मिनी मुंबई में बेखौफ अपराधी: युवक की हत्या कर आधा धड़ सड़क किनारे फेंका, बदमाशों ने तलवार से दुकानदार पर किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

 इंदौर/यत्नेश सेन,देपालपुर। मध्यप्रदेश के इंदौर मैं कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बावजूद अपराध कम नहीं हुए हैं. खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर युवक की हत्या कर दी गई है. आधा धड़ रिंग रोड किनारे फेंका मिला है. वहीं चोइथराम सब्जी मंडी में बदमाश ने तलवारे से दुकानदार पर हमला किया है. दुकानों में तोड़फोड़ की है. देपालपुर की कृष्णधाम कॉलोनी पीर कुआं क्षेत्र में एक घर के बाहर रखी 3 बाइकों को चोरों ने निशाना बनाया है.


खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर एक युवक की हत्या कर दी गई है. उसके सिर का आधा धड़ रिंग रोड के किनारे फेंका गया है. इंदौर नगर निगम ने खजराना पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजवा दिया है. खजराना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी  है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. आधा धड़ पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. पुलिस बचे हुए आधा धड़ को पता लगाने में जुट गई है.

बदमाश ने लहराई तलवार, दुकानदार पर किया हमला

मिनी मुंबई इंदौर में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी में बदमाशों ने तलवारें लहराई हैं. तलवार से दुकानदार पर हमला किया है. दुकानदारों ने खुद को दुकान में बंद कर अपनी जान बचाई. बदमाशों ने दुकानों में तोड़फोड़ की है. तोड़फोड़ और तलवार से हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. लूट के नियत से हमले की आशंका है. कुख्यात बदमाश लखन तंवर पर हमले का आरोप लगा है. मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है.

बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने अब तक नहीं लिया एक्शन

इंदौर के देपालपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. देपालपुर की कृष्णधाम कॉलोनी पीर कुआं क्षेत्र में घर के बाहर रखी 3 बाइक को चोरों ने अपना निशाना बनाया. जिसमें से चोर एक बाइक चुराने में सफल हो गए. जबकु दो बाइक की हैंडल लॉक नहीं टूटने कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए. घटना बीते दिन रात्रि की है, जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

घटना की शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. जबकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोर बाइक ले जाते साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. चोरों के आतंक से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. इन दिनों तीज पर्व पर्युषण पर्व सहित त्यौहार चल रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र में चोरी की घटना होने से लोगों में चोरों का खौफ है.

No comments: