एक युवक की दो पत्नियों ने किया सुसाइड, ये हो सकती है वजह

 मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर है. रविवार को एक युवक की दो पत्नियों ने सुसाइड कर लिया. दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया. जानकारी अनुसार, परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इससे वजह से ये कदम उठाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आपस में गृह क्लेश की बात भी सामने आई है. मिमलाना रोड निवासी जावेद ट्रक चालक है जो कैंटर चलाता है.

जावेद ने दो शादी की थी. पहली शादी चार साल पहले गांव न्याजुपुरा निवासी अफसाना से की थी. उससे जावेद को 3 संतान हैं. जावेद ने दूसरी शादी शाहपुर के गांव शिकारपुर निवासी महिला हिना से की. जावेद की दोनों पत्नियां एक ही छत के नीचे उसके साथ घर पर रह रही थी. जावेद ने बताया कि 4 माह पहले एआरटीओ ने उसके आयशर कैंटर की जांच की थी. लेकिन इंश्योरेंस व फिटनेस में कमी पाए जाने पर उसका कैंटर सीज कर दिया गया था.

कैंटर छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कागजों में काफी होने के कारण संभव नहीं हो पाया. जिसके चलते जावेद अपने आपको आर्थिक तौर से काफी कमजोर मान रहा था. कैंटर छूट नहीं पाने के चलते उसके घर में कई दिन से काफी तनाव चल रहा था.

panna news : सिविल सर्जन को जड़ा थप्पड़, VIDEO: सड़क हादसे में घायल हुए कांग्रेस नेता की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

 पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में सड़क हादसे में घायल हुए कांग्रेस नेता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में बवाल खड़ा कर दिया। साथ ही मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन के साथ कथित तौर पर हाथापाई भी कर दी, जिससे गुस्साए डॉक्टर और नर्स लामबंद हो गए।

दरअसल, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरविंद सोनी पिता मोहनलाल सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी जगात चौकी अपनी बेटी को सुबह करीब 10 बजे स्कूल छोड़ने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी बीटीआई तिराहा के पास तेज रफ़्तार यात्री बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घायल अरविंद सोनी को आस-पास के लोगों ने ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन आरोप है कि 1 घंटे तक तड़पने के बाद भी उनको इलाज नसीब नहीं हुआ, जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला चिकित्सालय में हाई वोल्टेज हंगामा शुरू कर दिया और सिविल सर्जन की कथित तौर पर पिटाई भी कर दी।

घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे पन्ना कोतवाली नगर निरीक्षक अरुण सोनी ने किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं सिविल सर्जन के साथ मारपीट होने के बाद जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर और स्टाफ आक्रोशित होकर लामबंद हो गए और कलेक्टर पन्ना को इसकी लिखित शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।

मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल

डॉ एल के तिवारी के साथ मारपीट का कथित सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। डॉक्टरों ने कल दोपहर 2 बजे तक का जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया। उनका कहना है कि आरोपियों पर अगर कारवाई नहीं हुई तो पूरे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प होगी। डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर खुद को डॉन समझ बैठाः तंबाकू पुड़िया नहीं देने पर कट्टे से कर दिया फायर, दो दिन बाद हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थ14 शिक्षकों का सम्मान आज, भोपाल सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के…

रिश्वतखोरी: लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ASI को 40 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा

  सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में लोकायुक्त (Lokayukta) ने बड़ी कार्रवाई की है। बैढ़न कोतवाली थाने में पदस्थ उप निरीक्षक डी आर सिंह एवं उसके एक खास सहयोगी सोनू सिंह को 40 हजार रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा हैं। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त ने की है।

दरअसल, प्रहलाद प्रसाद शाह पिता शिवचरण शाह निवासी अम्लोरी जिला सिंगरौली खाद बीज भंडार की दुकान चलाता था, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस से मिलीभगत करके शिकायतकर्ता को झूठे खाद बीज चोरी के प्रकरण में ना फसाने के एवज 1 लाख रूपए की मांग की। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त में कर दी। मामले का सत्यापन कराने के बाद 15 सदस्य टीम सिंगरौली पहुंच कर आर्यन खाद बीज भंडार परसोना मोड़ के पास जैसे ही शिकायतकर्ता से सब इंस्पेक्टर डीआर सिंह ने ₹40000 की रिश्वत ली, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पैसा लेते हुए उप निरीक्षक और उसके एक सहयोगी को दबोच लिया।

यह कार्रवाई लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ की अगुवाई में की गई है। फिलहाल, लोकायुक्त की टीम आरोपी उप निरीक्षक डीआर सिंह और उसके सहयोगी सोनू सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर खुद को डॉन समझ बैठाः तंबाकू पुड़िया नहीं देने पर कट्टे से कर दिया फायर, दो दिन बाद हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

MP: तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, खरगोन में अधेड़ की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 धार/खरगोन। धार जिले के ग्राम कोलगांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धनगर परिवार में एक व्यक्ति की मौत होने पर दसवे का कार्यक्रम था। तालाब के किनारे यह कार्यक्रम चल रहा था, तभी यह दोनों बच्चे भी तालाब में नहाने के लिए पहुंच गए। नहाने के दौरान दोनों बालक तालाब में डूब गए। दोनों की उम्र 10 से 12 वर्ष बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल भी मौके पर पहुंचे और वे तुरंत बच्चे को लेकर अपनी कार से कुक्षी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।



शराब के नशे में विवाद पर हत्या

खरगोन शहर के नवग्रह मेला मैदान में 2 सितंबर को एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए उसकी हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में दाम खेड़ा निवासी 30 वर्षीय परवेज पिता वाहिद और रियासत पिता बाबू उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों आरोपियों ने ही शराब के नशे में विवाद होने पर महेश्वर क्षेत्र के छोटी खरगोन निवासी 50 वर्षीय गणेश पिता भोलाराम की बेरहमी से हत्या की थी।

एसपी ने बताया कि मृतक गणेश तंवर अपने जीजा से मिलने गोगा के लिए निकला था। खरगोन पहुंचने पर उसकी आखरी बार जीजा जगदीश से बात हुई थी। बातचीत में गणेश ने जीजा से परवेज और रियासत नाम के युवकों के साथ होने की बात कही थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रियासत और परवेज को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चाकू से हत्या करना कबूल कर लिया।

gwalior news: शादी के 24 साल बाद पति पर रेप का केस दर्ज: पहली शादी छिपाकर की लव मैरिज, बिजनेस मीटिंग के बहाने दूसरी पत्नी के पास जाता था मिलने, इस तरह खुला राज

 ग्वालियर। ग्वालियर में शादी के 24 साल बाद एक महिला को पता लगा कि जिससे उसने लव मैरिज की है वह पहले से शादीशुदा है। पहली पत्नी से दो बेटियां और एक बेटा है। पति अकसर बिजनेसमीटिंग के नाम पर चार-चार दिन बाहर रहकर पहली पत्नी के पास होता था। जब महिला ने धोखे से शादी करने का विरोध किया तो पति ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। साथ ही घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने सिर्फ दहेज प्रताड़ना की एफआईआर कर दी। महिला दुष्कर्म का मामला दर्ज कराना चाहती थी। इसके बाद वह एसपी से मिली और आखिरकार जांच के बाद उसके पति पर रेप का मामला दर्ज किया है।

दरअसल, बानमोर मुरैना निवासी 55 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि साल 1998 में जब वह बानमोर में रहकर पढ़ाई कर रही थी तो उसकी मुलाकात ग्वालियर के हरिशंकरपुरम निवासी अजय भारद्वाज से हुई। अजय ने उससे दोस्ती की और प्यार का इजहार किया। महिला ने उसके प्यार को कुबूल कर लिया। अजय ने प्यार का इजहार करते समय बताया था कि वह कुंवारा है और प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। महिला के अनुसार, अजय ने कहा कि उसके मां-पिता ग्रामीण पृष्टभूमि से हैं। वह लव मैरिज नहीं समझते हैं। अभी हम शादी कर लेते हैं और बाद में उनको समझा देंगे। इसके बाद दोनों ने वेदमाता गायत्री ट्रस्ट रजिस्टर्ड शांतिकुंज हरिद्वार की ब्रांच आगरा में शादी कर ली। इसके बाद महिला की मां की तबीयत ठीक न होने पर अजय बहोड़ापुर में महिला के घर पर ही रहने लगा और वहीं उससे महिला ने दो बेटों को जन्म दिया। शादी के 24 साल तक सब ठीक रहा। तभी कुछ समय पहले महिला को पता लगा कि उसका पति उसे बीते 24 साल से धोखा दे रहा है। सन 1998 में जब उसने खुद को कुंवारा बताकर उससे शादी की थी तो वह कुंवारा नहीं था। उसकी शादी हो चुकी थी। उसकी पहली पत्नी और दो बेटियां व एक बेटा है। यह पता चलते ही महिला ने विरोध किया तो पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया और घर से बाहर निकाल दिया। 

पति की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता बहोड़ापुर थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत कर कहा कि पति ने उसे धोखे में रखकर शादी की और लगातार 24 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। इस पर पुलिस ने सिर्फ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर उसे भगा दिया। महिला ने SSP ग्वालियर से शिकायत की। उन्होंने मामले की जांच एएसपी को सौंपी। एएसपी शहर ने मामले की जांच की तो महिला के सभी आरोप सही पाए गए। इस मामले में एएसपी की जांच के बाद शादी के 24 साल बाद बहोड़ापुर थाने में आरोपी पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।


bhind news : टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर खुद को डॉन समझ बैठाः तंबाकू पुड़िया नहीं देने पर कट्टे से कर दिया फायर, दो दिन बाद हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

  भिंड। जिले के गोरमी थाना अंतर्गत दो दिन पहले हुई मीट व्यापारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। व्यापारी की हत्या सिर्फ एक तम्बाकू की पुड़िया ना देने पर हुई थी। नाबालिग कातिल ने रंगदारी में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने मीडिया को जानकारी दी। एएसपी ने दो दिन पहले गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम अकलौनी में हुई मीट व्यापारी जितेंद्र खटीक की हत्या का खुलासा कर दिया है। एएसपी ने बताया कि अकलौनी के सुनारपुरा तिराहा पर 1 सितम्बर को व्यापारी की हत्या हुई थी।इस मामले में पुलिस ने विवेचना की तो एक नाबालिग लड़के के बारे में सुराग मिला। जानकारी के अनुसार युवक ने व्यापारी जितेंद्र से तम्बाकू की पुड़िया मांगी थी, लेकिन उसने देने से इनकार किया तो आरोपी नाबालिग ने कट्टे से फायर कर फरार हो गया। टीवी क्राइम सीरियल से प्रभावित होकर खुद को बना रहा था डॉन।

पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो पता चला कि हत्या का आरोपी नाबालिग पावई थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। नाबालिग आरोपी क्राइम पेट्रोल टीवी शो से प्रभावित था। वह ऐसे सीरियल देखकर खुद को डॉन समझने लगा था। इसी रंगदारी में उसने कट्टे से फायर कर दिया था। मुखबिर की पक्की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे अभी पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र स्थित अकलौनी गांव के रहने वाले जितेंद्र खटीक सुनारपुरा तिराहा अकलौनी रोड पर मीट की दुकान चलाते थे। गुरुवार एक सितम्बर को एक बाइक पर सवार अज्ञात कातिल उसे गोली मार कर फरार हो गया। इसके बाद घायल जितेंद्र को सीधा ग्वालियर रैफर कर दिया गया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Teacher’s Day Special: MP का ‘शिक्षकों वाला गांव’, हर दूसरे घर से एक शिक्षक, एक दुबई में हैं प्राचार्य

 बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का बंभाडा गांव.. जहां हर दूसरे घर से एक शिक्षक हैं। 8 हजार आबादी वाले बंभाडा गांव में 300 से अधिक शिक्षक हैं। वहीं 50 से अधिक शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस गांव को शिक्षकों का गांव कहा जाता है। इस गांव के हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बेटा बड़ा होकर शिक्षक बने। शिक्षा का जूनून इतना है कि यहां के लोग भारत ही नहीं दुबई तक में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।

सेवानिवृत्त शिक्षक एलडी महाजन ने बताया कि मेरे दोनों बेटे शिक्षक हैं, मैं खुद शिक्षक था। मेरी पत्नी द्रोपती भी प्राचार्य रही। बड़ा बेटा प्रमोद महाजन दुबई में प्रचार्य है। छोटा बेटा सुदीप महाजन महाराष्ट्र के अमरावती के पोद्दार कॉलेज में प्राचार्य है। बेटों की कहानी सुनाते हुए पिता एलडी महाजन इतने खुश हुए की खुशी में ही सब कुछ बायां कर दिया..

अब सेवानिवृत्त शिक्षक 89 साल के प्रह्लाद पाटिल की कहानी

ग्राम बंभाडा में 1934 में जन्मे प्रह्लाद पाटिल बताते हैं कि वो 1954 में शिक्षक बने थे.. उनके कई शिष्य भी शिक्षक बन गए हैं, कई इंजीनियर तो कई डॉक्टर बनाकर सेवा दे रहे हैं। मेरे बेटे और बहुएं भी शिक्षक हैं। प्रह्लाद पाटिल के बड़े बेटे अमर पाटिल शिक्षक के साथ-साथ शिक्षा संघ इंदौर संभाग के अध्यक्ष भी हैं। वहीं बेटी संध्या देशमुख शिक्षिका है। बड़ी बहु ज्योति पाटिल भी शिक्षिका है। छोटी बहु वैशाली पाटिल गांव के ही स्कूल में
प्राचार्य हैं। उन्होंने बताया कि मेरे जीतने भी विद्यार्थी हैं वो आज भी मुझसे
मिलने मेरे गांव आते हैं।

आजादी के बाद से 50 से अधिक शिक्षक हुए सेवानिवृत्त

गाँव के कई लोग आजादी के पहले से शिक्षक थे, अभी तक 50 से अधिक शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। गांव में जो सेवानिवृत्त शिक्षक हुए उनकी ही बहुएं या बेटे भी शिक्षक हैं। इस गांव में बेटा-बेटियों में इतना जूनून है। एक दूसरे को देखर शिक्षक बनने की चाह रखते हैं।

गांव को शिक्षक वाले गांव से जानते है लोग

इस गांव में हर दूसरे घर में एक शिक्षक है, इसलिए ग्राम बंभाडा को शिक्षक वाले गांव से जाना जाता है। आबादी 8 हजार वाले गांव में 300 से अधिक शिक्षक हैं। खास बात यह है कि शादी के बाद भी यहां बहुओं की पढ़ाई नहीं छुड़वाते, बल्कि सास-ससुर मदद करते हैं।

हर क्षेत्र में सेवा दे रहे इस गांव के युवा

बंभाडा गांव के लोग शिक्षक ही नहीं.. कई डॉक्टर भी हैं तो कई इंजीनियर कई फौज में भी हैं। गांव से करीब 10-15 युवा फौज में है। गांव में खेती किसानी करने वाले किसान भी है।

दो हजार से अधिक युवा ग्रेजुएट

यहां के करीब दो हजार से ज्यादा युवा ग्रेजुएट हैं। अधिकांश डीएड, बीएड सहित अन्य क्षेत्र में उच्च शिक्षित हैं। पढ़ाने का ऐसा जुनून कि हर साल यहां से शिक्षक निकल रहे हैं। यहां शिक्षा का प्रतिशत करीब 85 के आसपास है।

gwalior news : गिरफ्त में दरिंदाः नाबालिग के साथ रेप करने और मानसिक प्रताड़ना देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, रेपिस्ट के जुल्म से तंग आकर पीड़िता ने कर ली थी आत्महत्या

 ग्वालियर। ग्वालियर में नाबालिग के साथ रेप (Rape with a minor in Gwalior) करने और मानसिक प्रताड़ना देने वाला शातिर अपराधी को ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिग के साथ 8 महीने तक रेप (Rape with minor for 8 months) किया था। इस दौरान उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी करता था। इससे परेशान होकर पीड़िता ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ग्वालियर सिरोल इलाके में बीते आठ महीने पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म के साथ प्रताड़ना और फिर आत्महत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में किशोरी के पड़ोस में रहने वाले मुकेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश ने ही नाबालिग के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया था। इस दौरान उसे शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहा था। इससे परेशान होकर 17 साल की किशोरी ने सिरोल थाने के पास स्थित निर्माणाधीन भवन की छत से कूदकर 12 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी।

घटना के दौरान किशोरी के आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था। वहीं किशोरी के परिजनों ने अपने बयान में पास में रहने वाला मुकेश नामक के युवक पर उनकी बेटी को परेशान करने की बात कही थी। मामले में पुलिस लगातर उसकी तलाश कर रही थी। रेपिस्ट मुकेश के खिलाफ बलात्कार, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि सिरोल चौराहे के पास कलारी के नजदीक मुकेश को देखा गया है। इस सूचना पर घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपी मुकेश ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस अब केस डायरी न्यायालय में पेश करेगी।


श्योपुर news : RTO चेक पोस्ट पर अवैध वसूली ! निजी कर्मी रख करवाते हैं उगाही, VIDEO बनाने पर आरक्षक बोला- शासकीय कार्य में बाधा डाल रहे हो

 श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सामरसा आरटीओ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जिसे लेकर कई वाहन चालक विभाग के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उन पर मेहरबानी दिखा रहे हैं।

दरअसल, चेक पोस्टों को शुरु करने का मकसद अवैध परिवहन रोकना, वाहनों से टैक्स वसूलना, अनफिट और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़क पर चलने से रोकना है, लेकिन अब आरटीओ चेक पोस्टों को इनकम का स्रोत बना लिया गया है। श्योपुर जिले की सामरसा चेक पोस्ट पर भी वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। पिछले कुछ दिनों से प्राइवेट कर्मचारियों के द्वारा वाहन चालकों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। जिन वाहन चालकों के पास सभी दस्तावेज होते हैं और वह नियम-कायदों के तहत अपने वाहनों को चला रहे हैं। उनसे भी प्राइवेट कर्मचारी जमकर अवैध वसूली करते हैं। कई बार इन किराए के लोगों के द्वारा वाहन चालकों के साथ बदतमीजी की गई है।

प्राइवेट लोग करते हैं अवैध वसूली

चेक पोस्टों पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वाहनों की चेकिंग करने का काम नहीं किया जाता है, बल्कि वहां लगा रखे प्राइवेट लोग यह काम करते हैं। प्राइवेट लोग वाहनों से अवैध वसूली और वाहन चालकों के साथ बदतमीजी करने का काम कर रहे हैं।

कवरेज करने गए पत्रकारों से आरक्षक बोला- आप शासकीय कार्य में बाधा डाल रहे हो

श्योपुर- सवाई माधोपुर हाईवे पर स्थित सामरसा चेक पोस्ट पर आए दिन अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। मामले की पड़ताल पर निकली lalluram.com की टीम ने चेक पोस्ट पर पहुंचकर जब कैमरा ऑन किया कि तो प्राइवेट लोग मौके से रफूचक्कर हो गए, बाद में सिविल ड्रेस में एक युवक आता है और कहता है कि मैं आरक्षक हूं.. मैरा नाम दिनेश शुक्ला है.. आप कौन हो.. इस तरह वीडियो बनाकर आप शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा रहे हो.. यह काम गलत है, लेकिन कुछ ही देर बाद आरक्षक यूनिफॉर्म लगाकर तो आ गए।

वहीं सवाईमाधोपुर की ओर से आ रहे पिकअप चालक सुनील ने बताया कि हमारे पास पूरे दस्तावेज होने के बाद भी यहां फीस तो देनी ही पड़ती है। उसके बाद ही यह लोग हमें आगे जाने देते हैं और तो और दिन में जितने भी राउंड इस हाईवे से लगाते हैं, हर बार यहां रुपए लेते हैं।

पिकअप चालक

हरदा समाचार : बेटी का अपहरणः जाट समाज ने निकाला मौन जुलूस, गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाइक में घूम-घूमकर बंद कराया शहर

 हरदा। शहर में जाट समाज की बेटी के अपहरण के बाद समाज में रोष व्याप्त है। इस मामले में सामाज के लोगों ने बाइक रैली निकालकर शहर बंद कराया। समाज के लोगों ने घटना के विरोध में शहर में मौन जुलूस भी निकाला।

बीते दिनों जाट समाज की बेटी का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता को पुलिस आज तक नहीं ढूंढ पाई है जिससे जाट समाज में काफी रोष
व्याप्त है। इस मामले को लेकर श्री नर्मदा क्षेत्रीय समाज विकास समिति द्वारा शुक्रवार को हरदा शहर बंद रखा गया है। सामाजिक लोगों द्वारा शहर में घूम-घूमकर सभी वर्ग व सामाजिक संगठनों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया। जाट समाज के अध्यक्ष शिवकुमार पटेल ने कहा कि बेटियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

इसी के चलते जाट समाज ने आज शहर बंद का आव्हान किया है। इसके लिए उन्होंने सामाजिक संगठनों व अन्य लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने में सहयोग का आग्रह 2 दिन पहले से ही किया है। इसके बाद सामाजिक लोगों द्वारा स्थानीय जाट बोर्डिंग से शहर में मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं की दुकानें (सभी मेडिकल स्टोर) खुले रहे।

भोपाल समाचार : मप्र में राहुल Vs मोदी दौरा: BJP ने पीएम मोदी को राजा भोज और राहुल गांधी को बताया गंगू तेली, कांग्रेस ने कहा- चिराग हैं राहुल

 भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन-2023 की तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस जुट गई हैं. प्रदेश में केंद्रीय नेताओं के दौरे का सिलसिला भी शुरू होने वाला है. एमपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों का दौरा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. क्योंकि बीजेपी फिर से राज्य और केंद्र में वापसी करना चाहती है. जबकि कांग्रेस सरकार बनाने की जुगत में है. इसलिए इन दोनों बड़े नेताओं का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसे मप्र में राहुल वर्सेस मोदी दौरा की तरह देखा जा रहा है. अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. BJP ने पीएम मोदी को राजा भोज और राहुल को गंगू तेली बताया है. वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी को देश का चिराग बताया है.

राहुल की तुलना मोदी से नहीं हो सकती- बीजेपी

बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी का कहना है कि पीएम मोदी और राहुल गांधी की तुलना नहीं हो सकती है. कहां राजा भोज कहां गंगू तेली. मोदीजी जब भी आए हैं. सौगात लाए हैं. राहुल आए थे तो कर्जा लाए थे. राहुल गांधी किसानों को कर्जा में डूबा गए थे. राहुल अब न ही आए तो ही अच्छा है.

राहुल गांधी चिराग हैं- कांग्रेस

पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि चिराग से पूरा मध्य प्रदेश रोशन होगा. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी आ रहे हैं. राहुल गांधी देश का चिराग हैं. राहुल गांधी आदिवासियों के चिराग हैं. गांधी परिवार का बलिदान का इतिहास रहा है.

पीएम मोदी का मप्र दौरा

पीएम मोदी एमपी में पांच मेगा प्रोग्राम करेंगे. मोदी हर बार की तरह इस बार भी बड़ी सौगात दे सकते हैं. महाकाल की नगरी उज्जैन में नवंबर में ही मोदी आएंगे. 700 करोड़ का महाकाल मंदिर का प्रोजेक्ट पूरा होने पर लोकार्पण करेंगे. काशी की तर्ज पर उज्जैन में बड़े आयोजन की तैयारी है.

इसी तहर इंदौर में 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शिरकत करेंगे. भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह का समापन होगा, तब भी कार्यक्रम में मोदी आ सकते हैं. चंबल एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़े कार्यक्रम की तैयारी है. 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ है.

राहुल गांधी की एमपी यात्रा

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत 16 दिन मप्र में पदयात्रा करेंगे. 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री होगी. 25 किमी रोज पैदल चलेंगे. बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर से शुरू होगी. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. पूरी तरह से पैदल जाने वाली ये यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. यात्रा 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री करेगी.

