अच्छी खबरः रिक्त पदों पर एक लाख भर्तियों के लिए सरकार जुटा रही जानकारी, शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा 45 हजार पद रिक्त, लंपी वायरस को लेकर शासन अलर्ट मोड पर, सीएम ने बुलाई बैठक

 भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने रिक्त पदों पर जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। सरकारी विभागों की जानकारी मुताबिक प्रदेश में एक लाख से ज़्यादा पद खाली है। सरकार विभागवार रिक्त पदों की एक लाख भर्तियों के लिए जानकारी जुटा रही है।

जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 45 हजार पद स्कूली शिक्षा विभाग में खाली है। इसके बाद स्वास्थ्य में 14 हजार, जनजातीय कार्य में करीब 7000 पद खाली बताए जाते हैं। नगरीय प्रशासन विकास में 1,290, कृषि में 4,634 पद खाली है। भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर लोक सेवा आयोग को भेजने की तैयारी की जा रही है। स्टेट कैडर में बैकलॉग में 21 हजार से भी ज़्यादा पद खाली है। करीब 44 विभागों में पद खाली है। 11 विभागों में एक भी पद खाली नहीं है। अगले महीने से प्रक्रिया शुरू हो सकती है। कमिश्नर और कलेक्टर को तत्काल जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

लंपी वायरस को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम शिवराज ने 10.30 बजे बैठक बुलाई है। लंपी वायरस के संबंध में मंत्रालय में बैठक होगी। बैठक में मुख्य सचिव, एसीएस पशुपालन, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। लंपी वायरस के हालात की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश देंगे सीएम। सीएम शिवराज बछियों के वैक्सिनेशन को लेकर भी अपडेट लेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज का फरमान- डीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ, एक घंटे के अंदर निलंबन का आदेश हो गया जारी, कॉलेज में विवाद के दौरान छात्रों को दी थी गालियां, देखें VIDEO

 भोपाल। झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को निलंबित (Jhabua SP Arvind Tiwari suspended) कर दिया गया है। तिवारी को भोपाल पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह-सुबह सीएस और डीजीपी की बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा किडीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ। सीएम के निर्देश के एक घंटे के अंदर एसपी अरविंद तिवारी को निलंबन का आदेश जारी हो गया। तिवारी को भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया है।

दरअसल मामला बच्चों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का है। झाबुआ के पीजी कॉलेज (PG College of Jhabua) में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। कॉलेज छात्रों और ग्रामीणों में विवाद हुआ था। विवाद को लेकर करीब 150 छात्र थाने पहुंचे थे। इर दौरान छात्रों ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने छात्रों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR नहीं लिखी थी।

थाने से कार्रवाई नहीं होने के बाद छात्रों ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी ने को फोन लगाया। एसपी छात्रों की बात को सुनकर बतमीजी से बात करने लगे। एसपी ने छात्रों के साथ अशोभनीय भाषा (गालियां) का भी इस्तेमाल किया था। छात्रों के साथ बात करने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सीएम ने बैठक लेकर डीजीपी से पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए हटाेन का आदेश दिया। सीएम के निर्देश के बाद एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल रूप से हटा दिया गया।

MPPSC के छात्रों का महाआंदोलन: लोक सेवा आयोग के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है इनकी मांगें ?

 इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के 2019-20 रिजल्ट और 2021 के परिणाम समेत कई मांगों को लेकर लंबे समय से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सोमवार को इंदौर में लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का महाआंदोलन शुरू हो गया है. एमपीपीएससी के छात्रों का आरोप है कि 2019 से परीक्षाएं दे रहे हैं कि लेकिन आयोग परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर रहा है.

दरअसल ओबीसी आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. छात्रों ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतिम आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि आदेश अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा प्रक्रिया आगे बढ़ा सकता है. स्टूडेंट के मुताबिक हाईकोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया को नहीं रोका गया. आयोग चाहे तो अंतरिम आदेश का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करवा सकता है.

MPPSC के छात्र 4 साल से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा कोई भर्ती पूरी नहीं की जा रही, न कोई परिणाम जारी नहीं किए गए. इसलिए सड़कों पर उतरना मजबूरी है. एमपीपीएससी छात्रों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का लिखित आश्वासन ना देने पर उग्र आंदोलन होगा. परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करने पर 21 सितंबर से अनशन करेंगे.

सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबरः ग्रुप- 3 सब इंजीनियर संयुक्त भर्ती परीक्षा स्थगित, 24 सितंबर को होनी थी, जानिए एग्जाम रद्द होने के कारण और कब होगी परीक्षा

 भोपाल। सरकारी नौकरी (government jobs) की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर आई है। ग्रुप- 3 सब इंजीनियर संयुक्त भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एग्जाम इस महीने 24 सितंबर को आयोजित होनी थी। एमपीपीईबी (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा रद्द करने का नोटिस दिया गया है। परीक्षा को रद्द करने के पीछे एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP professional examination board) ने किसी कारण को बताया है। हालांकि वास्तविक कारण को नहीं बताया है। स्थगित की गई परीक्षाएं अब इस साल 6 नवम्बर में होगी।

प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कराए जाने वाली साल की पहली भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सितंबर से समूह तीन के सब इंजीनियर्स की भर्ती परीक्षा होनी थी। परीक्षाओं में 82 हज़ार उम्मीदवारों को शामिल होना था। लेकिन इसे बोर्ड ने फ़िलहाल टाल दिया है। इसका मतलब साफ़ हो रहा है कि इस साल अब तक एक भी नहीं भर्ती परीक्षा प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नहीं करवाया है।

PEB ने जो भर्तियां प्रस्तावित की है उनकी नोटिफिकेशन जारी भी नहीं हुए हैं। साथ ही परीक्षा की डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। इस परीक्षा को स्थगित करके नवंबर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 6 नवंबर को अब ये परीक्षा होगी और तब तक के लिए इन्हें टाल दिया है।

अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा विवादों में रहता है PEB

PEB ने जनवरी में छह हज़ार पदों पर आरक्षण भर्ती परीक्षा 2020 करवाई थी। इसका रिज़ल्ट भी अभी तक अटका हुआ है। मार्च में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी। इसके रिज़ल्ट अगस्त में जारी हुए हैं, लेकिन अब तक भर्तियां नहीं निकली है। अगले 3 महीने तीन एंट्रेंस होने वाले हैं लेकिन इनकी भी परीक्षाओं पर एक साया सा है कि ये परीक्षाएं हो पाएंगी की भी नहीं।
हालांकि स्थगित परीक्षा की जानकारी प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट पर दी गई है। लेकिन अब एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी करने वालों में भी कहीं न कहीं एक परेशानी बढ़ गई है। लंबे समय से परीक्षा का इंतज़ार करने वाले अभी आरती एक बार दोबारा परीक्षा स्थगित होने से निराश ज़रूर हो चुके हैं।

टूअर से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेट दोबारा आगे बढ़ सकती है

प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भर्ती परीक्षा की बजाय विभिन्न एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी कर रहा है। अगले महीने वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी प्रबंधक समूह- 2 उप समूह एक के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी और सहायक गुणवत्ता नियंत्रण के पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा होनी है। टूअर से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेट दोबारा आगे बढ़ सकती है। हालांकि इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन स्थगित इनकी तारीख़ 12-13 अक्टूबर तय की गई है। इस पर भी अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है।

Latest News: बहू ने सास-ससुर का अश्लील वीडियो बनाया

 Latest News: एक बहू ने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर सास-ससुर का अश्लील वीडियो बना लिया. जैसे ही यह बात परिवार को पता चली आरोपी महिला घर से दो करोड़ के गहने और 15 लाख नकदी लेकर फरार हो गई. नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर केस दर्ज किया है और प्रेमी को पकड़कर उससे पूछताछ कर रही है.

 पीड़ित परिवार लक्ष्मी नगर में रहता है. परिवार का चांदनी चौक में ज्वेलरी का कारोबार है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो बच्चों के अलावा एक भाई है. भाई अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में रहता है, जबकि पीड़ित माता-पिता और पत्नी के साथ रहता है. पीड़ित ने बताया कि चार साल से पत्नी से संबंध ठीक नहीं हैं. दोनों एक ही घर में अलग-अलग कमरे में रहते हैं. पांच सितंबर को पीड़ित ने पत्नी के मोबाइल में एक अश्लील मैसेज देखा तो उसने मोबाइल की जांच की. कई मैसेज पढ़ने से पता चला कि पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है. पीड़ित ने पत्नी के प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया तो उसने पत्नी को जानकारी दे दी. पत्नी घर से ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गई.

घर से गहने-नकदी लेकर हुई फरार

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि जैसे ही पत्नी को जानकारी हुई कि घर में कैमरे लगाए जाने की बात सभी को पता चल गई है, वह गहने-नकदी लेकर फरार हो गई. इसके बाद पत्नी के भाई ने पीड़ित को फोन कर कहा कि मामले को रफा-दफा न करने पर वह उसके माता-पिता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा. जांच में पीड़ित के कमरे और बुजुर्ग माता-पिता के कमरे से कैमरे और रिकॉर्डर बरामद हुए हैं. पुलिस ने महिला के प्रेमी को पकड़कर उसका फोन जब्त कर लिया है. महिला और प्रेमी के फोन की जांच की जा रही है.

4 लाख पेंशनरों को दिवाली बोनस! दीपावली से पहले 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में शिवराज सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी सहमति

 भोपाल। मध्यप्रदेश के पेंशनरों को शिवराज सरकार दिवाली बोनस देने की तैयारी में जुट गई है। शिवराज सरकार दीपावली से पहले 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ा सकती है। महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का लाभ मध्यप्रदेश के 4 लाख से ज्यादा पेंशनरों को मिलेगा। शिवराज सरकार ने इसके लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (bhupesh government of chhattisgarh) से सहमति मांगी है। छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मांगने के पीछे वजह यह है कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2 की धारा 49 उसी में यह प्रावधान है कि दोनों राज्यों से संबंधित वित्तीय मामलों में एक दूसरे की सहमति काफी जरूरी है

अगर छत्तीसगढ़ सरकार सहमति दे देती है तो मध्यप्रदेश के पेंशनरों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का रास्ता साफ हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली से पहले शिवराज सरकार पेंशनरों को मंहगाई भत्ता देने पर मोहर लगा सकती है।सहमति मिलने के बाद पेंशनरों को प्रति माह 34% की दर से महंगाई भत्ता लगेगा। प्रदेशभर में जून 2022 से 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसकी क्रियान्वयन में वित्त विभाग (finance department) ने छत्तीसगढ़ की वित्त विभाग को सहमति के लिए पत्र लिखा है जिसे आगामी समय के लिए आदेश जारी हो सके। हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 सितंबर को पेंशनर की महंगाई राहत को 6% बढ़ाया है।

पेंशनर लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहेप्रदेश में कर्मचारियों को 2022 से 34 प्रतिशत की दर से प्रति माह महंगाई राहत मिल रही है, लेकिन पेंशनरों को मात्र 22 प्रतिशत इससे साढ़े 4 लाख से भी ज़्यादा पेंशनरों को लाभ होगा। पेंशनर लंबे समय से महंगाई राहत को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वो भी कहीं न कहीं एक राहत की सांस लेते हुए नज़र आएंगे। फ़िलहाल वित्तीय विभाग को छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति का इंतज़ार है। सहमति के बाद ही आगामी समय में आदेश को लेकर कुछ हो सकेगा।

इसे कहते हैं किस्मत! कर्ज के लिए काट रहा था बैंक का चक्कर, लग गई 25 करोड़ की लॉटरी

 कहते हैं ऊपर वाला देता है तो छप्परफाड़ कर देता है. ऐसे ही हुआ है एक ऑटो चालक के साथ, जिसने इस साल की ओणम बम्पर लॉटरी जीती है. केरल राज्य लॉटरी विभाग ने रविवार को दोपहर 2 बजे ओणम बम्पर 2022 के परिणामों की घोषणा की. ओणम बंपर 2022 का पहला पुरस्कार 25 करोड़ रुपये था. पहला पुरस्कार तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के एक ऑटो चालक को मिला है.

लॉटरी लगने के इस मामले में मजेदार बात यह भी है कि एक दिन पहले ही उसका तीन लाख रुपये कर्ज का आवेदन मंजूर हुआ था. अनूप ने जिस एजेंसी से लॉटरी टिकट खरीदा था वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को उसने बताया कि ‘टी-750605‘ उसकी पहली पसंद नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो पहला टिकट खरीदा था वह उन्हें पसंद नहीं आया था, इसलिए उन्होंने दूसरा टिकट लिया और उस पर जीत हासिल हुई.

अनूप एक ऑटोरिक्शा चालक है और पहले एक होटल में शेफ के रूप में काम करता था. अनूप ने शनिवार रात भगवती एजेंसी से लाटरी टिकट खरीदा था. केरल लॉटरी के अनुसार, अनूप का टिकट नंबर टीजे 750605 था, जिससे उन्हें ₹25 करोड़ मिले. टैक्स कटौती के बाद उन्हें 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनूप इस पुरस्कार पाने के बाद उत्साह से भरा हुआ है. पहले वह एक होटल में शेफ के तौर पर काम कर रहा था और शेफ के तौर पर काम करने के लिए मलेशिया जाने की योजना बना रहा था. उसने लोन के लिए बैंक से संपर्क किया और उसका लोन मंजूर भी हो गया.

बिक गए थे सभी टिकट

इस साल 67 लाख ओणम बंपर टिकट छपे और लगभग सभी टिकट बिक गए. टिकट की कीमत 500 रुपये थी. लॉटरी केरल सरकार के लिए आय के मुख्य स्रोतों में से एक है. टिकट बेचने वाले लॉटरी एजेंट थंकराज को भी कमीशन मिलेगा.ओणम 30 अगस्त को अथम के साथ शुरू हुआ और थिरुवोनम के साथ संपन्न हुआ. ओणम केरल पर शासन करने वाले राजा महाबली के शासन में सुशासन की याद में मनाया जाता है. ओणम एक फसल उत्सव है.

Gold Latest Prices: नवरात्र से पहले 4 अंको में सस्ता हुआ सोना, जल्दी कर ले खरीदी…

 Gold Latest Prices: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. नवरात्रि (Navratri 2022) से पहले सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट आई है. इस हफ्ते सोने की कीमतों (Gold Price) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. घेरलू बाजार से लेकर विदेशी मार्केट तक गोल्ड की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. भारतीय मार्केट (Indian Market) में इस सप्ताह सोने की कीमतें 50 हजार के आंकड़े से नीचे आ गईं.

 इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बिजनेस वीक में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 12 सितंबर 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 16 सितंबर (शुक्रवार) को 49,341 रुपये पर आ गया. इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट आई  है.

 99.5 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, 91.6 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 50,659 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 49,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यानी 1,515 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है. वहीं, 18 कैरेट का सोना सप्ताहभर में यानी सोमवार के 38,147 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 1,141 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 37,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. 14 कैरेट का सोना सोमवार के 29,755 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 891 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 28,864 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया.

मोबाइल पर मिलेगी रेट की जानकारी (Gold-Silver Latest Prices)

IBJA सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने का रेट जारी नहीं करता है. अगर आप वीकेंड में गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 22 कैरेट और और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी की रिटेल प्राइस के बारे में जानकारी आपके फोन पर मिल जाएगी. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा और SMS के माध्यम से आपको रेट की जानकारी मिल जाएगी.

हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: निजी वाहन में दफ्तर जाते वक्त मौत होने पर नहीं मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, याचिका खारिज

 ग्वालियर। अनुकंपा नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट का बड़ा आदेश आया है। निजी वाहन से दफ्तर जाते समय हुई मौत मामले पर अब अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलेगी।

हाईकोर्ट ने बिजली कर्मचारी की बेटी की याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिया है। गरिमा भदौरिया ने बिजली विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। गरिमा के पिता कृष्ण कुमार सिंह भदौरिया की दफ्तर जाते समय मौत हुई थी। 24 अगस्त 2010 को रात में 11 बजे दफ्तर जाते समय कृष्ण कुमार सिंह भदौरिया की मौत हुई थी

हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की और कहा कि निजी वाहन से दफ्तर जाते समय हुई मौत कार्यस्थल पर हुई दुर्घटना नहीं माना जा सकता है।

याचिकाकर्ता के पिता की शिफ्ट रात 12 बजे थी और हादसा रात 11 हुआ था। हादसे को कार्यस्थल पर दुर्घटना नहीं माना जा सकता है।

India में पहला फुल Arm Transplant: 18 घंटे सर्जरी, 20 डॉक्टर और फिर मिली नई जिंदगी, शख्स ने करंट के झटके से गंवाए थे दोनों हाथ, जानिए किसने लौटाई खुशियां ?

 India’s First Full Arm Transplant In Kerala: केरल के कोच्चि के अमृता अस्पताल (Amrita Hospital in Kochi of Kerala) में एक मरीज के दोनों हाथ सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किए गए हैं. कर्नाटक के रहने वाले 25 वर्षीय अमरेश ने अपने दोनों हाथ बिजली के झटके से खो दिए थे, लेकिन अब उनके दोनों हाथ ट्रांसप्लांट किए गए हैं. डॉक्टर्स ने बताया कि रिकवरी रेट काफी हद तक अच्छा है.

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, कर्नाटक के यादगीर में गुलबर्गा बिजली आपूर्ति कंपनी के साथ काम करने वाले एक जूनियर पावर मैन अमरेश ने कुछ साल पहले एक बिजली दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए थे. इसके बाद, उन्होंने केरल नेटवर्क फॉर ऑर्गन शेयरिंग के साथ सितंबर 2018 में प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रहे अंग प्राप्तकर्ता के रूप में पंजीकरण कराया।

जानकारी के मुताबिक अमरेश को यह नई जिंदगी 54 साल के विनोद की वजह से मिली है. विनोद कोल्लम में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था. जनवरी 2022 को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था. विनोद का परिवार उसके हाथ और अन्य अंग दान करने के लिए तैयार हो गया.

18 घंटे की सर्जरी

डॉ. सुब्रमण्यम अय्यर और डॉ. मोहित शर्मा के नेतृत्व में 20 सर्जनों और 10 एनेस्थेटिस्ट की एक टीम द्वारा सर्जरी की गई. सर्जरी बहुत कठिन थी और लगभग 18 घंटे में पूरी हुई. अमृता हॉस्पिटल के सेंटर फॉर प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के प्रमुख डॉ. अय्यर का (Amrita Hospital Center for Plastic and Reconstructive Surgery) कहना है कि दुनिया में केवल तीन कंधे के स्तर के पूर्ण-हाथ प्रत्यारोपण किए गए हैं और यह भारत में पहला है.

Vivo ने लॉंच किया का सस्ता 5G स्मार्टफोन, बैटरी बैकअप भी धांसू…

 Vivo Y52t 5G को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन Vivo Y52 का अपग्रेडेड वर्जन है. Vivo Y52  को पिछले साल लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने इसके अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Vivo Y52t 5G को पेश किया है. इसमें MediaTek Dimensity प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

 इसमें 60Hz LCD स्क्रीन दी गई है. इस हैंडसेट को दो रैम ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश कर रही है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Vivo Y52t के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y52t स्मार्टफोन का वजन लगभग 198g है और यह 8.45mm मोटा है. स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.56-इंच एचडी+ (1600×720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले सेटअप के साथ आप मूवी और गेमिंग का आनंद काफी बेहतरीन कलर कांबिनेशन वाले ग्राफिक के साथ ले सकते हैं. स्मार्टफोन का एलसीडी डिस्पले मात्र 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है जिस कारण तेज प्रकाश में फोन का उपयोग करने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन पोर्ट शामिल हैं.

Vivo Y52t स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है 8GB तक RAM तथा 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. हैंडसेट में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध है और 1TB तक स्टोरेज विस्तार का समर्थन करता है. Vivo Y52t में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें बायोमेट्रिक्स के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में उपलब्ध है, जो वाटरड्रॉप नॉच के अंदर है. इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर है.

Vivo Y52t की कीमत

Vivo Y52t को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. इसकी कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,900 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. इसमें 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया है. इसके भारत लॉन्च को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है.

नहाती हुई लड़कियों का MMS वायरल : साथी छात्रा के दोस्त ने किया अपलोड, 8 ने की आत्महत्या की कोशिश, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का मामला

 Chandigarh University News: पंजाब। मोहाली स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शनिवार आधी रात को छात्राओं ने बवाल मचा दिया. इसकी वजह भी एक लड़की ही है. दरअसल, यहां पढ़ने वाली एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल (chandigarh viral video) कर दिया है. उसने यह वीडियो शिमला में रहने वाले अपने दोस्त को भेजा, फिर युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसका पता जब दूसरी छात्राओं को चला तो इनमें से कुछ छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पूरा मामला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का है.

बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्टूडेंट्स पर मामले को दबाने का दवाब बना रहा है. छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की. लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद भड़के स्टूडेंट्स ने शनिवार देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को घेर लिया और वी फॉर जस्टिस के नारे लगाने लगे. बताया जा रहा है कि जिस लड़की ने ये वीडियो बनाया है, उसे हॉस्टल के एक कमरे में बंद करके रखा गया है. ताकि उस पर हमला न हो जाए.

छात्राओं ने की पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़

जानकारी के मुताबिक वीडियो भेजने वाली लड़की और वायरल करने वाला उसका दोस्त, दोनों ही हिमाचल के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने वीडियो भेजने वाली छात्रा को हिरासत में ले लिया है. रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना का पता चलते ही पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची. इस दौरान गुस्साई छात्राएं पुलिस पर भी भड़क गईं. उन्होंने पुलिस का भी विरोध किया और उनकी गाड़ियों से तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिससे कॉलेज कैपस का माहौल तनावपूर्ण हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और लड़की के दोस्त को पकड़ने के लिए भी प्रक्रिया चल रही है.


एक और मील का पत्थर पार करेगी कश्मीर घाटी : 2 अक्टूबर को मिलेगी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन, बनिहाल-बारामूला कॉरिडोर पर शुरू होगा परिचालन

 जम्मू-कश्मीर। भारतीय रेलवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार कश्मीर घाटी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर एक और मील का पत्थर पार करेगी. जब जम्मू-कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन (electric train) 137 किलोमीटर के बनिहाल-बारामूला कॉरिडोर पर चलना शुरू करेगी.

जम्मू-कश्मीर सरकार भारतीय रेलवे और इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड अगस्त 2019 से इस परियोजना पर एक साथ काम कर रहे हैं. परियोजना का निरीक्षण 26 सितंबर को किया जाएगा और परियोजना का उद्घाटन 2 अक्टूबर को किया जाएगा. एक अधिकारी ने परियोजना की लागत 324 करोड़ बताई. यह कहते हुए कि, बड़गाम-बारामूला खंड पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि बड़गाम-बनिहाल कॉरिडोर का निरीक्षण और उद्घाटन 26 सितंबर को किया जाएगा.

ईंधन की खपत होगी कम

काजीगुंड, बड़गाम और बारामूला में तीन मुख्य उप-स्टेशनों के साथ विद्युतीकरण के लिए कुल मार्ग की लंबाई 137.73 किमी है, जहां से रेल लाइन के ओवरहेड उपकरणों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इस परियोजना का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना है. इससे 60 फीसदी ईंधन की खपत भी बचेगी. इसके साथ ही बनिहाल को कटरा से जोड़ने का काम भी चल रहा है. जब कटरा-बनिहाल लिंक पूरा हो जाएगा, तो कश्मीर देश के बाकी हिस्सों से बेहतर तरीके से जुड़ा होगा.

2013 में पहली ट्रेन की सौगात

मोहम्मद रमजान नामक एक स्थानीय शख्स ने कहा कि प्रदेश को इलेक्ट्रिक ट्रेन (electric train) मिलना एक महत्वपूर्ण कदम है जो जम्मू-कश्मीर को अन्य विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होने में मदद करेगा. जहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह याद किया जा सकता है कि कश्मीर को पहली ट्रेन सेवा 2013 में मिली थी जब इसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने किया था.