जबलपुर। जबलपुर में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन में परोसी गई खीर में मरा हुआ मेंढक निकलने से हड़कंप मच गया। बच्चे दोपहर में जब अपनी अपनी थाली में भोजन लेकर खाने बैठे तभी एक बच्चे के थाली में दिए खीर में मरा हुआ मेंढ़क देखा। मरा मेंढक देखते ही बच्चों में हड़कंप मच गया। इसके बाद किसी भी बच्चे ने खाना नहीं खाया। सभी बच्चे बिना भोजन किए उठ गए। पूरा राममपुर के शासकीय प्राथमिक शाला का है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
मामला सामने आने के बाद जबलपुर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने प्रधानाध्यापक समेत तीन को शो कॉज नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक, खाना बनाने वाली संस्था और खाना परोसने वाले को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल हर दिन तरह मंलवार को भी राममपुर के शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया गया। खाने की थाली में बच्चों को खीर भी दिया गया था। इसी दौरान एक बच्चे ने देखा कि खीर में मेंढक है। इसके बाद मेंढक को देखते ही बच्चों में हड़कंप मच गया। सभी बच्चों ने खाने को हाथ भी नहीं लगाया। इसी जानकारी शिक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने इस मामलें के सामने आने के बाद जांच के लिए रामपुर शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल को मौके पर भेजा। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
ग्वालियर। ग्वालियर में ATM के बाहर खड़े युवक से मदद लेना शख्स को महंगा पड़ गया। आरोपी ने ATM कार्ड बदलकर 47 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं दोस्तों के साथ दारु पार्टी कर रहे युवक ने जमकर उत्पात मचाया। पार्टी के दौरान दोस्त के साथ बहस हो गया। इसके बाद आरोपी ने हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उत्पात मचाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर उनके लिए है जो अपने ATM से रुपये निकालने के दौरान किसी भी अनजान से मदद मांग लेते हैं। क्योंकि ऐसा करना आपके लिए काफी नुकसान का सौदा हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में एक जालसाज ने रुपया निकालने आए व्यक्ति का ATM बदलकर 47 हज़ार रुपए निकाल लिए।
दरअसल बिरला नगर में रहने वाले देवेंद्र सिंह ने आनंद नगर में SBI एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे थे। देवेंद्र को अपने कार्ड से पैसे निकालने में दिक्कत महसूस हुई तो उन्होंने एटीएम के बाहर खड़े एक युवक को मदद के लिए बुलाया। इस युवक ने शातिराना ढंग से देवेंद्र सिंह का ATM बदलकर उन्हें दूसरा कार्ड थमा दिया। बाद में युवक ने इस व्यक्ति से कहा कि आपका ATM कार्ड काम नहीं कर रहा है। इस पर देवेंद्र सिंह वहां से चले गए लेकिन जब वह अपने घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर पैसे निकालने के मैसेज आने लगे। 6 बार में उसी युवक ने कार्ड से 47 हजार रुपए से ज्यादा की रकम निकाल ली। किसी तरह इस बुजुर्ग ने अपना कार्ड को ब्लॉक कराया और पुलिस थाना बहोडा़पुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने देवेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल युवक के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में देर रात कार सवार एक शराब में धुत्त एक युवक ने जम कर उत्पात मचाया। एक के बाद एक अवैध पिस्टल से कई हवाई फायर किए। लोगो कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक का काफी पीछा करके पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा राउंड भी बरामद हुए ह।
गौरतलब है कि आरोपी रवि उर्फ देवेंद्र सिंह दीनदयाल नगर महाराजपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह अपने कुछ साथियों के साथ कार में सवार होकर रामलीला मैदान के पास पार्टी कर रहा था। इसी दौरान दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद रवि उर्फ देवेंद्र गुर्जर ने अपनी अवैध पिस्टल से खुले आसमान में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगो में दहशत फैल गई। तत्काल घटना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की।सभी बदमाश भाग गए। पीछा करके पुलिस के हाथ एक बदमाश लगा है। उसके पास से अवैध पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस बरामद हुआ। फिलहाल बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं फरार बदमाशो की तलाश की जा रही है।
राजधानी में 31 अगस्त को नई एक्साइज पॉलिसी का आखिरी दिन है. इसी के चलते शराब की दुकानों में एक के साथ दूसरी बोतल मुफ्त का ऑफर है. दरअसल, 1 सितंबर से पुरानी एक्साइज पॉलिसी फिर से लागू कर दी जाएगी. 500 सरकारी शराब की दुकानें शराब बेचेंगी.
बता दें कि, शराब की बिक्री व्यवस्था में बदलाव की घड़ी करीब आते ही एक्साइज विभाग भी एक्शन में आ गया है. एक्साइज विभाग में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एक्साइज विभाग के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक शुरूआत में सरकारी शराब की करीब 500 दुकानें खोलने की तैयारी है. आने वाले दिनों में दुकानों की संख्या बढ़ाकर 700 करने की तैयारी है. एक्साइज विभाग के सूत्रों की मानें तो अब तक करीब 80 होलसेलर और उत्पादकों ने करीब 500 अलग-अलग ब्रांड्स भी रजिस्टर करा लिए हैं. इससे शराब के शौकीनों को उनकी पसंद का ब्रांड मिल सकेगा.
दिल्ली में पुरानी पॉलिसी में शराब की दुकान चलाने वाली DSIIDC, DCCWS और DSCSC, DTTDC नाम की ये चार सरकारी एजेंसियां ही दुकान चलाएंगी.
इसके अलावा, एक्साइज विभाग ने करीब 4 माइक्रोब्रेवरीज को अनुमति दी है, जो दिल्ली में बियर बेच सकेंगे. 17 नवंबर 2021 से नई शराब नीति लागू होने के बाद से कोई भी माइक्रोब्रेवरीज शहर में संचालित नहीं हो पा रही थी. हालांकि, उससे पहले जनपद रोड और कनॉट प्लेस में दो माइक्रोब्रेवरीज चल रही थीं.
भोपाल। इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने मध्यप्रदेश से चलने और गुजरने वाली 6 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं 12 ट्रेनों का रूट बदला है। जबलपुर रेल मंडल (Jabalpur Railway Division) के कटनी बीना रेलखंड और बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) में काम के चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है। इससे रेल यात्रियों को फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं ट्रेनों के कैंसल करने से त्योहारी सीजन में यात्रियों को में कन्फर्म टिकट ने मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जबलपुर। न्यायधानी जबलपुर में एक कप चाय के लिए मर्डर का मामला सामने आया है। चाय के पैसे मांगने पर आरोपी दुकानदार से ही मारपीट करने लगा था। इससे गुस्से में आकर दुकानदार ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक बदमाश रफी था। बदमाश पर कई मामले दर्ज थे। पुलिस हत्या के आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पूरा मामला जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत गाजी नगर की है।
हत्या के आरोपी दुकानदार मुक्कदर ने पुलिस को बताया कि बदमाश रफी आए दिन बिना पैसे दिए ही नाश्ता-चाय करता था। घटना वाले दिन भी बदमाश रफी ने नाश्ता खाया और चाय पी। जब मैंने चाय-नाश्ता का पैसा मांगा तो उलटे मारपीट करने लगा। इससे गुस्से में आकर चाकू मार दिया। बदमाश रफी को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। इश्क, प्यार और मोहब्बत कैसे किसी को दीवाना बना सकती है, किसी ने नहीं सोचा होगा. प्यार में अंधी बेटी मां की जान की दुश्मन बन गई. बेटी का फूफा के साथ अवैध संबंध था. जिस पर मां ने विरोध जताया, तो बेटी और प्रेमी फूफा ने मां को ही रास्ते से हटा दिया. उसकी हत्या कर दी. घटना अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र की है.
