Wild animal: टाइगर के हमले से एक साल के शावक की मौत, मां मीरा ने ही मादा शावक भवानी पर किया था हमला

 ग्वालियर। शहर के चिड़ियाघर में मादा टाइगर मीरा ने अपनी मादा शावक भवानी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक साल उम्र की भवानी की मौत हो गई है। शुक्रवार की शाम मां मीरा ने भवानी पर हमला किया था। गर्दन और पैर में गहरे जख्म के चलते देर रात भवानी की मौत हो गई है।

बता दें कि सितंबर 2021 में भवानी का जन्म हुआ था। मादा टाइगर मीरा ने भवानी सहित तीन शावकों को जन्म दिया था। भवानी की गर्दन में बचपन से टेढ़ापन था।

मंगला एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। झांसी से दिल्ली की ओर जा रही मंगला एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। घटना झांसी से दतिया के बीच का बताया जाता है। असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया। पथराव से एसी (AC) कोच में केबिन का कांच टूट गया।

ग्वालियर स्टेशन आने पर ट्रेन का कांच रिपेयर किया गया। अच्छी बात ये रही कि इस पथराव में किसी को चोट नहीं पहुंची है। फिलहाल जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) कार्रवाई में जुटी है।


No comments: