फर्जी जज का भंडाफोड़ः रौब दिखाने के लिए लाल बत्ती लगी कार से चलता था, फिर इस तरह हटा राज से पर्दा

 इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने फर्जी जज (fake judge) के खेल का भंडाफोड़ किया है। फर्जी जज रौब दिखाने के लिए लाल बत्ती लगी कार से चलता था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो लालबत्ती न्यायधीश लिखी कार जब्त किया है। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।



 इंदौर में नकली जज बनकर डकैती के आरोपी को छुड़वाने के नाम पर 2 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नकली जज ने फैमेली मेटर निपटने के लिए पीड़ित से 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखधड़ी की थी। पुलिस ने नकली जज से एक गाड़ी दो लालबत्ती भी बरामद की है।

दरअसल इन्दौर क्राइम ब्रांच को फरियादी ने शिकायत की थी कि अरोपी राजीव कुमार लाहोटी ने अपने आप को जज बताकर एक कोर्ट का मामला निपटाने लिए 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की तो राजीव कुमार लाहोटी निवासी सुदामा नगर ने अपनी कार में लालबत्ती लगाकर न्यायधीश लिखवाकर फरयादी से संपर्क किया। अपने आप को देवास कोर्ट का जज बताते हुए फरियादी को झूठे विश्वास में लिया और कहा की देवास कोर्ट में कोई केस हो तो उसे मैं खत्म करवा दूंगा। इसपर फरियादी ने उसकी बातो में आकर अपने परिचित जिनका केस देवास कोर्ट में चल रहा था। उसे खत्म करने की बात कही । नकली जज ने केस खत्म करने के एवज में फरियादी से 2 लाख 90 हजार लेकर ना तो उसका कोई काम किया और ना उसे पैसे वापिस किए। क्राइम ब्रांच इंदौर ने आरोपी राजीव कुमार लोहाटी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो लालबत्ती न्यायधीश लिखी कर जप्त कर धारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

ATS और DRI ने पकड़ी 200 करोड़ की हेरोइन, गियर बॉक्स ने खोली अंतर्राष्ट्रीय गिरोह की पोल

 गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने संयुक्त अभियान में कोलकाता से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 200 करोड़ रुपये कीमत की 39.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.

पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ATS टीम को एक विशेष सूचना मिली थी कि फरवरी में आई एक कबाड़ की खेप कोलकाता में समुद्री बंदरगाह के डॉक पर पड़ी है और यह ड्रग्स ले जाती है.

गियर बॉक्स ने खोली पोल

DGP ने कहा कि सूचना के आधार पर डीआरआई जामनगर की टीम के साथ एटीएस (ATS) की टीम को कोलकाता भेजा गया, जहां निरीक्षण के दौरान उसे सफेद निशान वाले करीब 12 गियर बॉक्स मिले. खोले जाने पर बक्से में हेरोइन के 72 पैकेट मिले. जिसका कुल वजन 39.5 किलोग्राम था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 197.82 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में आगे की जांच डीआरआई (DRI) करेगी.

बिशप के घर EOW की रेड में नए नए खुलासेः चार्टेड प्लेन से सवारी करता था बिशप पी सी सिंह, पायलट और क्रू स्टाफ रखने की खबर, जांच जारी

 जबलपुर। मध्यप्रदेश में मसीह समुदाय के धर्म गुरू बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू के छापे में नए नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। लक्जरी लाइफ जीने वाले बिशप के शौक बहुत महंगे है।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की मानें तो बिशप पी सी सिंह चार्टेड प्लेन से सवारी करता था। इतना ही नहीं उसके खुद का पायलेट और क्रू स्टाफ रखने की खबर भी बाहर आई है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिशप ही चार्टेड प्लेन का मालिक है ? इस बात का पता लगाने में ईओडब्ल्यू जुटा हुआ है। जांच में प्लेन का लास्ट लोकेशन नागपुर बताया जा रहा है। ईओडब्ल्यू प्लेन की सारी जानकारी जुटा रहा है।

बता दें कि बिशप के घर छापे में 1 करोड़ 65 लाख नगद मिले थे। इसके अलावा 18 हजार की विदेशी करेंसी भी बरामद हुई थी। 80 लाख 72 हजार के सोने के जेवर के अलावा लग्जरी कार और इंपॉर्टेंट वॉच भी बरामद हुई थी। बिशप के खिलाफ स्कूलों से मिलने वाले पैसों से धार्मिक संस्थान संचालन करने का आरोप है।

MP में यूरिया गड़बड़ी पर CM शिवराज ने फिर अफसरों की ली बैठक: बोले- दोषियों पर कार्रवाई ऐसी हो की दोबारा कोई हिम्मत न कर पाए, 3 करोड़ का 890 टन यूरिया हुआ है गायब

 भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 3 करोड़ का 890 टन यूरिया गायब होने के मामले में सीएम शिवराज के सख़्त तेवर देखने को मिले. मुख्यमंत्री शिवराज ने सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए फिर अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव, किसान कल्याण, प्रमुख सचिव सहकारिता, जबलपुर कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी भी शामिल हुए.

सीएम शिवराज ने कहा कि गड़बड़ी में जो दोषी है, उनको किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं है. जो बचे हैं उनको जल्दी पकड़ें. ऐसी कार्रवाई करें कि ऐसा काम करने की कोई आगे हिम्मत न कर पाए. कल के निर्देश के पालन को लेकर सीएम ने कलेक्टर कमिश्नर से सवाल किए.
कमिश्नर ने बैठक में बताया कि तीन लोग द्वारिका गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, राजेंद्र चौधरी पर एफआईआर दर्ज हुई है. जयप्रकाश को भोपाल से गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी में अभी दो गोडाउन में 129 मीट्रिक टन खाद मिला है. जिन भी ज़िलों में ख़ाद की कमी है, वहां ध्यान दिया जाए.

बता दें कि 26 अगस्त को लगभग 2600 टन यूरिया जबलपुर पहुंचा था. ये यूरिया सिवनी, मंडला, डिंडोरी और दमोह की सहकारी समितियों को आंवटित करने के लिए आया था. लेकिन 890 टन यूरिया गायब हो गया. करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक का यूरिया सोसायटियों तक नहीं पहुंचा. यूरिया को सरकारी समितियों की जगह प्राइवेट फर्म को पहुंचा दिया गया.

इस मामले में कृभको के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र चौधरी, डीपीएमके ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर द्वारिका गुप्ता, रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, धारा 409, 34 एवं 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

मप्र में शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर: इस विभाग में रिक्त पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया ?

 भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर है. खेलकूद शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में सह-अकादमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेल से जुड़े शिक्षकों के भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं.

  • 21 सितंबर से पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी दी जाएगी.
  • 24 सितंबर से विद्यालय आवेदन भर सकते हैं.
  • 29 सितंबर को MMDC की बैठक होगी.
  • 1 अक्टूबर से अतिथि शिक्षकों की विद्यालय में ज्वाइनिंग होंगी.
  • 400 से भी अधिक स्कूलों में रिक्त पद हैं. जहां शिक्षकों की ज्वाइनिंग होगी.
  • लोक शिक्षण संचालनालय ने आमंत्रित किए आवेदन.

स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था GFMS PORTAL के माध्यम से की जा सकती है. इसमें प्रयोगशाला शिक्षक, संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, लाइब्रेरियन, कंप्यूटर शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शिक्षक, करियर काउंसलर, मनोवैज्ञानिक पदों पर की नियुक्ति की जा सकती है.

वही शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इन स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. क्रमांक 4 के 5.3 में कहा गया कि अकादमी पदों पर अतिथि शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित किए जाएं. इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.


Wild animal: टाइगर के हमले से एक साल के शावक की मौत, मां मीरा ने ही मादा शावक भवानी पर किया था हमला

 ग्वालियर। शहर के चिड़ियाघर में मादा टाइगर मीरा ने अपनी मादा शावक भवानी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक साल उम्र की भवानी की मौत हो गई है। शुक्रवार की शाम मां मीरा ने भवानी पर हमला किया था। गर्दन और पैर में गहरे जख्म के चलते देर रात भवानी की मौत हो गई है।

बता दें कि सितंबर 2021 में भवानी का जन्म हुआ था। मादा टाइगर मीरा ने भवानी सहित तीन शावकों को जन्म दिया था। भवानी की गर्दन में बचपन से टेढ़ापन था।

मंगला एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। झांसी से दिल्ली की ओर जा रही मंगला एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। घटना झांसी से दतिया के बीच का बताया जाता है। असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया। पथराव से एसी (AC) कोच में केबिन का कांच टूट गया।

ग्वालियर स्टेशन आने पर ट्रेन का कांच रिपेयर किया गया। अच्छी बात ये रही कि इस पथराव में किसी को चोट नहीं पहुंची है। फिलहाल जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) कार्रवाई में जुटी है।


त्योहार मनाने ससुराल पहुंचे पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, नाजुक हालत में सिम्स किया रेफर

 कोरबा। नवा खाई मनाने ससुराल पहुंचे पति ने विवाद होने पर पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, घटना पसान थाना क्षेत्र के ग्राम सायला की है. आरोपी पति कुमान सिंह पेंड्रा जिले के कोटमी क्षेत्र से पत्नी युमती बाई के साथ नवा खाई त्योहार मनाने अपने ससुराल सायला पहुंचा था. ससुराल में किसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिससे गुस्से में आकर पति ने टांगी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. ससुराल में मौजूद अन्य रिश्तेदारों ने बीच-बचाव कर महिला को बचाया. पति हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद गंभीर हालत में महिला को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर पसान पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ हत्या के प्रयास के मामले में जेल दाखिल करने के साथ मामले की जांच में जुटी है.

Retirement News : T20 वर्ल्ड कप से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टीम को लगा तगड़ा झटका …

 ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. यह बतौर कप्तान उनका इस फॉर्मेट में 54वां मुकाबला होगा. यानी इस मैच में वो आखिरी बार टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. फिंच ने यह फैसला अपनी खराब फॉर्म के चलते लिया है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस फॉर्मेट में पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. पिछली 7 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 26 ही रन निकले है. हालांकि वह अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना जारी रखेंगे. उनके कप्तानी छोड़ते ही फैंस को तगड़ा झटका लगा है.

Aaron Finch ने दिया बयान 

एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने बयान में कहा है कि ‘यहां तक का सफर शानदार रहा है. मैं कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए सौभाग्यशाली रहा हूं. मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है और साथ मिला है, जिनके साथ मैंने क्रिकेट खेला है. अब समय आ गया है कि अगला कप्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी और जीतने का मौका दिया जाए. मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मदद की.’ एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.’

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की Brahmastra पर Kangana Ranaut ने बोला हल्ला, होने वाले बच्चे को बताया PR …

 बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की फिल्म Brahmastra को लेकर अब Kangana Ranaut ने हल्ला बोल दिया है. कंगना ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के निर्देशक अयान मुखर्जी पर तंज कसा है और उन लोगों पर निशाना साधा है, जिन्होंने उन्हें जीनियस कहा था. 

‘ब्रह्मास्त्र’ पर भड़की कंगना रनौत 

कंगना ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साथ में करण जौहर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoo) की भी आलोचना की है. ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, तो कंगना ने फिल्म निर्माता पर ‘झूठ’ बेचने का आरोप लगाया. उनहोंने कहा कि बॉलीवुड का एक ऐसा वर्ग है जो अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन पर कमाल आर खान की गिरफ्तारी का आरोप लगाया.

निगेटिव रिव्यू का स्क्रीनशॉट

‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन (Nagarjun) के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैं. कंगना ने फिल्म के निगेटिव रिव्यू का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा कि ‘ऐसा तब होता है, जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं. करण जौहर हर शो में लोगों को आलिया भट्ट और रणबीर को बेहतरीन एक्टर और अयान मुखर्जी को जीनियस कहने के लिए मजबूर करते हैं. उन्होंने धीरे-धीरे इस झूठ पर विश्वास करना शुरू कर दिया.

शहडोल में गणेश पंडाल से लापता व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में मिला शवः शिवपुरी में नशे का इंजेक्शन के साथ युवक का शव मिला, अलीराजपुर में तालाब में डूबने से युवक की मौत

 हडोल/शिवपुरी/अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के तीन जिले में तीन अलग अलग लोगों की मौत हो गई है। तीनों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। एक शव का हाथ गायब होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरे युवक का शव तालाब में मिला है, जबकि तीसरे युवक का शव नशे का इंजेक्शन के सिरिंज के साथ बरामद हुआ है।


शहडोल। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गणेश पंडाल से लापता युवक की संदिग्ध अवस्था में जंगल में शव मिला है। शव एक हाथ भी कटा हुआ है जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया होगा। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर धनपुरी पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

जानकारी के अनुसार बुढार थाना क्षेत्र के सरईकापा निवासी मूरत लाल लोधी 5 सितंबर की शाम गणेश पंडाल में सोने के लिए घर से निकला था। वो पंडाल से अचानक गायब हो गया। जिसकी काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 4 दिन बाद धनपुरी थाना क्षेत्र के मुड़कटिया नाला के समीप जंगल में मूरत का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। धनपुरी एसडीओपी अभिनव मिश्रा का कहना है कि एक बॉडी मिली है ,जो डिकम्पोज हो गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है।

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के सामने एक युवक का शव मिला है। मृतक विवेक परिहार करौंदी कालोनी का निवासी बताया जा रहा है। मृतक नशे का आदी और शव के पास इंजेक्शन की सिरिंज भी मिली है। जिले में स्मेक के सेवन से पहले भी कई मौते हो चुकी है। मृतक के पास से भी सिरिंज का मिलना भी घातक स्मैक के सेवन की संभावना जताई जा रही है। पुलिस पीएम के बाद ही इसमें आगे बढ़ने की बात कह रही है। पुलिस नशे के अवैध कारोबार को रोकने में असफल नजर आ रही है। जानकारी सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली ने दी।

अलीराजपुर। गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद नहाने गये युवक के डूबने से मौत हो गई। डूबे युवक केशव का शव पुलिस ने बाहर निकाला। बताया जाता है कि पेंट फंसने से युवक डूब गया था। 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव निकला। मृतक का नाम अज्जू जोगड़िया और बोरी थाना क्षेत्र के बुडकुई गांव का रहने वाला था।

एमपी में लंपी वायरस को लेकर अलर्टः सरकार ने जारी किया इमरजेंसी नंबर 0755-2767583, प्रदेश के 10 जिलों में 16 दुधारू पशुओं की मौत

 भोपाल। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस को लेकर प्रदेश की सरकार अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल में कंट्रोल रूप बनाया गया है। सरकार ने एमरजेंसी नंबर 0755-2767583 जारी किया है। पशुपालक किसान इस नंबर पर कॉल कर परेशानियां बता सकते हैं।

सीएम शिवराज ने भी वायरस के रोकथाम को लेकर बैठक ली। सीएम ने अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण के निर्देश दिए है। प्रदेश के प्रभावित जिलों से सटे जिलों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने प्रदेश के पशु चिकित्सा अमले को अलर्ट पर रहने कहा है। आस पास के जिलों और बॉर्डर पर खास नजर रखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के 10 जिलों में लंपी वायरस का अटैक हुआ है। इनमें रतलाम, नीमच, बैतूल, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, धार, खंडवा और बुरहानपुर में लंपी वायरस का अटैक हुआ है। इन 10 जिलों में 16 दुधारू पशुओं की मौत हुई है। जिलों में करीब 2170 पशु प्रभावित हुए है जिनमें से 1717 ठीक हो गए है। फिलहाल भोपाल लंपी अटैक से सुरक्षित है। एहतियात के तौर पर भोपाल में ब्रुसेल्ला टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 5000 बछियों को टीका लगाया जा चुका है।

 जिले के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी जीडी वर्मा ने बताया कि धार जिले के 17 गांव के 65 पशु जिसमें सबसे ज्यादा धरमपुरी और मनावर के पशु लंपी वायरस से इफेक्टेड है। हालांकि इनमें से एक की भी मौत नहीं हुई है। लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं रिंग वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। पशुओं को वैक्सीनेशन के लिए धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने फ्री आफ चार्ज लगाने के लिए निर्देश दिए हैं।डॉक्टर जी डी वर्मा के अनुसार 52 पशुओं की रिकवरी हो चुकी है वहीं लगातार टीम फील्ड में वैक्सीनेशन कर रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित गांव धर्मपुरी और मनावर क्षेत्र के हैं। वहीं उमरबन, सरदारपुर, बदनावर क्षेत्र के गांवों में लंपी वायरस से पीड़ित पशु मिले है।

न्यायालय का बोझ कम करने पहल: लंबित मामले थाने में ही निपटाए जाएंगे, मुन्ना भाई और सॉल्वर को 4 – 4 साल की सजा, केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज से ग्वालियर दौरे पर, 16 को चीते हवाई जहाज से ग्वालियर आएंगे

 ग्वालियर। न्यायालय में काम का बोझ कम करने के लिए पहल शुरू हो गई है। ग्वालियर चंबल अंचल के 7129 मामलों को थाने में ही निपटाया जाएगा। न्यायालय से मंजूरी के बाद इन मामलों में चालान की बजाए खात्मा रिपोर्ट पेश की जाएगी। फरियादी और आरोपी को थाने में बुलाकर पुलिस समझौता कराएगी। थाने में खात्मा रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय में भेजी जाएगी। ग्वालियर जिले के 2601 लंबित मामलों में खात्मा रिपोर्ट पेश होगी। मुरैना जिले के 1547 प्रकरणों में खात्मा रिपोर्ट भेजी जाएगी।

संविदा शिक्षक भर्ती मामले में मुन्ना भाई और सॉल्वर को 4- 4 साल की सजा सुनाई गई है। संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी गुलाब सिंह पटले और जितेंद्र जाटव को चार- चार साल की सजा हुई है। दोनों पर 26 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है। बता दें कि 19 फरवरी 2012 को संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। जितेंद्र जाटव की जगह गुलाब सिंह ने परीक्षा दी थी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज से ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। सिंधिया आज दोपहर 3 बजे ग्वालियर आएंगे। दोपहर 3.30 बजे अनुसूचित जाति समाज की बैठकों में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे बघेल समाज की बैठक में शिरकत करेंगे। शाम 7 बजे सामाजिक संस्था के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। 11 सितंबर रविवार को सुबह 11 बजे लखेश्वरी माता मंदिर में दर्शन करने जाएंगे।

दोपहर 1 बजे दो नई सड़क निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 1.15 बजे जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों पर बैठक लेंगे। दोपहर 2.45 से 3.45 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 12 सितंबर को सुबह 10.30 बजे केदारपुर में सरकारी पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। सिंधिया दोपहर 3.30 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

16 सितंबर को अफ्रीकी चीते आएंगे। जोहानसबर्ग से हवाई जहाज से चीते ग्वालियर आएंगे। ग्वालियर एयरपोर्ट से चौपर के जरिए श्योपुर पहुंचाएंगे। पीएम मोदी के पहुंचने से 4 घंटे पहले श्योपुर पहुंचेंगे चीते। कुनो नेशनल पार्क में पहली खेप में 8 चीते आएंगे।

एमपीः निकाय चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त, अवैध लोन एप पर होगी कार्रवाई, विधानसभा सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक, लहसुन उत्पादक किसानों के लिए सरकार चिंतित

 भोपाल। निकाय चुनाव की तैयारियां निवार्चन आयोग ने तेज कर दी है। इसी कड़ी में 18 जिलों के 46 नगरीय निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये है।

सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है।आचार संहिता का पालन ठीक ढंग से करवाने के लिए जब निर्वाचन आयोग की तैयारी है। प्रेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क में रहेंगे। शिकायतों और परेशानियों को ध्यान में रख हल करेंगे। 27 सितंबर को 18 जिलों में नगरीय निकाय चुनाव होंगे और 30 सितंबर को नतीजे घोषिंत होंगे।

एमपी पुलिस अवैध लोन एप वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेगी। इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने निर्देश दिए है।एसीएस राजौरा धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, जालसाजी और साइबर क्राइम की धाराओं में कार्रवाई होगी। सीआईडी सहित लोकायुक्त, पुलिस, साइबर क्राइम भी निराकरण करेगी। कानून प्रवर्तन एजेंसियों की उप समिति की बैठक में यह निर्देश दिये है।

विधानसभा सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक बुलायी गई है। 12 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलायी गई। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में बैठक होगी। सत्र के व्यवस्थित संचालन को लेकर सत्ता और विपक्ष के सदस्यों से अध्यक्ष चर्चा करेंगे। 13 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होना है। कई मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा होगी।

लहसुन उत्पादक किसानों के लिए सरकार चिंतित है। सीएम शिवराज ने मंडियों में लहसुन की आवक और मूल्य पर बैठक ली है। लहसुन वाले राज्यों में सरकार प्रतिनिधि भेजेगी। सीएम शिवराज ने बैठक में लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए है। कहा लहसुन उत्पादक कृषकों को उपयुक्त दाम दिलाने के लिए प्रयास किए जाएं। लहसुन के सही दाम लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर कार्यवाही करें। ग्रेडिंग मशीन लगाकर उचित माहौल दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। देवास, धार, मंदसौर, नीमच और उज्जैन की मंडियों में मशीन लगेगी। 2022-23 में अप्रैल से सितम्बर तक लहसुन की आवक बीते वर्षों की तुलना में अधिक है।