पुलिस का जुए पर एक्शन: स्पेशल टीम ने दबिश देकर 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 72 हजार नगद जब्त

 बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. स्पेशल टीम ने ठीकरी थाना क्षेत्र में दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 लाख 72 हजार रुपये जब्त किया है. पुलिस की छापेमार कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.

डीएसपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि ठीकरी क्षेत्र के करामत पूरा में जुए की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने एक स्पेशल टीम गठित की. जिसमें अजाक्स डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई सहित राजपुर थाना फोर्स के साथ एसडीओपी राजपुर को लेकर करामत पूरा में दबिश दी गई.

पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी की और अड्डे पर छापा मार दिया. पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 लोगों को हिरासत में लिया है. उनके पास से 1 लाख 72 हजार नगद और 5 मोबाइल जब्त किया गया है. उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा.

No comments: