सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना ग्रामीण को पड़ा भारीः कलेक्टर ने भिजवाया जेल, क्या है मामला, पढ़ें खबर

 दतिया। जिले के एक किसान को शिकायत करना भारी पड़ गया। सीएम हेल्पलाइन में लोक निर्माण विभाग की बार बार शिकायत के कारण कलेक्टर ने किसान को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम गुढ़ा का एक ग्रामीण किसान राजेंद्र यादव कलेक्ट्रेट में शिकायत लेकर पहुंचा था। जिला प्रशासन के मुताबिक राजेंद्र यादव शिकायतें करने का आदी है। उसने सीएम हेल्पलाइन में एक ही मोबाइल नंबर से 70 से अधिक शिकायत करने वाला जन सुनवाई में भी आया था। कलेक्टर संजय कुमार ने राजेंद्र यादव को धारा 151 में जेल भेज दिया।

शासन की मंशा के अनुरूप समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार को होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम में आज एक ऐसा व्यक्ति भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। उसने एक ही मोबाइल नम्बर से सीएम हेल्प लाइन में विभिन्न विभागों से संबंधित 71 शिकायतें थी। कलेक्टर संजय कुमार ने जन सुनवाई में उस व्यक्ति द्वारा की गई फर्जी शिकायतों को समझने में देर नहीं लगी। उन्होंने फर्जी शिकायत करने वाले को तत्काल जेल भेजने की कार्रवाई की। दतिया जनपद पंचायत के ग्राम गुढ़ा निवासी राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव पिता दयाराम सीएम हेल्प लाइन के तहत एक ही मोबाइल नम्बर से विभिन्न विभागों के विरूद्ध शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत करने के उद्देश्य से की।
राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव ने शिकायतों पर कार्यवाही न होने के संबंध में जन सुनवाई में आज जिला कलेक्टर संजय कुमार से कहा कि मेरे द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कई शिकायतें की गई है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कलेक्टर को शिकायतकर्ता की बात पर शंका होने पर उन्होंने उसके द्वारा किए गए नंबर से शिकायतों का जब डिटेल निकलवाया। यह बात सामने आई कि राजेन्द्र उर्फ बच्ची यादव फर्जी तरीके से एक ही मोबाइल नम्बर से विभिन्न विभागों में शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत कर रहा था। कलेक्टर ने उसके इस कृत्य को देखते हुए उसे जेल भेजने की कार्रवाई।

    Honey Trap: ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाने वाला भी हुस्न के जाल में फंसा, हसीना ने कैमरे के सामने अपने कपड़े खोलकर बना लिये अश्लील वीडियो, फिर चला ब्लैकमेलिंग का खेल

     खंडवा। खंडवा में हनीट्रैप (Honeytrap in Khandwa) का खेल लगातार सोशल मीडिया पर अपना जाल फैला रहा है। इस बार हनीट्रैप के जाल में ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाने वाला ब्रह्मचारी फंस गया। हसीना ने ब्रह्मचारी को वीडियो कॉल किया। इसके बाद लाईव वीडियो कॉल पर कैमरे के सामेन ही अपने पूरे कपड़े उतार दिए। ब्रह्मचारी व्य़ापारी भी हुस्न के जाल में फंस गया और युवती को न्यूड होते हुए देखते रहा। इस दौरान ब्लैकमेलर हसीना (Blackmailer Hasina) ने वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी को ब्लैकमेल कर कई बार रुपए ठगे। ब्लैकमेलिंग के परेशान व्यापारी मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पूरा मामला खंडवा के सिंधी कॉलोनी का है।

    व्यापारी ने पुलिस को बताया कि, वह एक व्हाट्सअप ग्रुप चलाते हैं जिसमें वो लोगों को ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाते हैं। उनके मुताबिक, ‘कुछ दिन पहले एक लड़की ने उन्हें व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल किया। लड़की के अश्लील वीडियो को देखकर वो खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए और उसके जाल में फंस गए। उसका फोटो लगा कर युवती ने अश्लील वीडियो बना लिया इसके बाद से उसके साथ ठगी का यह खेल शुरू हुआ।

    क्राइम ब्रांच ऑफिसर और यूट्यूब चैनल का हेड बनकर भी ठगे रुपये

    व्यापारी ने बताया कि पहले युवती ने और उसके साथी युवक ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया। फोन कर उसे धमकाया कि अगर वह उनकी डिमांड पूरी नहीं करता है तो वह उसके इस वीडियो को वायरल कर देंगे। इसके बाद व्यवसाय ने डर की वजह से उन्हें 10 हजार रुपये दिए। यह राशि ठगों के खाते में डाली। इन रुपयों के मिलने के बाद उसे साइबर क्राइम से अधिकारी बोल रहा हूं बनकरकर एक युवक ने फोन किया। उसने कहा कि आपका मामला हमारे पास आया है। अगर आप चाहते हैं तो इस मामले में को सुलझाया जा सकता है। इसके बाद उन्हें किसी तरह का फोन नहीं आएगा। इसके लिए उन्हें 18 हजार देना होंगे। इस फोन के बाद व्यवसायी को यूट्यूब चैनल के नाम से भी एक फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि वह यूट्यूब चैनल का हेड बोल रहा है। उनका एक वीडियो यूट्यूब पर देखा जा रहा है। अगर वह इस वीडियो को हटाना चाहते हैं तो इसके बदले में उन्हें 20 हजार रुपये देना होंगे। इस तरह से आ रहे फोनों से परेशान व्यवसायी ने पुलिस की शरण ली। एसपी कार्यालय और मोघट थाने में अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी। साथी ठगों पर कार्रवाई करने की मांग की।

    एसपी कार्यालय में हर दिन 2-3 हनीट्रैप मामले पहुंच रहे

    जानकारी के मुताबिक एसपी कार्यालय में हर दिन दो से तीन हनीट्रैप मामले के शिकायत पहुंच रही है। इस तरह एक माह में 30 से अधिक मामले पुलिस के पास इस तरह के ब्लैकमेलिंग के है। इन सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है बताया जाता है कि ठगों की लिंक चीन से जुड़ी हुई है।

    किसी भी अनजान व्यक्ति से चैट न करेंः खंडवा एसपी

    सोशल मीडिया पर हो रही इस ठगी को लेकर खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। पहले युवती ने व्यवसायी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर पर चैटिंग के बाद युवती ने कुछ अश्लील वीडियो बनाएं। ब्लैकमेलिंग भी की गई। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। साथ ही लोगों से अपील भी करते हैं कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति से ना फेसबुक पर ना व्हाट्सएप पर किसी प्रकार की चैट करें। ब्लैक मेलिंग में ना फंसे अगर ऐसी कोई मामला आपके साथ होता है तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से करें।

    मेधावी स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी: इस दिन CM बांटेंगे लैपटॉप खरीदने के लिए राशि, प्रदेश के 91 हजार 617 विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

     भोपाल। सत्र 2021-22 की कक्षा 12वीं के मेधावी छात्रों को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) 3 अक्टूबर को लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। सीएम शिवराज मेधावी छात्रों के खाते में लैपटॉप के लिए 25000 रुपए ऑनलाइन माध्यम से डालेंगे।



    इन छात्रों का मिलेगा लैपटॉप

    • दरअसल, शासकीय और अशासकीय स्कूलों से 12वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए मिलेंगे। साथ ही व्यावसायिक उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

    प्रदेश के 91 हजार 617 छात्रों का मिलेगा लाभ
    इस योजना के तहत प्रदेश के 91 हजार 617 मेधावी छात्रों के अकाउंट में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की जाएगी। कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। जिला शिक्षा अधिकारियों को पात्र विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट की जानकारी 26 सितंबर तक शिक्षा पोर्टल पर अपलोड़ करने के निर्देश दिए गए हैं।

    VIDEO: पिकअप में सवार होकर आए बदमाशों ने कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात

     नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच मनासा रोड पर स्थित टोल पर कर्मचारियों से साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां आज सुबह पिकअप में सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। साथ ही टोल बूथ में भी तोड़फोड़ की। पूरी घटना बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

    दरअसल, ग्राम रेवली देवली और बोरखेड़ी के बीच स्थित टोल नाका पर 10 से 12 लोग 3 पिकअप में सवार होकर आए और टोल पर मौजूद कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। साथ ही बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ भी की। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। VIDEO में साफ देख रहा है कि दो-तीन पिकअप में सवार होकर 10 से 12 बदमाश टोल प्लाजा पर आते हैं और लाठी-डंडों से कर्मचारियों की दनादन पिटाई कर फरार हो जाते हैं।

    वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तोड़फोड़ के बाद आरोपियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। सिटी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । फिलहाल मारपीट की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।


    MP TRANSFER BREAKING: मध्यप्रदेश जेल विभाग में थोक में तबादला, 12 सहायक अधीक्षक और 26 उप अधीक्षक बदले गए, देखिए सूची

     भोपाल। मध्यप्रदेश जेल विभाग में थोक में तबादला हुआ है. सहायक अधीक्षक और उप अधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है. 12 सहायक अधीक्षक बदले गए और 26 उप अधीक्षक बदले गए. मप्र जेल विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया है.


    एमपीः निकाय चुनाव के रण में आज दिग्गजों का आमना-सामना, बालाघाट और छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ चुनाव प्रचार करेंगे

     भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय के रण में आज दिग्गजों का आमना-सामना होगा। बालाघाट और छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ चुनावी प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.55 बजे छिंदवाडा के दमुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर दो बजे सौंसर में जनसभा करेंगे। शाम 4.30 बजे सीएम बालाघाट पहुंचेंगे। मलाजखंड में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। सीएम आखिरी रण में पूरी ताकत झोकेंगे।

    इधर पूर्व सीएम कमलनाथ आज बालाघाट और छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। बालाघाट में रानी अवंती बाई की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके बाद सुबह 11 बजे वारासिवनी में मंडल-सेक्टर-बूथ इकाईयों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। कमलनाथ जनसभा को भी संबोधित कर वोट की अपील करेंगे। कमलनाथ दोपहर दो बजे छिंदवाड़ा पहुचेंगे। आज से 25 सितंबर तक छिंदवाड़ा में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बालघाट में 2 और छिंदवाड़ा के 6 निकायों में मतदान होना है। 27 सितंबर को वोट डाले जाएंगे।

    अच्छी खबरः रिक्त पदों पर एक लाख भर्तियों के लिए सरकार जुटा रही जानकारी, शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा 45 हजार पद रिक्त, लंपी वायरस को लेकर शासन अलर्ट मोड पर, सीएम ने बुलाई बैठक

     भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने रिक्त पदों पर जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। सरकारी विभागों की जानकारी मुताबिक प्रदेश में एक लाख से ज़्यादा पद खाली है। सरकार विभागवार रिक्त पदों की एक लाख भर्तियों के लिए जानकारी जुटा रही है।

    जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 45 हजार पद स्कूली शिक्षा विभाग में खाली है। इसके बाद स्वास्थ्य में 14 हजार, जनजातीय कार्य में करीब 7000 पद खाली बताए जाते हैं। नगरीय प्रशासन विकास में 1,290, कृषि में 4,634 पद खाली है। भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर लोक सेवा आयोग को भेजने की तैयारी की जा रही है। स्टेट कैडर में बैकलॉग में 21 हजार से भी ज़्यादा पद खाली है। करीब 44 विभागों में पद खाली है। 11 विभागों में एक भी पद खाली नहीं है। अगले महीने से प्रक्रिया शुरू हो सकती है। कमिश्नर और कलेक्टर को तत्काल जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

    लंपी वायरस को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम शिवराज ने 10.30 बजे बैठक बुलाई है। लंपी वायरस के संबंध में मंत्रालय में बैठक होगी। बैठक में मुख्य सचिव, एसीएस पशुपालन, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। लंपी वायरस के हालात की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश देंगे सीएम। सीएम शिवराज बछियों के वैक्सिनेशन को लेकर भी अपडेट लेंगे।

    मुख्यमंत्री शिवराज का फरमान- डीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ, एक घंटे के अंदर निलंबन का आदेश हो गया जारी, कॉलेज में विवाद के दौरान छात्रों को दी थी गालियां, देखें VIDEO

