मप्र ने लहराया परचम: ICRT अवॉर्ड्स में जीते 4 गोल्ड और 1 सिल्वर अवॉर्ड, इधर शिखर सम्मान अवार्ड पर मंजर भोपाली ने उठाए सवाल, CM और राज्यपाल को लिखा पत्र

 भोपाल। मध्यप्रदेश के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) में एमपी को 4 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिले हैं. भोपाल में ICRT पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जहां पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने पुरस्कार वितरण किए हैं. देश भर की कई संस्थाएं पुरस्कृत हुए हैं.

दरअसल टूरिज्म बोर्ड के अंतर्गत संचालित रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित ग्रामीण पर्यटन परियोजना, महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना, रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर डेवलपमेंट परियोजना और प्रोजेक्ट हमसफर जैसी परियोजनाओं के लिए यह अवॉर्ड मिले है.

शिखर सम्मान अवार्ड पर मंजर भोपाली ने उठाए सवाल

इधर मध्यप्रदेश में अवार्ड को लेकर सियासत छिड़ गई है. मशहूर शायर मंजर भोपाली ने सीएम शिवराज और राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पत्र लिखा है. शिखर सम्मान अवार्ड दिए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. भोपाली ने अपात्र लोगों को अवार्ड दिए जाने की बात कही है. अवार्ड के लिए नामों के चयन में अनियमितता हुई है. सम्मान के हक़दार लोगों की अनुशंसा नहीं की गई है. मंजर भोपाली ने जांच कमेटी गठित कर जांच करने की मांग की है. मध्य प्रदेश में साहित्य और विभिन्न कलाओं में सृजन काम के लिए शिखर सम्मान दिया जाता है.


धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का कारनामाः गले में थे छाले और कर दिया कमर का ऑपरेशन, वीडियो वायरल

 बुरहानपुर। प्रदेश के कई निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत करोड़ों के फर्जीवाड़े की तरह जिले में नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक निजी अस्पताल में मरीज का जबरिया ऑपरेशन कर दिया गया। इस मामले को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जांच दल गठित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। जांच दल में प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों को शामिल किया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आयुष्मान योजना में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। कलेक्टर ने सीएमएचओ को भी प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

वायरल वीडियो में खंडवा की रहने वाली सविता बाई ने आरोप लगाया है कि वह अपने पिता के पैर के इलाज के लिए अस्पताल गई थी। पिता के कहने पर उसने अपने गले के छाले का जिक्र डाक्टरों से किया। जिसके बाद आनन फानन में उसकी एमआरआई करा दी गई और आपरेशन के लिए दबाव बनाया जाने लगा। वह लगातार आपरेशन कराने से इनकार करती रही, लेकिन डाक्टरों ने उसकी बात नहीं सुनी। गले की समस्या के विपरीत डाक्टरों ने उसके कमर के पास आपरेशन कर दिया है। उसे अब भी नहीं बता कि आखिर गले की समस्या का आपरेशन कमर में क्यों किया गया।

इन्होंने भी लगाए आरोप
सविता बाई की तरह ही खरगोन निवासी सावित्री बाई राठौर, गीता बाई, अनोखे निवासी देवल सहित अन्य ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लोग पहले स्वास्थ्य शिविर के बहाने उन्हें बुलाते हैं। वहां से मुफ्त इलाज की बात कह अस्पताल भेजा जाता है। यहां पहुंचने पर कई हजार की जांच करते हैं। इसके बाद वे आपरेशन से इनकार करते हैं तो उनसे हजारों रुपये जमा करने के लिए कहा जाता है। सावित्री बाई के मुताबिक उसकी गर्दन में दर्द था लेकिन उसके पेट का आपरेशन कर दिया गया है। गीताबाई ने आपरेशन से इनकार किया तो कर्मचारी जांच के 15 हजार मांगने लगे। मजबूरी में उसे आपरेशन कराना पड़ा।कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि आरोप सही पाए जाने पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सड़क दुर्घटनाः शिवपुरी में दो ट्रकों में सीधी टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल, खरगोन में स्कूल बस और कार की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला

 खरगोन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर में जहां लोगों की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए है। इधर खरगोन में स्कूल बस और एक कार में भिड़ंत से बड़ा हादसा टल गया।

कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाइवे पर भीषण ट्रक हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है वहीं तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रंक में फसे हुए लोगों को बाहर निकाला। अमोला थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

स्कूल बस और मारुति वैन में सीधी टक्कर

हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के ग्राम रेगांव के पुलिया के पास अनियंत्रित मारुति वैन एक स्कूल बस से जा टकराई गई। जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं मारुति वैन और स्कूल बस की आमने सामने भिड़ंत से बस के सामने के कांच टूट गया है।

जानकारी के अनुसार स्कूल बस में साइन एकेडमी गोगावा के 25 से अधिक बच्चे सवार थे। सभी बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल थे। गनीमत रही कि हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित है। मारुति वैन चालक को चोट आई है जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना मिलने पर गोगावा पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा हादसा होने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई । बता दें खरगोन में इस तरह के मामले अक्सर देखने को मिलता है। यहां यातायाता विभाग मौन बैठा है।

इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी! दिल्ली से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर फोन आने से मचा हड़कंप, जानिए फिर क्या हुआ ?

 भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिससे हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भोपाल से आगरा जा रहे इंडिगो के एक विमान में बम मिलने की सूचना थी. 350 किलोग्राम के डेटोनेटर से उड़ाने की धमकी मिली. लेकिन जब मामले की जांच की गई, तो पता चला कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की अफवाह फैल गई थी. जिस कारण फ्लाइट देरी से उड़ान भर सकी.

दिल्ली से भोपाल एय़रपोर्ट में आया था फोन

जानकारी के अनुसार फ्लाइट में कम यात्री होने की स्थिति में संतुलन के लिए सीट के ऊपर “बैलास्ट” नाम का बैग रखा जाता है. जिससे फ्लाइट में बैलेंस बना रहे. इसी बैग को लाने के लिए इंडिगो के दिल्ली ऑफिस से भोपाल एयरपोर्ट पर फोन किया गया था. लेकिन कर्मचारी ने बैलास्ट की जगह ब्लास्ट समझ बैठा. इसीलिए फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की अफवाह फैल गई.

जांच एजेंसी एजेंसी को नहीं मिला बम

इंडिगो फ्लाइट में बम मिलने सूचना फैलते ही राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी और पैसेंजरर्स के बीच हड़कंप मच गया. सभी जांच एजेंसी सक्रिय हो गई. थ्रेट-कॉलर को ट्रेस करने का प्रयास किया गया. लेकिन जब जांच की गई, तो ऐसा कुछ नहीं निकला. दिल्ली और भोपाल एयरपोर्ट में फोन पर हुई बातचीत में ग़लतफ़हमी की वजह यह स्थिति निर्मित हुई.

मिस कम्युनिकेशन से मचा हड़कंप, अब स्थिति सामान्य

गांधी नगर टीआई ने बताया कि दिल्ली से भोपाल में फोन आया और इंडिगो फ्लाइट में बैग रखे होने की सूचना दी गई. जिसे लाने को कहा गया. लेकिन कर्मचारी समझ नहीं पाया और बम समझ बैठा. जिससे पैसेंजरर्स औऱ एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. सच्चाई सामने आने के बाद सब कुछ कंट्रोल में है.

एयरपोर्ट के बाहर सड़क पर ब्लॉक होने से हुआ हादसा

इधर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी के लिए लगाए गए ब्लॉक से हादसा हुआ है. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय अचानक ब्लॉक खुल गए. ब्लॉक खुलने से सरकारी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इमरजेंसी में रास्ता बंद करने के लिए जमीन में ब्लॉक लगे हैं. तकनीकी खराबी के चलते एयरपोर्ट पर हादसा हुआ. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का पूरा मामला है.

हाई वोल्टेज ड्रामाः भोपाल में स्टेशन पर लड़की ने लड़के की कर दी पिटाई, नीमच में पत्नी से परेशान पति 131 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, 3 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतरा

 भोपाल। देर रात एमपी की राजधानी के रानी कमलापति स्टेशन में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला,जहां लड़की ने एक लड़के की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में लड़की ने लड़के पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारते-पीटते नजर आ रही है। स्थानीय सिक्योरिटी गार्ड और लोगों ने किसी तरह मामला शांत करवाया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पहले भी कई बार स्टेशन पर इस तरह के मामले आ सामने चुके हैं।

आकाश श्रीवास्तव नीमच। जिले के जीरन क्षेत्र के गांव हरवार में पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति 131 फीट ऊंचे बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गया। साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा। 

जानकारी अनुसार जीरन के ग्राम हरवार में घर जमाई गोपाल (45) पिता हक्का मीणा बुधवार शाम 5 बजे गांव में बने 131 फीट ऊंचे बीएसएनएल के टाॅवर पर चढ़ गया। ग्रामीणों के काफी समझाने पर भी वह नीचे नहीं उतारा। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पूरे बंदोबस्त के साथ पहुंची और काफी समझाइश के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा तो पुलिस ने माइक व स्पीकर जरिए उससे बातचित करना शुरू की। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। नीचे उतरते ही पुलिस व्यक्ति अपने साथ थाने ले आई। 

पुलिस ने बताया कि टॉवर पर चढ़ने से पहले गोपाल का उसकी पत्नी से मामूली विवाद हुआ था। वह अपनी पत्नी को मजदूरी पर जाने के लिए मना कर रहा था। लेकिन पत्नी ने उसकी बात नहीं सुनी। जिससे नाराज होकर वह टॉवर पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि गोपाल शराब पीने का आदी है। बुधवार को भी सुबह से शराब पी रहा था। इसके बाद शाम 5 बजे टॉवर पर चढ़ गया। 

Big breaking: द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन के घर EOW की रेड, बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद, कैश गिनने मंगानी पड़ी मशीन

 जबलपुर। मध्यप्रदेश में राज्य आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से छापेमारी की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश में सभवतः पहली बार किसी धार्मिक पद वाले व्यक्ति (बिशप) के यहा ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा है। वहीं बिशप के यहां छापे की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद हुआ है। बिशप के घर इतनी बड़ी राशि मिली है कि एसबीआई से कैश गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। फिलहाल कार्रवाई जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद कुल कैश के बारे में जानकारी मिलेगी।

जानकारी के अनुसार बिशप पी सी सिंंह के घर EOW का छापा पड़ा है। उसके खिलाफ मिशनरी स्कूलों से मिलने वाली फीस से धार्मिक संस्थान चलाने का आरोप लगा है। पैसों का गबन कर खुद पर भी खर्च करने के आरोप लगे हैै।

बता दें कि पी. सी. सिंह द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन है। संस्था के नाम में छेड़छाड़ कर की धांधली की गई है।

बिशप के घर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू के अधिकारी

साल 2004-05 से 2011-2012 के बीच गबन किया गया है। उसके खिलाफ 2 करोड़ 70 लाख रुपए की हेराफेरी के आरोप है। बिशप समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किए जाने की जानकारी है। वहीं समाचार के लिखे जाने तक EOW की कार्रवाई जारी थी।

इस तरह के मामले की होनी चाहिए जांच

जबलपुर में EOW की रेड पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि एमपी में कई हिस्सों में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जमीन किस उद्देश्य से दी गयी और किस लिए उपयोग की जा रही है इसकी जांच होनी चाहिए। जबलपुर शहर के अलावा अन्य जगहों में भी ऐसे प्रकरण है। एजुकेशन के लिए ली गई जमीन का एजुकेशन के लिए इस्तेमाल हो रहा है या बेच खाया इसकी जांच होनी चाहिए।

हादसाः उफनती नदी में 2 युवक बहे, दोनों के शव बरामद, पांढुर्णा की सर्फा एवं चंद्रभागा नदी की घटना

 छिंदवाड़ा/पांर्ढुणा। जिले के पांढुर्णा में भारी बारिश के चलते आज शाम चंद्रभगा नदी में आई बाढ़ के बाद पांढुर्णा नगर के मध्य में मौजूद छोटी पुलिया से युवक बह गया।

युवक चंदन परिहार प्लम्बिंग का कार्य कर घर की ओर जा रहा था। चंद्रभागा नदी में आई बाढ़ से पुलिया पर पानी बहाव होने के बावजूद चंदन ने पुलिया पार करने की कोशिश की। जिसके बाद चंदन पानी के तेज बहाव में बह गया।

नागरिकों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू की गई। बड़ी पुलिया के विठ्ठल घाट से युवक को आज देर रात 1 बजे नगर पालिका की टीम ने बहती नदी से निकाल कर शव को परिजन को सौंप दिया। मृतक युवक चंदन परिहार पांढुर्णा के संतोषी माता वार्ड का रहने वाला था। वहीं दूसरी घटना रामदेव बावने की है जहां पांढुर्णा के आम्बेडकर वार्ड निवासी सर्फा नदी में मछली पकड़ने गया था। नामदेव का पैर मछली के जाल में फंस जाने के बाद वह भी बह गया। ग्रामीणों ने मोहगांव पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से आज सुबह शव नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर एवं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी रवि चौधरी, नगर पालिका अधिकारी पांढुर्णा ने दी।

गुरु शांति से दूर करें भूलने की बीमारी, ये हैं कमजोर याददाश्त के कुछ कारण …

 रायपुर. कहा जाता है कि उम्र बढ़ने के साथ हमारी याद्दाश्त कमजोर होती जाती है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि भूलने की बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी लग सकती है. जरूरत से ज्यादा चिंता, तनाव और डिप्रेशन का असर व्यक्ति के दिमाग पर पड़ता है. जिसकी वजह से उसकी मेमोरी कमजोर होने लगती है. एक रिसर्च में वैज्ञानिकों की टीम ने इस बात का खुलासा हुआ है कि डिप्रेशन और याददास्त का आपस में संबंध है और इस वजह से डिप्रेशन के कारण मरीजों की याददाश्त कमजोर हो सकती है.

कमजोर याददाश्त के कारण

  • स्वस्थ भोजन की कमी है याददाश्त कमजोर होने का कारण
  • उम्र की वजह से याददाश्त कमजोर होना
  • दवाईयों का अधिक सेवन है मस्तिष्क की कमजोरी का कारण
  • दिमाग की कमजोरी की वजह है ड्रग्स का अत्यधिक उपयोग
  • नींद की कमी हो सकती है भूलने का कारण
  • तनाव है मेमोरी लॉस प्रॉब्लम का कारण
  • सिर पर चोट भी है कम याददाश्त की वजह        

भयावह है ऐसी स्थिति क्योंकि इससे पीछा छुड़ाना मुश्किल साबित होता है. ऐसे में हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि आखिर कौन से ग्रहीय कारण हैं, जिनकी वजह से ऐसे हालातों का सामना करना पड़ता है? आइए आज हम उन्हीं ग्रहों की चर्चा करते हैं.

किसी की कुंडली में तीसरे स्थान का स्वामी गुरु होकर अपने स्थान से छठे, आठवे या बारहवे स्थान में हो या राहु से पापाक्रांत हो या पंचम एकादश स्थान का स्वामी होकर गुरु विपरीत कारक हो जाये तो कमजोर याददाश्त की तकलीफ होती है, बचपन में इससे पढने में कम मन लगना, पढने के बाद यद् ना रख पाना, छोटी छोटी बातो को भूल जाना होता है. इसके लिए गुरु की शांति, गुरु के मन्त्रो का जाप और गुरुवार का व्रत रखना चाहिए. इसके अलावा एकादशी का व्रत करना, गुरु को आहार कराना चाहिए..

एमपी में आजः सीएम शिवराज PM के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे, निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण आज, 46 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए 27 लोगों ने भरा नामांकन

 भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज आज पीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी एमपी आएंगे। पीएम श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चितों की पहली खेप की शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम महिला स्व सहायता समूहों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे। सीएम हाउस में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज बैठक करेंगे।

मध्यप्रदेश में 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहा है। अब तक पार्षद पद के लिए 27 लोगों ने नामांकन भरा है। इनमें से 20 पुरूष और 7 महिला अभ्यर्थी शामिल है। शहडोल में 2, अनूपपुर में 4, सिवनी में 3, छिंदवाड़ा में 2, बैतूल में 2 खण्डवा में 4, खरगोन में 4, झाबुआ में 5 और रतलाम में एक अभ्यर्थी ने नामांकन किया है।

12 सितम्बर तक नामांकन लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितम्बर को होगी। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को होगी।

