भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस लगातार अलग अलग वर्गों को साधने की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश स्तरीय सिंधी समाज सम्मेलन आयोजित कर रही है। सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में सम्मेलन आयोजित होगा। सिंधी समाज को जोड़ने और वोट लेने के लिए कांग्रेस का यह दांव है। सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल होंगे। लगातार अलग समाज और प्रकोष्ठों के जरिए जनता में पैठ कांग्रेस बना रही है।

कल सोमवार को 2023 के लिए कांग्रेस का संगठनात्मक खाका तैयार होगा। कल और परसो एमपी (MP) कांग्रेस के नए प्रभारी भोपाल दौरे पर रहेंगे। नए प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल कल भोपाल आएंगे। एमपी कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है। एमपी निकाय और 2023 के चुनाव को लेकर जय प्रकाश पर दोहरी जिम्मेदारी है।
जय प्रकाश अग्रवाल पहले दिल्ली में सांसद रह चुके हैं। मुकुल वासनिक की जगह उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गई है। वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा होगी। अग्रवाल के दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
