     भोपाल। झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को निलंबित (Jhabua SP Arvind Tiwari suspended) कर दिया गया है। तिवारी को भोपाल पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह-सुबह सीएस और डीजीपी की बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा किडीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ। सीएम के निर्देश के एक घंटे के अंदर एसपी अरविंद तिवारी को निलंबन का आदेश जारी हो गया। तिवारी को भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया है।

    दरअसल मामला बच्चों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का है। झाबुआ के पीजी कॉलेज (PG College of Jhabua) में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। कॉलेज छात्रों और ग्रामीणों में विवाद हुआ था। विवाद को लेकर करीब 150 छात्र थाने पहुंचे थे। इर दौरान छात्रों ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने छात्रों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR नहीं लिखी थी।

    थाने से कार्रवाई नहीं होने के बाद छात्रों ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी ने को फोन लगाया। एसपी छात्रों की बात को सुनकर बतमीजी से बात करने लगे। एसपी ने छात्रों के साथ अशोभनीय भाषा (गालियां) का भी इस्तेमाल किया था। छात्रों के साथ बात करने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सीएम ने बैठक लेकर डीजीपी से पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए हटाेन का आदेश दिया। सीएम के निर्देश के बाद एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल रूप से हटा दिया गया।

    MPPSC के छात्रों का महाआंदोलन: लोक सेवा आयोग के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है इनकी मांगें ?

     इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के 2019-20 रिजल्ट और 2021 के परिणाम समेत कई मांगों को लेकर लंबे समय से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सोमवार को इंदौर में लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का महाआंदोलन शुरू हो गया है. एमपीपीएससी के छात्रों का आरोप है कि 2019 से परीक्षाएं दे रहे हैं कि लेकिन आयोग परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर रहा है.

    दरअसल ओबीसी आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. छात्रों ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतिम आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि आदेश अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा प्रक्रिया आगे बढ़ा सकता है. स्टूडेंट के मुताबिक हाईकोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया को नहीं रोका गया. आयोग चाहे तो अंतरिम आदेश का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करवा सकता है.

    MPPSC के छात्र 4 साल से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा कोई भर्ती पूरी नहीं की जा रही, न कोई परिणाम जारी नहीं किए गए. इसलिए सड़कों पर उतरना मजबूरी है. एमपीपीएससी छात्रों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का लिखित आश्वासन ना देने पर उग्र आंदोलन होगा. परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करने पर 21 सितंबर से अनशन करेंगे.

    सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबरः ग्रुप- 3 सब इंजीनियर संयुक्त भर्ती परीक्षा स्थगित, 24 सितंबर को होनी थी, जानिए एग्जाम रद्द होने के कारण और कब होगी परीक्षा

     भोपाल। सरकारी नौकरी (government jobs) की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर आई है। ग्रुप- 3 सब इंजीनियर संयुक्त भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एग्जाम इस महीने 24 सितंबर को आयोजित होनी थी। एमपीपीईबी (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा रद्द करने का नोटिस दिया गया है। परीक्षा को रद्द करने के पीछे एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP professional examination board) ने किसी कारण को बताया है। हालांकि वास्तविक कारण को नहीं बताया है। स्थगित की गई परीक्षाएं अब इस साल 6 नवम्बर में होगी।

    प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कराए जाने वाली साल की पहली भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सितंबर से समूह तीन के सब इंजीनियर्स की भर्ती परीक्षा होनी थी। परीक्षाओं में 82 हज़ार उम्मीदवारों को शामिल होना था। लेकिन इसे बोर्ड ने फ़िलहाल टाल दिया है। इसका मतलब साफ़ हो रहा है कि इस साल अब तक एक भी नहीं भर्ती परीक्षा प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नहीं करवाया है।

    PEB ने जो भर्तियां प्रस्तावित की है उनकी नोटिफिकेशन जारी भी नहीं हुए हैं। साथ ही परीक्षा की डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। इस परीक्षा को स्थगित करके नवंबर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 6 नवंबर को अब ये परीक्षा होगी और तब तक के लिए इन्हें टाल दिया है।

    अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा विवादों में रहता है PEB

    PEB ने जनवरी में छह हज़ार पदों पर आरक्षण भर्ती परीक्षा 2020 करवाई थी। इसका रिज़ल्ट भी अभी तक अटका हुआ है। मार्च में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी। इसके रिज़ल्ट अगस्त में जारी हुए हैं, लेकिन अब तक भर्तियां नहीं निकली है। अगले 3 महीने तीन एंट्रेंस होने वाले हैं लेकिन इनकी भी परीक्षाओं पर एक साया सा है कि ये परीक्षाएं हो पाएंगी की भी नहीं।
    हालांकि स्थगित परीक्षा की जानकारी प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट पर दी गई है। लेकिन अब एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी करने वालों में भी कहीं न कहीं एक परेशानी बढ़ गई है। लंबे समय से परीक्षा का इंतज़ार करने वाले अभी आरती एक बार दोबारा परीक्षा स्थगित होने से निराश ज़रूर हो चुके हैं।

    टूअर से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेट दोबारा आगे बढ़ सकती है

    प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भर्ती परीक्षा की बजाय विभिन्न एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी कर रहा है। अगले महीने वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी प्रबंधक समूह- 2 उप समूह एक के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी और सहायक गुणवत्ता नियंत्रण के पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा होनी है। टूअर से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेट दोबारा आगे बढ़ सकती है। हालांकि इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन स्थगित इनकी तारीख़ 12-13 अक्टूबर तय की गई है। इस पर भी अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है।

    Latest News: बहू ने सास-ससुर का अश्लील वीडियो बनाया

     Latest News: एक बहू ने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर सास-ससुर का अश्लील वीडियो बना लिया. जैसे ही यह बात परिवार को पता चली आरोपी महिला घर से दो करोड़ के गहने और 15 लाख नकदी लेकर फरार हो गई. नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर केस दर्ज किया है और प्रेमी को पकड़कर उससे पूछताछ कर रही है.

     पीड़ित परिवार लक्ष्मी नगर में रहता है. परिवार का चांदनी चौक में ज्वेलरी का कारोबार है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो बच्चों के अलावा एक भाई है. भाई अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में रहता है, जबकि पीड़ित माता-पिता और पत्नी के साथ रहता है. पीड़ित ने बताया कि चार साल से पत्नी से संबंध ठीक नहीं हैं. दोनों एक ही घर में अलग-अलग कमरे में रहते हैं. पांच सितंबर को पीड़ित ने पत्नी के मोबाइल में एक अश्लील मैसेज देखा तो उसने मोबाइल की जांच की. कई मैसेज पढ़ने से पता चला कि पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है. पीड़ित ने पत्नी के प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया तो उसने पत्नी को जानकारी दे दी. पत्नी घर से ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गई.

    घर से गहने-नकदी लेकर हुई फरार

    पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि जैसे ही पत्नी को जानकारी हुई कि घर में कैमरे लगाए जाने की बात सभी को पता चल गई है, वह गहने-नकदी लेकर फरार हो गई. इसके बाद पत्नी के भाई ने पीड़ित को फोन कर कहा कि मामले को रफा-दफा न करने पर वह उसके माता-पिता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा. जांच में पीड़ित के कमरे और बुजुर्ग माता-पिता के कमरे से कैमरे और रिकॉर्डर बरामद हुए हैं. पुलिस ने महिला के प्रेमी को पकड़कर उसका फोन जब्त कर लिया है. महिला और प्रेमी के फोन की जांच की जा रही है.

    4 लाख पेंशनरों को दिवाली बोनस! दीपावली से पहले 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में शिवराज सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी सहमति

     भोपाल। मध्यप्रदेश के पेंशनरों को शिवराज सरकार दिवाली बोनस देने की तैयारी में जुट गई है। शिवराज सरकार दीपावली से पहले 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ा सकती है। महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का लाभ मध्यप्रदेश के 4 लाख से ज्यादा पेंशनरों को मिलेगा। शिवराज सरकार ने इसके लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (bhupesh government of chhattisgarh) से सहमति मांगी है। छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मांगने के पीछे वजह यह है कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2 की धारा 49 उसी में यह प्रावधान है कि दोनों राज्यों से संबंधित वित्तीय मामलों में एक दूसरे की सहमति काफी जरूरी है

    अगर छत्तीसगढ़ सरकार सहमति दे देती है तो मध्यप्रदेश के पेंशनरों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का रास्ता साफ हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली से पहले शिवराज सरकार पेंशनरों को मंहगाई भत्ता देने पर मोहर लगा सकती है।सहमति मिलने के बाद पेंशनरों को प्रति माह 34% की दर से महंगाई भत्ता लगेगा। प्रदेशभर में जून 2022 से 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसकी क्रियान्वयन में वित्त विभाग (finance department) ने छत्तीसगढ़ की वित्त विभाग को सहमति के लिए पत्र लिखा है जिसे आगामी समय के लिए आदेश जारी हो सके। हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 सितंबर को पेंशनर की महंगाई राहत को 6% बढ़ाया है।

    पेंशनर लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहेप्रदेश में कर्मचारियों को 2022 से 34 प्रतिशत की दर से प्रति माह महंगाई राहत मिल रही है, लेकिन पेंशनरों को मात्र 22 प्रतिशत इससे साढ़े 4 लाख से भी ज़्यादा पेंशनरों को लाभ होगा। पेंशनर लंबे समय से महंगाई राहत को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वो भी कहीं न कहीं एक राहत की सांस लेते हुए नज़र आएंगे। फ़िलहाल वित्तीय विभाग को छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति का इंतज़ार है। सहमति के बाद ही आगामी समय में आदेश को लेकर कुछ हो सकेगा।

    इसे कहते हैं किस्मत! कर्ज के लिए काट रहा था बैंक का चक्कर, लग गई 25 करोड़ की लॉटरी

     कहते हैं ऊपर वाला देता है तो छप्परफाड़ कर देता है. ऐसे ही हुआ है एक ऑटो चालक के साथ, जिसने इस साल की ओणम बम्पर लॉटरी जीती है. केरल राज्य लॉटरी विभाग ने रविवार को दोपहर 2 बजे ओणम बम्पर 2022 के परिणामों की घोषणा की. ओणम बंपर 2022 का पहला पुरस्कार 25 करोड़ रुपये था. पहला पुरस्कार तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के एक ऑटो चालक को मिला है.

    लॉटरी लगने के इस मामले में मजेदार बात यह भी है कि एक दिन पहले ही उसका तीन लाख रुपये कर्ज का आवेदन मंजूर हुआ था. अनूप ने जिस एजेंसी से लॉटरी टिकट खरीदा था वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को उसने बताया कि ‘टी-750605‘ उसकी पहली पसंद नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो पहला टिकट खरीदा था वह उन्हें पसंद नहीं आया था, इसलिए उन्होंने दूसरा टिकट लिया और उस पर जीत हासिल हुई.

    अनूप एक ऑटोरिक्शा चालक है और पहले एक होटल में शेफ के रूप में काम करता था. अनूप ने शनिवार रात भगवती एजेंसी से लाटरी टिकट खरीदा था. केरल लॉटरी के अनुसार, अनूप का टिकट नंबर टीजे 750605 था, जिससे उन्हें ₹25 करोड़ मिले. टैक्स कटौती के बाद उन्हें 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे.

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनूप इस पुरस्कार पाने के बाद उत्साह से भरा हुआ है. पहले वह एक होटल में शेफ के तौर पर काम कर रहा था और शेफ के तौर पर काम करने के लिए मलेशिया जाने की योजना बना रहा था. उसने लोन के लिए बैंक से संपर्क किया और उसका लोन मंजूर भी हो गया.

    बिक गए थे सभी टिकट

    इस साल 67 लाख ओणम बंपर टिकट छपे और लगभग सभी टिकट बिक गए. टिकट की कीमत 500 रुपये थी. लॉटरी केरल सरकार के लिए आय के मुख्य स्रोतों में से एक है. टिकट बेचने वाले लॉटरी एजेंट थंकराज को भी कमीशन मिलेगा.ओणम 30 अगस्त को अथम के साथ शुरू हुआ और थिरुवोनम के साथ संपन्न हुआ. ओणम केरल पर शासन करने वाले राजा महाबली के शासन में सुशासन की याद में मनाया जाता है. ओणम एक फसल उत्सव है.