सीएम शिवराज का मिशन- 2023ः आज से विधायकों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे मुख्यमंत्री, निकाय चुनाव परिणामों की समीक्षा के साथ मिशन-2023 को लेकर विधायकों को जीत का देंगे गुरु मंत्र


मुख्यमंत्री सबसे पहले सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में रीवा जिले के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे नर्मदापुरम जिले के MLA के साथ बैठक करेंगे। विधायकों से विधानसभा क्षेत्र के विकास की जानकारी लेंगे। साथ ही जिले में क्या काम हुआ और क्या नहीं हुआ है इसका भी फीडबैक लेंगे।

कई विभागों की ताबड़तोड़ समीक्षा बैठक भी लेंगे

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिलसिलेवार विभागों की बैठक भी ले रहे हैं। आज शाम 4 बजे से सीएम शिवराज उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। उसके बाद शाम 5 बजे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की बैठक लेंगे। शाम 6:15 बजे आयुष विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद शाम सात बजे से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री दण्डित बंदियों की समय से पूर्व रिहाई की नीति को लेकर भी बैठक करेंगे। इसके अलावे MSME विभाग में स्टार्टअप के MOU को लेकर भी बैठक करेंगे।

No comments: