भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय के रण में आज दिग्गजों का आमना-सामना होगा। बालाघाट और छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ चुनावी प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.55 बजे छिंदवाडा के दमुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर दो बजे सौंसर में जनसभा करेंगे। शाम 4.30 बजे सीएम बालाघाट पहुंचेंगे। मलाजखंड में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। सीएम आखिरी रण में पूरी ताकत झोकेंगे।

इधर पूर्व सीएम कमलनाथ आज बालाघाट और छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। बालाघाट में रानी अवंती बाई की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके बाद सुबह 11 बजे वारासिवनी में मंडल-सेक्टर-बूथ इकाईयों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। कमलनाथ जनसभा को भी संबोधित कर वोट की अपील करेंगे। कमलनाथ दोपहर दो बजे छिंदवाड़ा पहुचेंगे। आज से 25 सितंबर तक छिंदवाड़ा में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बालघाट में 2 और छिंदवाड़ा के 6 निकायों में मतदान होना है। 27 सितंबर को वोट डाले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment