भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल 6 रंगों से स्वच्छ बनेगी। शहर में अब दो की जगह 6 डस्टबिन होंगे। 6 अलग-अलग रंगों की डस्टबिन होगी। सभी डस्टबिन में अलग-अलग तरह का कचरा रखा जाएगा। ग्रीन में गीला, ब्लू में सूखा, येलो में बायो-मेडिकल वेस्ट, रेड में ई-वेस्ट, ग्रे में सिलेबल प्लास्टिक डाले जाएंगे।
स्कूल में ज्यादा फीस वसूली पर ब्रेक लगेगा ! इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्लान तैयार किया है। स्कूल को फीस की शिक्षा विभाग को जानकारी देनी होगी। स्कूलों को फीस की पूरी जानकारी देना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग ने एक मॉड्यूल विकसित किया है। इसी मॉड्यूल में स्कूलों को पूरी जानकारी अपलोड करनी होगी। कलेक्टर द्वारा गठित टीम फीस बढ़ोतरी और अन्य तरह की शिकायतों का निपटारा करेगी।
एमपी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 25 हजार लोगों ने रक्तदान किया है। एक दिन में सबसे ज्यादा ब्लड डोनेशन का रिकॉर्ड बना है। प्रदेश में 574 रक्तदान शिविरों में 25 हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान हुआ है। अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने ब्लड डोनेट किया है। पीएम मोदी के जन्मदिन से बीजेपी ने सेवा पखवाड़ा शुरू किया है।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल की मैराथन बैठकें। संगठन को मजबूत करने में प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल जुटे है। विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। जिला प्रभारी, सह प्रभारियों के साथ चर्चा करेंगे। जेपी अग्रवाल संगठन की जमीनी रिपोर्ट लेंगे। संगठन को मजबूत करने की टिप्स देंगे। 2023 विधानसभा को सामने रख रणनीति बनाई जाएगी।
शहडोल। आपने ये जुमला तो सुना ही होगा कि’ नेकी कर दरिया में डाल’….. ऐसा ही कुछ हुआ शहडोल जिले के जयसिंहनगर के ग्राम भांटिगंवा के ग्रमीणों के साथ हुआ। ग्रामीणों को गांव में रेत माफियाओं का विरोध करना इतना महंगा पड़ गया कि पुलिस ने रेत खनन माफियाओं (sand mining mafia)के खिलाफ कार्रवाई करने जगह ग्रमीणों पर ही कार्रवाई कर दी। शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने कहा कि साहब…पुलिस के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। रेत खनन माफिया पर कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने सूचना देने वाले ग्रामीणों पर ही कार्रवाई कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 5 अक्टूबर तक यदि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो सड़क जाम कर जेल भरो आंदोलन करेंगे।
दरअसल 30 अक्टूबर तक रेत के उत्खनन पर रोक लगी हुई है। बाबजूद इसके जिले के जयसिहंगर थाना क्षेत्र के ग्राम भांटिगंवा में रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन उत्खनन कर परिवहन किया जाता रहा। इसका ग्रामीणों ने 16 सितंबर को विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणो का आरोप है कि जयसिंहनगर पुलिस ने माफियाओं के वाहनों को छोड़ कर उल्टा विरोध कर रहे आदिवासी ग्रामीण लवकेश सिह परस्ते औरक दिनेश सिह मार्को पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दिया। इससे नाराज ग्रामीणो ने कई किलोमीटर का सफर तंय कर एसपी ऑफिस पहुंच पुलिस अधिकरियों को अपनी आप बीती सुनाई। साथ ही 5 तारीख तक का पुलिस को अल्टीमेटम देकर चेतवानी दी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण सड़क जाम कर जेल भरो आंदोलन करेंगे।
भोपाल/इंदौर/उमरिया/विदिशा/कटनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया. MODI के बर्थड़े को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया गया. युवा कांग्रेस और बेरोजगारों ने प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया. कहीं भीख मांग कर तो कहीं गैस सिलेंडर और दो पहिए वाहन को ठेले में रखकर रैली निकाली गई. वहीं बीजेपी इन सबके बीच रक्तदान और पौधरोपण कर मोदी के बर्थ़डे को सिलेब्रेट किया.
भोपाल में युवा कांग्रेस ने जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप मे मनाया. बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. युवकों ने मार्कशीट की तख्तियां लटका कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने भीख मांग कर सांकेतिक प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बेरोजगार बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक जगह इकट्ठा करके प्रदर्शन की अनुमति दी.
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने ही बेरोजगारों का मजाक उड़ाया है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में सफल नहीं हुई है. सिर्फ जुमला हर साल बेरोजगारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन धरातल पर रोजगार नहीं है.
वहीं कटनी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी बेरोजगार दिवस मनाया. बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कॉलेज परिसर में समोसे तले. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया.
इसके साथ ही उमरिया में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन अनूठे ढंग से मनाया. गैस सिलेंडर और दो पहिए वाहन को ठेले में रखकर रैली निकाली. जमकर मोदी विरोधी नारे लगाए. डीजल और पेट्रोल के साथ-साथ घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों का विरोध किया.
वहीं विदिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 31 अक्टूबर तक जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को जिन्हें शासन की किसी योजना का लाभ किन्ही कारणों से नहीं मिल पाया, उन्हें खोज कर और शिविरों के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है..
सिविल लाइन स्थित ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम के तहत कई जनप्रतिनिधि अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे. रेडक्रॉस द्वारा इसी जगह पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.
इसके अलावा इंदौर में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान और पौधरोपण किया गया. देपालपुर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में प्रशासन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. पहले घंटे में ही 20 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. इसके बाद रक्त दाताओं के रक्तदान का सिलसिला जारी रहा. अधिकारियों और कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी ने भी इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किया.
तहसील कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी अधिकारी कर्मचारी और महिला कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया. वहीं जनपद पंचायत कार्यालय स्थित सभागृह में हुए कार्यक्रम में शासन की योजना के लाभार्थी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया.
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. स्पेशल टीम ने ठीकरी थाना क्षेत्र में दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 लाख 72 हजार रुपये जब्त किया है. पुलिस की छापेमार कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.
डीएसपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि ठीकरी क्षेत्र के करामत पूरा में जुए की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने एक स्पेशल टीम गठित की. जिसमें अजाक्स डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई सहित राजपुर थाना फोर्स के साथ एसडीओपी राजपुर को लेकर करामत पूरा में दबिश दी गई.
पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी की और अड्डे पर छापा मार दिया. पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 लोगों को हिरासत में लिया है. उनके पास से 1 लाख 72 हजार नगद और 5 मोबाइल जब्त किया गया है. उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा.
बैतूल। बड़ी खबर मध्यप्रदेश के बैतूल से आ रही है। बैतूल में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलट गई है। हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए है। वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चों को बैतूल जिला अस्पताल (Betul District Hospital) रेफर किया गया है। हादसे के समय वैन में 25 बच्चे बैठे थे। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। हादसा नेशनल हाईवे- 69 पर हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक गुडशेफर्ड शाहपुर स्कूल की वैन पढ़ाई खत्म होने के बाद बच्चों के लेकर वापस छोड़ने जा रही थी। नेशनल हाइवे- 69 पर निशाना डैम के पास वैन सड़क हादसे का शिकार होकर पलट गई। हादस के बाद बच्चों के चीखने-चिल्लाने और रोने लगे। घटना के समय वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। सड़क हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए।
हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी दोनों बच्चों को बैतूल जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना के बाद पुलिस पहुंचकर हालात को कंट्रोल करने में लगी हुई है। वहीं प्रारंभिक जांच में हादसे के पीछे ड्राइवर की गलती को माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मासूम सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बिलाबोंग स्कूल बस के बाद ऑटो ड्राइवर ने मासूम से छेड़छाड़ की है. घटना रातीबड़ के राजा ढाबा के पास की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी देवेंद्र पुलिस पकड़ से दूर है. जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 11 साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी. इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की, उसे जबरदस्ती ऑटो में बैठाने की कोशिश की. बच्ची किसी तरह चिल्लाते हुए वहां से भाग निकली. जिससे उसके साथ किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई. वरना फिर स्कूल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हो जाती. इधर घटना के बाद बच्ची अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. जिससे घबराए परिजनों तुरंत रातीबड़ थाने पहुंचे, जहां घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर लिया है.
एडिशनल डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि बच्ची रोज अपनी छोटी बहन को लेने स्कूल जाती है. पिछले चार-पांच दिन से दो युवक जो ऑटो ड्राइवर है, वो ऑटो से उसका पीछा करते हैं. जहां वो जाती है वहां पर वो आ जाते हैं. कल दोनों आरोपियों ने उसे रास्ते में रोका और जबरन ऑटो में बैठाने की कोशिश की. इसी दरमियान वहां से पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी. पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गए.
जिसके बाद मासूम ने परिजन के साथ रातीबड़ थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी देवेंद्र पुलिस पकड़ से दूर है. जिसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले भोपाल के रातीबड़ स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल (Billabong School) में साढ़े 3 साल की बच्ची से स्कूल के बस ड्राइवर ने दुष्कर्म किया था. जिसका साथ महिला केयरटेकर ने भी दिया. दोनों आरोपी ड्राइवर और केयरटेकर को जेल भेज दिया गया है. वहीं बच्ची से दुष्कर्म मामले प्राचार्य और डॉयरेक्टर समेत 4 पर एफआईआर दर्ज हो गई है. जिन पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल, चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली, प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल और ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल शामिल हैं.
मुरैना। एमपी के मुरैना जिले से रिश्ते के कत्ल का मामला सामने आया है। यहां भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। बंटवारे को लेकर भाई-बहनों में विवाद चल रहा था। शनिवार देर शाम बंटवारे को लेकर एक बार फिर से विवाद हो गया। इसके बाद बड़े भाई ने अपनी बहन की जान ले ली। हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारा भाई फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आरोपी भाई को पकड़ने में जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला मुरैना जिले के बानमोर थाना अंतर्गत बामोर शीतला गली की है। यहां भाई-बहनों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। महिला पति के देहांत के बाद से छोटे भाई के यहां रह रही थी। बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता था। शनिवार को एक बार फिर से बंटवारे को लेकर भाईयों-बहन में विवाद हो गया। विवाद के दौरान बड़े भाई जवान सिंह गुर्जर ने बहन सीमा को गोली मार दी। गोली महिला के पेट में लगी और वह वहीं गिर गई। खून अधिक बह जाने से महिला की मौत हो गई। इधर वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारेा भाई फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। इस पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर हत्यारे भाई को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
भोपाल।“हर बार लड़का नहीं, लड़की भी होती है गलत… उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी… मैं उससे परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए…..” ये शब्द उस युवक के है, जो अब इस दुनियां में जिंदा नहीं है। युवक ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर Live Telecast कर गर्लफ्रेंड कर कई गंभीर आरोप लगाए। उसके बाद पुल से नदी में कूद गया। नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। उसने डैम में कूदने से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी मां को भेजा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने SDRF की मदद से डैम में ऋषभ की तलाश की थी। शुक्रवार को युवक का शव मिला। पूरा मामला राजधानी भोपाल के कमलानगर थाना क्षेत्र का है।
भोपाल में भदभदा पुल से कूदकर युवक ने आत्महत्या (Youth commits suicide by jumping off Bhadbhada bridge in Bhopal) कर ली। युवक का नाम ऋषभ वर्मा (21) है। सुसाइड करने से पहले युवक ने पुल पर ही सोशल मीडिया पर Live आकर अपनी गर्लफ्रेंड पर कई आरोप लगाए थे। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि- हर बार लड़का नहीं, लड़की भी गलत होती है। वो मुझसे पैसे मांगती थी। साथ ही हर बात मनवाने के लिए दबाव डालती थी। दूसरे से दोस्ती के बाद भी वो मुझे परेशान कर रही है। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर रखी है। सका भाई मुझे धमकी भी देता है। मेरी मौत की जिम्मेदार वही है। मैं उससे परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।
बुधवार को कर लिया था सुसाइड
दरअसल मृतक ऋषभ रातीबड़ के विशाल नगर में रहता था। उसने डैम में कूदने से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी मां को भेजा था। परिजनों ने बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने SDRF की मदद से डैम में ऋषभ की तलाश की थी। दो दिन की मशक्कत के बाद युवक को शव शुक्रवार को भदभदा में मिला।
मृतक युवक का सुसाइड नोट
मैं ऋषभ वर्मा अपने होशो-हवास में बयान लिख रहा हूं कि इस लड़की ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है। इस वजह से मैं अपनी जान दे रहा हूं। मेरे पिता का नाम विजय वर्मा और मां का नाम रजनी वर्मा है। मेरे दो छोटे भाई हैं- एक का नाम यश वर्मा है। इसे भी इस लड़की ने बहुत परेशान कर रखा है। सबसे छोटे भाई का नाम तन्मय वर्मा है। भाई देख मेरी जान देने का सबसे बड़ा कारण यही लड़की है। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो उसका नाम लेना। उसने तेरे भाई की जिंदगी बर्बाद कर दी। अरेरा कॉलोनी में उसका घर है। वो माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। उसने पिछले 4 साल और 8 महीने से मेरी जिंदगी बर्बाद कर रखी है। वो मुझे दबाकर रखती है। तुम सबने देखा है कि मैं कैसा था और कैसा हो गया हूं। उसने मुझसे शादी करने का कहा था और मेरे घर भी आई थी। उसका भाई मुझे धमकी भी देता है। मेरी मौत की जिम्मेदार वहीं है, वो मुझसे पैसे लेती रहती थी। नहीं देने पर वो मुझे मारती थी। वो मुझे डराती थी, धमकी भी देती थी, फिर उसने नए दोस्तों के लिए मुझे छोड़ दिया। मेरे साथ उसके संबंध थे। जिसकी तस्वीर मैं तुम्हे भेज रहा हूं। ये लड़की ऐसे ही सबको चलाती है। वो कहती है कि अपनी खुशी के लिए वो मुझे मार देगी। वो मुझसे सही बर्ताव नहीं कर रही है। मैंने पूछा था कि कोई गलती हुई है तो बता दो। उसका नया बॉयफ्रेंड भी बन गया है ऑफिस या कॉलेज में, फिर भी वो मुझे परेशान कर रही है। इस लड़की की वजह से मेरे 4 साल 8 महीने बेकार हो चुके हैं। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। उसे बाइक पर घूमना पसंद था तो उसने मुझे जबरदस्ती बाइक खरीदने को कहा। वह नशा भी करती है। वो चरस, गांजा, शराब और सिगरेट पीती है। मैं उससे परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।
मैं तुझसे प्यार करता था,करता हूं पर। ये लड़की मुझे दबाकर रखती थी। हमेशा लड़का ही गलत नहीं होता है। हमेशा हर लड़का ही धोखा नहीं देता है। लड़कियां भी धोखा देती है। मेरे भाई मत करना ये मोहब्बत
आई मिस यू मम्मी पापा यश तन्मय चैतन्य चाचा चाची दादा दादी बुआ फूफा जी नानी मामा मामी लोग। मौसी मौसाजी पिहु दुगु बेबो उगो बड़े मामा का दोनो बच्चे मेरे। सारे बड़े, छोटे भाई मेरे जान लोग (प्रांशु चाचा, सुरेश भैया, सूरज भैया, नरेंद्र भैया, बंटी भैया, नितेश भैया, लोकेश भैया, रिंकू भैया, कपिल भैया, सौरभ नागरानी, अभिनव, राहुल शर्मा, शनि, अण, चेतन, अयोध्या चिंटू, विशाल, अर्जुन, याशु, निक्की, निपेंद्र, दर्शु, सचिन सुका, सौरभ, गौरव, दीपक साहू, विजय, राहुल, सचिन कांचा, हर्षित, और सभी स्कूल के दोस्त या सब मारे जान हा बाकी जिस को याद करते हैं बोल ना रह गया हो। ओस को सॉरी अब जरा हा तुम सब का प्यारा....
ऋषभ ऋषि वर्मा
आई मिस यू
कृपया.......
इसे मीडिया में चलवा देना
हर लड़का धोखेबाज नहीं होता है,लड़की भी धोखा देती है। मेरे भाईयों-मेरी बहनो हमशा लड़कों को गलत मत समझ करो।
भोपाल। आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ की बीयर पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट कर दिया। जानकारी के मुताबिक अलग-अलग कंपनियों की करीब एक लाख 8 हजार बोतल Beer पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट करवा दिया। नष्ट की गई बीयर की कुल कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए थी।
दरअसल इन बीयर की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी थी। बावजूद इसके यह गोदाम में रखी हुई थी। एक्सपायरी डेट खत्म होने वाली बीयर पीने के बाद स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डालती है। लिहाजार इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने शनिवार को 9 हजार पेटियों के कुल 1 लाख 8 हजार बियर बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया।
दरअसल नष्ट की गई बीयर भोपाल के अब्बास नगर स्थित गोदाम में 9 हजार पेटियां एक्सपायरी डेट की बियर रखी हुई थी। एक पेटी में 12 बॉटल बियर होती है। 6 महीने से ज्यादा स्टॉक रहने के बाद बियर खराब हो जाती है। लिहाजा भोपाल के अब्बास नगर स्थित गोदाम के बगल स्थित खाली जगह पर ही एक्सपायरी डेट के होने के कारण डेढ़ करोड़ की एक लाख 8 हजार बोतल Beer पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट करवा दिया गया।
शिवपुरी/उमरिया। एमपी के शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा (road accident in shivpuri) हुआ है। शिवपुरी में पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही महिलाओं से भरी बस पुलिया से टकरा गई। हादसे के समय बस में 25 महिलाएं समेत पुरुष भी सवार थे। हादसे में कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए। सभी घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल (Shivpuri District Hospital) में भर्ती कराया गया है। वहीं उमरिया में बच्चों को लेकर स्कूल से आ रही तेज रफ्तार ऑटो पलट गई। हादसे में 5 बच्चे बाल-बाल बच गय़े। हादसे में हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों ही मामले में संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार स्व सहायता समूह की लगभग 25 महिलाएं बस में सवार होकर श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। स्व सहायता समूह के इस कार्यक्रम को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) संबोधित करने वाले थे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। इनके आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई थी।
शिवपुरी जिले के ग्राम खोरगार और खरईवाद से भी स्व सहायता समूह की महिलाएं बस से स्व-सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्योपुर जिले के कराहल जा रही थी। जाम के हालात बनने के कारण बस कार्यक्रम में समय पर नहीं पहुंच सका। इसके कारण बस में बैठे लोग बीच से ही लौटने का फैसला किया। बस ड्राइवर बस को वापस खरईवाद ग्राम की ओर लेकर जा रहा था। इसी दौरान खोरगार की पुलिया पर बस अनियंत्रित होकर उसके रेलिंग से टकरा गई। हादसे में बस में बैठे कई लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि बस पुलिया से टकराने के बाद नीचे नहीं गिरी वरना गंभीर हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का इलाज जारी है।
इधर उमरिया में सड़क हादसा (road accident in umaria) हुआ है। स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को वापस लेकर जा रही तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक पाली प्रोजेक्ट स्थित संत जोसेफ स्कूल के 5 बच्चों को लेकर ऑटो चालक जा रहा था। चालक
इधर उमरिया में स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को वापस लेकर जा रही तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक पाली प्रोजेक्ट स्थित संत जोसेफ स्कूल के 5 बच्चों को लेकर ऑटो चालक जा रहा था। चालक ऑटो को तेज रफ्तार से चला रहा था। पाली थानान्तर्गत मंगठार कॉलोनी में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक को गंभीर चोटें आई है। बच्चे को MPEB अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
सागर। बड़ी खबर सागर से आई है। कांग्रेस नेता कमलेश साहू (Congress leader Kamlesh Sahu)ने आत्मदाह की कोशिश की है। गढ़ाकोटा के कांग्रेस नेता कमलेश साहू ने अपने ऊपर केरोसीन उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की। इस दौरान कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। कांग्रेस नेता को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान घंटेभर पुलिसकर्मियों और कांग्रेस नेता के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चला। बता दें कि कांग्रेस ने कमलेश साहू को 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में रहली विधानसभा (Rehli Vidhan Sabha)से टिकट दिया था। कमलेश साहू को बीजेपी प्रत्याशी से हार झेलना पड़ा था।
दरअसल गढ़ाकोटा में शनिवार को राजस्व अमला अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचा था। इसकी जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता कमलेश साहू पहुंच गये। पहले तो कांग्रेस नेता और राजस्व अमले के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुआ। इसके बाद अतिक्रमण पर कार्रवाई पर कांग्रेस नेता अमले को आत्मदाह की धमकी देने लगे।
विवाद के बाद कांग्रेस नेता कमलेश साहू खुद पर केरोसीन उड़ेलने लगे। ये देखते ही पुलिसकर्मी उन्हें एेसा करने से रोकने लगे। इस दौरान कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। कांग्रेस नेता को काबू करने में पुलिसकर्मियों की हालत पस्त हो गई। इस दौरान घंटेभर पुलिसकर्मियों और कांग्रेस नेता के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चला। कांग्रेस नेता द्वारा खुद पर केरोसीन उड़ेलने को लेकर पुलिस ने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई बाधित करने के लिए ये जानबूझ किया गया है।
रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने दो साथियों के साथ अपनी सौतेली बेटी के साथ गैंगरेप किया. पिता ने किशोरी को डरा-धमकाकर कई बार उसके साथ संबंध बनाए. जब किशोरी प्रेगनेंट हुई तो गर्भपात करा दिया गया. वहीं पीड़िता ने अपने पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पूरा मामला यूपी के संभल का है. नखासा थाना क्षेत्र में तलाकशुदा महिला ने कुछ साल पहले पीपली रहमापुर के रहने वाले एक शख्स से निकाह कर ली. महिला की पहले से एक सोलह साल की बेटी भी है. जब छह महीने पहले महिला रिश्तेदारी में गई हुई थी उसी दौरान बेटी के सौतेले पिता, रिश्ते के मामा और एक अन्य युवक ने किशोरी का गैंगरेप किया. उसके बाद सौतेले पिता ने किशोरी को डराया-धमकाया.
इसके बाद भी उसने कई बार बेटी के साथ संबंध बनाए. जब किशोरी चार महीने की गर्भवती हुई तो इसकी जानकारी उसकी मां को हुई. जिसके बाद पीड़िता ने सौतेले बाप की सारी बात मां से बताई. इसके बाद मामले की सुनवाई पंचायत में की गई. जिसके बाद किशोरी का गर्भपात करा दिया गया. पति की हरकतों से नाराज होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सौतेले पिता, रिश्ते के मामा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार चल रहे हैं.
Nude Video Call : न्यूड वीडियो कॉल कर अपने जाल में फंसाने वाली तीन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद पुलिस ने तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है. ये युवतियां लोगों को न्यूड वीडियो कॉल कर पहले अपने जाल में फंसती थीं, फिर उन्हे ब्लैकमेल करती थीं.
थाना विजयनगर पुलिस ने न्यूड वीडियो काल कर ब्लैकमैल कर पैसे हडपने व साइबर अपराध करने वाली इन 3 शातिर युवतियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग में शामिल एक महिला और एक व्यक्ति जो इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है, वो फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को इन युवतियों के पास से 3 मोबाइल फोन, 3 वैव कैमरा, 2 आधार कार्ड, 2 चैक बुक, 2 पैन कार्ड, 2 लैपटॉप व 1 राउटर के बरामद हुआ है.
गिरफ्तार हुई युवतियों ने बताया की स्ट्रिप चैट नामक एक वेबसाइट के माध्यम से यह लोगों से बात करके उनके नंबर शेयर करते थे. फिर उन्हें न्यूड वीडियो कॉल करती थीं और स्क्रीन रिकॉर्ड करके बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूल की जाती थी. पुलिस द्वारा पकड़ी गई इन युवतियों में से 2 की उम्र महज 19- 19 साल है और एक युवती 26 साल की है. यह सभी पिछले 1 साल से इस काम में लगे हुए थे.
पुलिस पुलिस को इस गैंग के सरगना आकाश और उसकी महिला साथी रेनू की तलाश है. पुलिस ने जब इस गैंग के दो अकाउंट को चेक किया तो उसमें 13 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन पाया गया है. फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पिछला रिकॉर्ड भी चेक कर रही है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि थाना विजयनगर में सैलून वर्ड नाम का एक पार्लर है जहां पर कुछ अवैध गतिविधि चल रही थी जब पुलिस ने छापा मारकर इन युवतियों को गिरफ्तार किया तब इस पूरे गैंग का खुलासा हुआ.