आज राज्य निर्वाचन आयोग अधिकारियों को प्रशिक्षण देगा। 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय में प्रशिक्षण आयोजित होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आज शाम 4.30 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा। राज्य स्तरीय मास्टर-ट्रेनर्स नाम, निर्वाचन प्रक्रियाओं के संबंध में प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी, मास्टर-ट्रेनर्स और निर्वाचन अधीक्षक शामिल होंगे।

धर्म परिवर्तन को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसलाः कहा- धार्मिक संस्था को धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार नहीं, मुस्लिम लड़की के मतांतरण और विवाह को शून्य घोषित किया

 ग्वालियर। धर्म परिवर्तन को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ र्म परिवर्तन करके धार्मिक संस्थानों से मैरिज सर्टिफिकेट लेने के मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक संस्था को युवक-युवती का धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा कि विधिवत रूप से कलेक्टर के यहां आवेदन देने के बाद ही हो सकता है।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने कथित रूप से धर्म परिवर्तन करके धार्मिक संस्थानों से मैरिज सर्टिफिकेट हासिल करने को लेकर बड़ा फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी भी धार्मिक संस्था को युवक अथवा युवती का धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार नहीं है। यह विधिवत रूप से कलेक्टर के यहां आवेदन देने के बाद ही हो सकता है। धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम से हिंदू बनी युवती के मामले में हाईकोर्ट ने कहा है कि नारी निकेतन में रह रही इस लड़की को एक सप्ताह के भीतर वहां से आजाद किया जाए। चूंकि लड़की बालिग है इसलिए वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है यदि लड़की अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए तैयार नहीं होती है तो वह अपने प्रेमी के साथ भी जा सकती है।

आर्य समाज मंदिर में किए गए मुस्लिम लड़की के मतांतरण और विवाह को शून्य घोषित किया

दरअसल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में किए गए मुस्लिम लड़की के मतांतरण और विवाह को शून्य घोषित कर दिया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद को आदेश दिया है कि मतांतरण कराकर विवाह प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में जांच करें और कानूनी कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने स्पष्ट टिप्पणी की है कि मतांतरण कराने का किसी संस्था को अधिकार नहीं है जो कानून लागू है उसके तहत ही मतांतरण किया जा सकता है।

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है जहां जिले के पिछोर में रहने वाले राहुल ने 17 सितंबर 2019 को घर से भागकर गाजियाबाद के कविनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज की थी, लड़की के पिता ने पिछोर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी दोनों 2 साल बाद लौट कर आए और थाने में उपस्थित हुए, लेकिन लड़की के नाबालिक होने की वजह से राहुल पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया, लड़की ने पिता के साथ जाने से मना किया तो अपर कलेक्टर ने उसे नारी निकेतन में भेज दिया, राहुल ने जमानत मिलने के बाद लड़की को पत्नी बताते हुए नारी निकेतन से मुक्त कराने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की और न्यायालय में कहा गया की उसने आर्य समाज मन्दिर में लड़की का धर्म परिवर्तन करवा कर उससे हिन्दू रीति रिवाज से शादी की है। जिस पर कोर्ट ने कहा कोई भी किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करा सकता, न व्यक्ति और न ही संस्था। इसी आधार पर कोर्ट ने आरोपी द्वारा नाबालिग से किया गया विवाह शून्य घोषित कर दिया। वही याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुरेश अग्रवाल ने न्यायालय में तर्क दिया कि लड़की बाले गए उसे नारी निकेतन में नहीं रखा जा सकता ऐसे में कोर्ट ने उसे मुक्त करने का आदेश दिया है।

बिजली विभाग की लापरवाही ने ली जान: खंभे में निकले अर्थिंग तार में करंट आने से मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में MPEB की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। बिजली के खंभे में निकले अर्थिंग तार में करंट आने से 7 वर्षीय मासूम चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना भोपाल के नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 29 के कार्यालय के पास की है। बिजली के खंभे में निकले अर्थिंग के तार में करंट था। गणेश पूजा में शामिल होने जल्दबाजी में जा रहा 7 वर्षीय मोहित तार के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। हादसे के बाद कर्मचारी ने खंभे के चारों ओर सिर्फ पन्नी लगाई है।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