वहीं 10 दिसंबर को आगर-मालवा जिले से राजस्थान के कोटा जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा एमपी के 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी. एमपी में 382 किलोमीटर पदयात्रा तय की जाएगी. उज्जैन और इंदौर संभाग में यात्रा का पड़ाव रहेगा. एमपी में कमलनाथ के सुपर विजन में यात्रा निकलेगी.

अनूपपुर समाचार : Viral Video: हमेशा विवादों में रहने वाले मंत्री ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया मना, दूसरे से कराया माल्यार्पण

अनूपपुर। हमेशा विवादों में रहने वाले मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से मना कर दिया। उन्होंने माला दूसरे व्यक्ति को देकर माल्यार्पण कराया। मंत्री के महात्मा गांधी को माल्यार्पण नहीं करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अनूपपुर नगर पालिका परिषद का शपथ ग्रहण मंत्री और अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण के मंत्री को आमंत्रित किया गया। मंत्री ने माल्यार्पण के लिए माला तो ले ली फिर पता नहीं क्या सोचे और वहीं पर खड़े एक शख्स को माला देकर खुद माल्यार्पण न करते हुए उनसे गांधी प्रतिमा में माल्यर्पण करा दिया।इस घटना को वहां मौजद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और मंत्री की जमकर आलोचना हो रही है। वायरल वीडियो की लल्लूराम डॉट काम पुष्टि नहीं करता है।

बता दें कि मंत्री बिसाहू लाल का विवादों से चोली दामन का साथ है। वे कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को रखैल कह विवादों में आए थे। कभी जाति विशेष की महिलाओं को घर से बाहर निकाल कर काम कराने वाले बयान देकर पूरे प्रदेश में सुर्खियों में थे।

chanpa news : बर्थडे पार्टी बनी मौत की पार्टी, बिन बुलाए मेहमानों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस…

 जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए बुलाई गई पार्टी ही युवक के लिए मौत का सबब बन गई. पार्टी में पहुंचे बिना बुलाए मेहमानों ने नाचने-गाने से मना पर युवकों की न केवल जमकर पिटाई, बल्कि छत से एक युवक को नीच फेंक दिया. जमीन पर गिरने से गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस के बताए अनुसार, बुधवार रात करीबन 2 बजे चांपा थाना में करण सहिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. बताया कि थाना के सामने तुलसी भवन में कमलेश देवांगन ने बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें करन अपने अन्य साथियों के साथ गया था. पार्टी के दौरान रात करीबन एक बजे किरन सारथी और मनीष सारथी तुलसी भवन आए और जबरदस्ती नाचने लगे. इस पर मना करने पर आरोपी किरण सारथी अपने अन्य साथी बाटा यादव, विजय बरेठ, मोन्टू उर्फ मयंक, समीर राठौर एवं अन्य लोगों को फोन करके बुला लिया और सभी भवन के अंदर घुस कर कमलेश देवांगन, भीष्म एवं करण चौहान से मारपीट करने लगे.

युवक को छत से नीचे फेंका

आरोपियों द्वारा किए जा रहे मारपीट से बचने के लिए कलेश्वर देवांगन अपनी जान बचाने के लिए तुलसी भवन के ऊपर छत में चढ़ गया, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए और मारपीट करते हुए कमलेश देवांगन को उठाकर नीचे जमीन में फेक दिया. जमीन में गिरने से सिर में आई गंभीर चोट के बाद उपचार कराने के लिए बिलासपुर ले जाते समय कमलेश देवांगन की मौत हो गई.

8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर चांपा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 302 के तहत मामला दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा. घटना के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया. चांपा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें किरन सारथी व मनीष सारथी के अलावा जांजगीर के सतीश उर्फ बाटा यादव, गुदा उर्फ विजय बरेठ, बाबा उर्फ उमाशंकर यादव, मोन्टू उर्फ मयंक वैष्णव, आशीष राठौर, समीर राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया.

आरोपियों की कराई शहर में परेड

चांपा पुलिस ने कमलेश देवांगन के हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों को जेल दाखिला करने से पहले चांपा तहसील रोड से बरपाली चौंक तक जुलूस निकाला. चांपा, जांजगीर, सारागांव के आदतन अपराधियों के खौफ को कम करने के लिए जुलूस निकाले जाने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.