ग्वालियर। अनुकंपा नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट का बड़ा आदेश आया है। निजी वाहन से दफ्तर जाते समय हुई मौत मामले पर अब अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलेगी।
हाईकोर्ट ने बिजली कर्मचारी की बेटी की याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिया है। गरिमा भदौरिया ने बिजली विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। गरिमा के पिता कृष्ण कुमार सिंह भदौरिया की दफ्तर जाते समय मौत हुई थी। 24 अगस्त 2010 को रात में 11 बजे दफ्तर जाते समय कृष्ण कुमार सिंह भदौरिया की मौत हुई थी

हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की और कहा कि निजी वाहन से दफ्तर जाते समय हुई मौत कार्यस्थल पर हुई दुर्घटना नहीं माना जा सकता है।
याचिकाकर्ता के पिता की शिफ्ट रात 12 बजे थी और हादसा रात 11 हुआ था। हादसे को कार्यस्थल पर दुर्घटना नहीं माना जा सकता है।
No comments:
Post a Comment