दरअसल भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के जमुना कॉलरी की रहने वाली अधेड़ महिला मंजू विश्वकर्मा 20 अगस्त से लापता थी. जिसकी शिकायत उसकी बेटी ने थाने में की थी. बेटी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखकर तलाश कर रही थी. तभी दूसरे दिन कुशियार के जंगल में मंजू विश्वकर्मा की लाश मिल गई. पुलिस ने प्रथम दृष्टया पाया कि महिला की हत्या गला रेतकर की गई है.
पुलिस ने मृतिका की बेटी से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि बेटी विनीता विश्वकर्मा और उसके फूफा लाल बहादुर के बीच प्रेम प्रसंग है. दोनों ने मिलकर अपने ही मां की हत्या के वारदात को अंजाम दिया है. मां को इस रिश्ते से एतराज था. इन्हीं दोनों ने मिलकर मृतिका को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.
पूछताछ में पता चला कि झाड़ फूक के नाम पर मां को जंगल ले गए, जहां उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. किसी को संदेह न हो इसलिए फूफा वहां से अपने घर चला गया. बेटी मां की मौत पर घड़ियाली आंसू बहा विलाप करती रही. जब हकीकत सबके सामने आई, तो बेटी का असली चेहरा देख सभी हैरान रह गए. पुलिस ने बेटी विनीता विश्वकर्मा और उसके फूफा लाल बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भोपाल। मध्यप्रदेश में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता बढ़ती ही जा रही है। राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां निजी कॉलेज में एक कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं एक गंभीर घायल है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर आपका भी खून खौल उठेगा।
घटना राजधानी भोपाल के नीलबड़ इलाके में स्थित मिलेनियम कॉलेज की है। जहां क्लास रूम के अंदर बंद कर दो कुत्तों की लॉठी-डंडों से पिटाई कर दी गई। जिससे एक की मौत हो गई। वहीं एक डॉग तड़प रहा है। इस घटना से पूरी क्लास में खून फैल गया।
इधर, अमानवीय क्रूरता की इस घटना को लेकर आक्रोशित पशु प्रेमियों में आक्रोश है। पशु प्रेमियों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इंदौर/यत्नेश सेन,देपालपुर। मध्यप्रदेश के इंदौर मैं कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बावजूद अपराध कम नहीं हुए हैं. खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर युवक की हत्या कर दी गई है. आधा धड़ रिंग रोड किनारे फेंका मिला है. वहीं चोइथराम सब्जी मंडी में बदमाश ने तलवारे से दुकानदार पर हमला किया है. दुकानों में तोड़फोड़ की है. देपालपुर की कृष्णधाम कॉलोनी पीर कुआं क्षेत्र में एक घर के बाहर रखी 3 बाइकों को चोरों ने निशाना बनाया है.
खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर एक युवक की हत्या कर दी गई है. उसके सिर का आधा धड़ रिंग रोड के किनारे फेंका गया है. इंदौर नगर निगम ने खजराना पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजवा दिया है. खजराना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. आधा धड़ पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. पुलिस बचे हुए आधा धड़ को पता लगाने में जुट गई है.
बदमाश ने लहराई तलवार, दुकानदार पर किया हमला
मिनी मुंबई इंदौर में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी में बदमाशों ने तलवारें लहराई हैं. तलवार से दुकानदार पर हमला किया है. दुकानदारों ने खुद को दुकान में बंद कर अपनी जान बचाई. बदमाशों ने दुकानों में तोड़फोड़ की है. तोड़फोड़ और तलवार से हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. लूट के नियत से हमले की आशंका है. कुख्यात बदमाश लखन तंवर पर हमले का आरोप लगा है. मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है.
बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने अब तक नहीं लिया एक्शन
इंदौर के देपालपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. देपालपुर की कृष्णधाम कॉलोनी पीर कुआं क्षेत्र में घर के बाहर रखी 3 बाइक को चोरों ने अपना निशाना बनाया. जिसमें से चोर एक बाइक चुराने में सफल हो गए. जबकु दो बाइक की हैंडल लॉक नहीं टूटने कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए. घटना बीते दिन रात्रि की है, जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
घटना की शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. जबकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोर बाइक ले जाते साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. चोरों के आतंक से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. इन दिनों तीज पर्व पर्युषण पर्व सहित त्यौहार चल रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र में चोरी की घटना होने से लोगों में चोरों का खौफ है.
भोपाल। राजधानी भोपाल के जनता कॉलोनी में जनता क्वार्टर को तोड़ने गई नगर निगम टीम को आज रहवासियों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए निगम अधिकारी-कर्मचारी के हाथपांव फूल गए। भारी आक्रोश को देखते हुए निगम का तोड़ूदस्ता बैंरग लौट आया। वहीं कार्रवाई के पहले रहवासियों ने घरों के आगे घर के बदले दें घर लिखकर जमकर विरोध जताया। समाचार के लिखे जाने तक जनता कॉलोनी के बाहर भारी तादाद में लोग मौजूद है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी सख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद है।
जानकारी के अनुसार आज नगर निगम का अमला भारी लाव लश्कर के साथ जनता क्वार्टर को तोड़ने पहुंचा था। निमग अमले को देखकर आसपास के लोगों में भारी भीड़ एकत्र हो गई। आक्रोश जनता निगम के मकान तोड़ने का विरोध कर रही थी। रहवासियों ने बताया कि वे 40 सालों से रह रहे हैं। तोड़ने के पहले उन्हें नया मकान नहीं दिया गया है। वहीं भरी बरसात में मकान को तोड़ने से वे खुले आसमान के नीचे आ जाएंगे।
वहां के रहवासी घर के बदले घर सरकार दें के नारे मकानों पर लिखकर कार्रवाई का विरोध जताया। जनता के आक्रोश के बीच निगम की गाड़ियां वापस लौट गई। वहीं कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष आसिफ जकी भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने भी जनता का समर्थन करते कार्रवाई का विरोध जताया।
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट बाल कांग्रेस अटकता नजर आ रहा है। प्रोजेक्ट शुरू होने के पहले ही आपसी खींचतान शुरू हो गई है। इसी के चलते कई बार प्रभारी बदले जा चुके हैं। पहले बाला बच्चन फिर एनपी प्रजापति दोनों ने ही प्रभारी का पद छोड़ दिया है। दोनों के पद छोड़ने के कारण अब महेंद्र जोशी को नया प्रभारी बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार टकराव के चलते बाल कांग्रेस का संगठन पूरी तरह कमजोर हो गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत एक साल में पांच लाख युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य था। 16 से 19 साल के युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य था। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां की जा रही थी। दिग्गजों के बेटे भी बाल कांग्रेस संगठन का संभाल नहीं पा रहे हैं।
कमलनाथ के बाल कांग्रेस प्रोजेक्ट पर मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोला है। कहा कि- कमलनाथ का कोई भी प्रोजेक्ट कभी सफल नहीं हुआ है। बाल कांग्रेस, सदस्यता अभियान, घर चलो अभियान सब फेल है। एसी (AC) कमरों और ड्रॉइंग रूम की योजनाओं का यही हाल होता है। इनकी कोई योजना बनाओगे तो वो कभी फलीभूत नहीं होगी। कमलनाथ को जमीन पर उतरना होगा। हवा हवाई राजनीति और नेहरू परिवार के गुणगान करने से कुछ नहीं होगा।
कांग्रेस के ऑनलाइन सर्वे पर भी मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है। कहा-कांग्रेस बिलकुल ही गॉन केस हो चुकी है। कांग्रेस के काम करने के तरीके ही फेल हो चुके है। पुराने वचन पत्र का ये लोग क्या करेंगे। ना तो इन्होंने कर्जा माफी की, ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया। जनता का विश्वास अब कांग्रेस से पूरी तरह उठ चुका है।
कांग्रेस ने कहा है कि आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुद्दे जनता तय करेगी। जनता से आए मुद्दे वचन पत्र में शामिल किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के मुद्दे तय करने कांग्रेस ऑनलाइन सर्वे कराएगी। कांग्रेस ने आईटी विभाग को सौंपी ऑनलाइन सर्वे की जिम्मेदारी। ऑनलाइन सर्वे में बेरोजगारी, महंगाई, किसान, कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। सर्वे का कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
इधर बीजेपी (BJP) के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हमारे सारे अभियान पूरी तरह सफल है। सफल अभियान के कारण ही बीजेपी 16 से सात नगर निगम पर आ गई। टेंडर वोट डालकर जीतने वाले सफलता की बात नहीं करें। हम अपने क्षेत्रों में भी बाल कांग्रेस का गठन कर रहे हैं। राजनीति से ना जोड़कर बच्चों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। 2023 में बीजेपी को कांग्रेस की जीत के बाद पूरी सफलता दिखेगी।
एमपी विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बड़ा दावा कर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। अजय सिंह ने कहा है कि मेरे संपर्क मे बीजेपी के कई बड़े नेता है। अभी नाम का खुलासा नहीं करूंगा। कहा कि समय के साथ सबको जानकारी मिलेगी। कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त और परमानेंट दुश्मन नहीं होता है। राजनीति में कुछ कहा नहीं जा सकता। समय आने दीजिए 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी, कैसे कौन आता है ये अलग बात है।
बीमारी से निमोनिया और मस्तिष्क ज्वर हो सकता है। रोकथाम और सर्वे से लेकर इलाज के लिए गाइडलाइन के अनुसार काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस वायरस वाले जिलों में एडवाइजरी जारी की गई है।
ग्वालियर। शहर में मिहिरभोज के लिए होने वाले सभी कार्यक्रमों पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस आशय का आदेश कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जारी किया है। जारी आदेश में राजपूत और ब्राह्मण समाज के इतिहास बचाओ, स्वाभिमान यात्रा और गुर्जर सेना के मिहिरोत्सव रैली और जनसभा पर रोक शामिल है।
बता दें कि सम्राट मिहिर भोज पर गुर्जर और क्षत्रिय समाजों ने अपना-अपना अधिकार जताया था। पिछले साल भी मिहिरभोज प्रतिमा स्थापना के बाद बवाल जमकर हुआ था। यह भी बताया जाता है कि सम्राट मिहिरभोज प्रतिमा मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। जिला प्रशासन ने माहौल खराब होने की आशंका के चलते आयोजनों रोक लगाई है।
जिलेभर में कट आउट, बैनर, पोस्टर लगाने पर भी रोक लगा दी गई है। इससे संबंधित सोशल मीडिया पर जातिगत भड़काऊ पोस्ट पर रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दमोह। बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर दमोह में किसानों ने बड़ा प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न मार्गो से रैली निकालकर किसान दमोह कलेक्टोरेट पहुंचे। किसानों ने मांगों को लेकर दमोह कलेक्टोरेट का घेराव किया। किसान नेता गौरव पटेल (Farmer leader Gaurav Patel) के नेतृत्व में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दमोह विधायक अजय टंडन (MLA Ajay Tandon) ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे।
बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को दमोह कलेक्टोरेट का घेराव किया। किसान नेता गौरव पटेल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान कलेक्टोरेट का घेराव कर जल्द से जल्द फसल क्षति मुआवजा की मांग की।
दमोह विधायक अजय टंडन ट्रेक्टर चलाकर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे। वहीं शहर के विभिन्न मार्गों से रैली निकालकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने की मांग की।