रेपिस्ट की बीच सड़क पर पिटाईः रेप पीड़िता को धमकाने पहुंचे दुष्कर्मी को महिलाओं ने जमकर कूटा, पीड़िता का न्यूड वीडियो वायरल कर दिया था, देखें VIDEO

 ग्वालियर। ग्वालियर में रेप पीड़िता को धमकाने पहुंचे रेपिस्ट को महिलाओं ने पकड़ने के बाद जमकर कुटाई कर दी। महिलाओं और लोगों ने एसपी ऑफिस के बाहर आरोपी जमकर पिटाई की। आरोपी ने 6 महीने पहले नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर विवाहिता से रेप किया था। इसके बाद अश्लील फोटो और न्यूड वीडियो वायरल (nude video viral) सोशल मीडिया पर कर दिया था। आरोपी पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है। आरोपी को सड़क पर ही सबक सिखाते हुए घसीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।

पीड़ित महिला आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय फरियाद करने पहुंची थी। जहां आरोपी उसे धमकाने पहुचा था। वही पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर के किलागेट इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय महिला के मकान में एक महिला किराए पर रहती थी। उसी मकान में राहुल शर्मा नाम के लड़के का आना जाना था। 6 महीने पहले रुकसार के यहां एक बर्थ डे पार्टी थी। राहुल ने महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे महिला बेहोश हो गई। जब महिला को होश आया तो वह बिस्तर पर थी। राहुल शर्मा ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। साथ ही उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए थे। इसके बाद वह महिला को ब्लैकमेल कर परेशान करने लगा। उसका शारीरिक शोषण करने लगा। ब्लैकमेल कर गहने तक हड़प लिए। जब महिला ने विरोध किया तो उसने उसके फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

इसके बाद पीड़िता ग्वालियर थाना पहुंची थी और मामले की शिकायत की थी। इस घटना के बाद से लगातार राहुल शर्मा पीड़िता को धमका रहा था। उसकी ननद की बच्चियों को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस भी उसे नहीं पकड़ रही है। आए दिन उन्हें बयान और राहुल के संबंध में पूछताछ करने थाने बुलाकर बैठा लिया जाता। इसी मामले में पीड़िता अपनी ननद और अन्य रिश्तेदारों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची थी। पीड़िता ने शिकायत की कि दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही। जब पीड़िता शिकायत कर लौट रही थी तो एसपी ऑफिस के गेट पर आरोपी राहुल पहुंच गया और धमकाने लगा। जब उसके साथ आठ से दस लोग राहुल के पीछे भागे तो वह एक होटल के बेसमेंट में छुप गया। इसके बाद महिलाएं वहां से उसे पकड़कर एसपी ऑफिस लेकर पहुंची। इस दौरान सड़क पर उसकी जमकर पिटाई भी की। आरोपी को चांटे मारे और बाल खींचकर घसीटा एसपी कार्यालय लेकर पहुंचे। वहां उसे पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

jabalpur news : VIDEO: ये अनोखा चोर लड़की का रूप धरकर करता था चोरी, फिर इस तरह आया पुलिस गिरफ्त में, पढ़िए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

 जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे अनोखे चोर (unique thief) को गिरफ्तार किया है, जो सलवार-सूट पहनकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी एक मकान में चोरी करते हुए CCTV फुटेज में भी कैद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए के जेवर और हथियार बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह चोर किसी शक ना हो इसलिए लड़कियों के ड्रेस पहनकर ही रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया आरोपी ने अब तक कहां-कहां चोरी की है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान खेम सिंह के नाम पर की है जिसने बीती 20 अगस्त को जबलपुर के सुदामा नगर में रहने वाले मुकेश उपाध्याय के घर में चोरी की थी। मुकेश उपाध्याय का कहना है कि उसके घर से सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, नगदी और जेवरात चोरी हुए हैं।

तो ये है इसके पीछे की कहनी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि, उसने मुकेश उपाध्याय से बदला बदला लेने के लिए चोरी की थी। आरोपी के अनुसार 3 साल पहले मुकेश उपाध्याय ने उसके साथ मारपीट की थी उसी का बदला लेने के लिए उसने लड़की की वेशभूषा में घुसकर उसके घर में चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से नगद सहित एक लाख से ज्यादा के जेवर और चोरी में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है।