सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में लोकायुक्त (Lokayukta) ने बड़ी कार्रवाई की है। बैढ़न कोतवाली थाने में पदस्थ उप निरीक्षक डी आर सिंह एवं उसके एक खास सहयोगी सोनू सिंह को 40 हजार रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा हैं। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त ने की है।
दरअसल, प्रहलाद प्रसाद शाह पिता शिवचरण शाह निवासी अम्लोरी जिला सिंगरौली खाद बीज भंडार की दुकान चलाता था, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस से मिलीभगत करके शिकायतकर्ता को झूठे खाद बीज चोरी के प्रकरण में ना फसाने के एवज 1 लाख रूपए की मांग की। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त में कर दी। मामले का सत्यापन कराने के बाद 15 सदस्य टीम सिंगरौली पहुंच कर आर्यन खाद बीज भंडार परसोना मोड़ के पास जैसे ही शिकायतकर्ता से सब इंस्पेक्टर डीआर सिंह ने ₹40000 की रिश्वत ली, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पैसा लेते हुए उप निरीक्षक और उसके एक सहयोगी को दबोच लिया।
यह कार्रवाई लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ की अगुवाई में की गई है। फिलहाल, लोकायुक्त की टीम आरोपी उप निरीक्षक डीआर सिंह और उसके सहयोगी सोनू सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर खुद को डॉन समझ बैठाः तंबाकू पुड़िया नहीं देने पर कट्टे से कर दिया फायर, दो दिन बाद हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
No comments:
Post a Comment