरी में आई एक कबाड़ की खेप कोलकाता में समुद्री बंदरगाह के डॉक पर पड़ी है और यह ड्रग्स ले जाती है.

गियर बॉक्स ने खोली पोल

DGP ने कहा कि सूचना के आधार पर डीआरआई जामनगर की टीम के साथ एटीएस (ATS) की टीम को कोलकाता भेजा गया, जहां निरीक्षण के दौरान उसे सफेद निशान वाले करीब 12 गियर बॉक्स मिले. खोले जाने पर बक्से में हेरोइन के 72 पैकेट मिले. जिसका कुल वजन 39.5 किलोग्राम था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 197.82 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में आगे की जांच डीआरआई (DRI) करेगी.

बिशप के घर EOW की रेड में नए नए खुलासेः चार्टेड प्लेन से सवारी करता था बिशप पी सी सिंह, पायलट और क्रू स्टाफ रखने की खबर, जांच जारी

 जबलपुर। मध्यप्रदेश में मसीह समुदाय के धर्म गुरू बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू के छापे में नए नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। लक्जरी लाइफ जीने वाले बिशप के शौक बहुत महंगे है।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की मानें तो बिशप पी सी सिंह चार्टेड प्लेन से सवारी करता था। इतना ही नहीं उसके खुद का पायलेट और क्रू स्टाफ रखने की खबर भी बाहर आई है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिशप ही चार्टेड प्लेन का मालिक है ? इस बात का पता लगाने में ईओडब्ल्यू जुटा हुआ है। जांच में प्लेन का लास्ट लोकेशन नागपुर बताया जा रहा है। ईओडब्ल्यू प्लेन की सारी जानकारी जुटा रहा है।

बता दें कि बिशप के घर छापे में 1 करोड़ 65 लाख नगद मिले थे। इसके अलावा 18 हजार की विदेशी करेंसी भी बरामद हुई थी। 80 लाख 72 हजार के सोने के जेवर के अलावा लग्जरी कार और इंपॉर्टेंट वॉच भी बरामद हुई थी। बिशप के खिलाफ स्कूलों से मिलने वाले पैसों से धार्मिक संस्थान संचालन करने का आरोप है।

MP में यूरिया गड़बड़ी पर CM शिवराज ने फिर अफसरों की ली बैठक: बोले- दोषियों पर कार्रवाई ऐसी हो की दोबारा कोई हिम्मत न कर पाए, 3 करोड़ का 890 टन यूरिया हुआ है गायब

 भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 3 करोड़ का 890 टन यूरिया गायब होने के मामले में सीएम शिवराज के सख़्त तेवर देखने को मिले. मुख्यमंत्री शिवराज ने सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए फिर अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव, किसान कल्याण, प्रमुख सचिव सहकारिता, जबलपुर कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी भी शामिल हुए.

सीएम शिवराज ने कहा कि गड़बड़ी में जो दोषी है, उनको किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं है. जो बचे हैं उनको जल्दी पकड़ें. ऐसी कार्रवाई करें कि ऐसा काम करने की कोई आगे हिम्मत न कर पाए. कल के निर्देश के पालन को लेकर सीएम ने कलेक्टर कमिश्नर से सवाल किए.
कमिश्नर ने बैठक में बताया कि तीन लोग द्वारिका गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, राजेंद्र चौधरी पर एफआईआर दर्ज हुई है. जयप्रकाश को भोपाल से गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी में अभी दो गोडाउन में 129 मीट्रिक टन खाद मिला है. जिन भी ज़िलों में ख़ाद की कमी है, वहां ध्यान दिया जाए.

बता दें कि 26 अगस्त को लगभग 2600 टन यूरिया जबलपुर पहुंचा था. ये यूरिया सिवनी, मंडला, डिंडोरी और दमोह की सहकारी समितियों को आंवटित करने के लिए आया था. लेकिन 890 टन यूरिया गायब हो गया. करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक का यूरिया सोसायटियों तक नहीं पहुंचा. यूरिया को सरकारी समितियों की जगह प्राइवेट फर्म को पहुंचा दिया गया.

इस मामले में कृभको के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र चौधरी, डीपीएमके ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर द्वारिका गुप्ता, रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, धारा 409, 34 एवं 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

मप्र में शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर: इस विभाग में रिक्त पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया ?

 भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर है. खेलकूद शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में सह-अकादमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेल से जुड़े शिक्षकों के भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं.

  • 21 सितंबर से पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी दी जाएगी.
  • 24 सितंबर से विद्यालय आवेदन भर सकते हैं.
  • 29 सितंबर को MMDC की बैठक होगी.
  • 1 अक्टूबर से अतिथि शिक्षकों की विद्यालय में ज्वाइनिंग होंगी.
  • 400 से भी अधिक स्कूलों में रिक्त पद हैं. जहां शिक्षकों की ज्वाइनिंग होगी.
  • लोक शिक्षण संचालनालय ने आमंत्रित किए आवेदन.

स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था GFMS PORTAL के माध्यम से की जा सकती है. इसमें प्रयोगशाला शिक्षक, संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, लाइब्रेरियन, कंप्यूटर शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शिक्षक, करियर काउंसलर, मनोवैज्ञानिक पदों पर की नियुक्ति की जा सकती है.

वही शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इन स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. क्रमांक 4 के 5.3 में कहा गया कि अकादमी पदों पर अतिथि शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित किए जाएं. इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.


Wild animal: टाइगर के हमले से एक साल के शावक की मौत, मां मीरा ने ही मादा शावक भवानी पर किया था हमला

 ग्वालियर। शहर के चिड़ियाघर में मादा टाइगर मीरा ने अपनी मादा शावक भवानी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक साल उम्र की भवानी की मौत हो गई है। शुक्रवार की शाम मां मीरा ने भवानी पर हमला किया था। गर्दन और पैर में गहरे जख्म के चलते देर रात भवानी की मौत हो गई है।

बता दें कि सितंबर 2021 में भवानी का जन्म हुआ था। मादा टाइगर मीरा ने भवानी सहित तीन शावकों को जन्म दिया था। भवानी की गर्दन में बचपन से टेढ़ापन था।

मंगला एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। झांसी से दिल्ली की ओर जा रही मंगला एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। घटना झांसी से दतिया के बीच का बताया जाता है। असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया। पथराव से एसी (AC) कोच में केबिन का कांच टूट गया।

ग्वालियर स्टेशन आने पर ट्रेन का कांच रिपेयर किया गया। अच्छी बात ये रही कि इस पथराव में किसी को चोट नहीं पहुंची है। फिलहाल जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) कार्रवाई में जुटी है।


त्योहार मनाने ससुराल पहुंचे पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, नाजुक हालत में सिम्स किया रेफर

 कोरबा। नवा खाई मनाने ससुराल पहुंचे पति ने विवाद होने पर पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, घटना पसान थाना क्षेत्र के ग्राम सायला की है. आरोपी पति कुमान सिंह पेंड्रा जिले के कोटमी क्षेत्र से पत्नी युमती बाई के साथ नवा खाई त्योहार मनाने अपने ससुराल सायला पहुंचा था. ससुराल में किसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिससे गुस्से में आकर पति ने टांगी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. ससुराल में मौजूद अन्य रिश्तेदारों ने बीच-बचाव कर महिला को बचाया. पति हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद गंभीर हालत में महिला को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर पसान पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ हत्या के प्रयास के मामले में जेल दाखिल करने के साथ मामले की जांच में जुटी है.

Retirement News : T20 वर्ल्ड कप से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टीम को लगा तगड़ा झटका …

 ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. यह बतौर कप्तान उनका इस फॉर्मेट में 54वां मुकाबला होगा. यानी इस मैच में वो आखिरी बार टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. फिंच ने यह फैसला अपनी खराब फॉर्म के चलते लिया है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस फॉर्मेट में पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. पिछली 7 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 26 ही रन निकले है. हालांकि वह अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना जारी रखेंगे. उनके कप्तानी छोड़ते ही फैंस को तगड़ा झटका लगा है.

Aaron Finch ने दिया बयान 

एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने बयान में कहा है कि ‘यहां तक का सफर शानदार रहा है. मैं कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए सौभाग्यशाली रहा हूं. मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है और साथ मिला है, जिनके साथ मैंने क्रिकेट खेला है. अब समय आ गया है कि अगला कप्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी और जीतने का मौका दिया जाए. मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मदद की.’ एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.’

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की Brahmastra पर Kangana Ranaut ने बोला हल्ला, होने वाले बच्चे को बताया PR …

 बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की फिल्म Brahmastra को लेकर अब Kangana Ranaut ने हल्ला बोल दिया है. कंगना ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के निर्देशक अयान मुखर्जी पर तंज कसा है और उन लोगों पर निशाना साधा है, जिन्होंने उन्हें जीनियस कहा था. 

‘ब्रह्मास्त्र’ पर भड़की कंगना रनौत 

कंगना ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साथ में करण जौहर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoo) की भी आलोचना की है. ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, तो कंगना ने फिल्म निर्माता पर ‘झूठ’ बेचने का आरोप लगाया. उनहोंने कहा कि बॉलीवुड का एक ऐसा वर्ग है जो अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन पर कमाल आर खान की गिरफ्तारी का आरोप लगाया.

निगेटिव रिव्यू का स्क्रीनशॉट

‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन (Nagarjun) के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैं. कंगना ने फिल्म के निगेटिव रिव्यू का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा कि ‘ऐसा तब होता है, जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं. करण जौहर हर शो में लोगों को आलिया भट्ट और रणबीर को बेहतरीन एक्टर और अयान मुखर्जी को जीनियस कहने के लिए मजबूर करते हैं. उन्होंने धीरे-धीरे इस झूठ पर विश्वास करना शुरू कर दिया.