हरदा समाचार : बेटी का अपहरणः जाट समाज ने निकाला मौन जुलूस, गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाइक में घूम-घूमकर बंद कराया शहर

 हरदा। शहर में जाट समाज की बेटी के अपहरण के बाद समाज में रोष व्याप्त है। इस मामले में सामाज के लोगों ने बाइक रैली निकालकर शहर बंद कराया। समाज के लोगों ने घटना के विरोध में शहर में मौन जुलूस भी निकाला।

बीते दिनों जाट समाज की बेटी का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता को पुलिस आज तक नहीं ढूंढ पाई है जिससे जाट समाज में काफी रोष
व्याप्त है। इस मामले को लेकर श्री नर्मदा क्षेत्रीय समाज विकास समिति द्वारा शुक्रवार को हरदा शहर बंद रखा गया है। सामाजिक लोगों द्वारा शहर में घूम-घूमकर सभी वर्ग व सामाजिक संगठनों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया। जाट समाज के अध्यक्ष शिवकुमार पटेल ने कहा कि बेटियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

इसी के चलते जाट समाज ने आज शहर बंद का आव्हान किया है। इसके लिए उन्होंने सामाजिक संगठनों व अन्य लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने में सहयोग का आग्रह 2 दिन पहले से ही किया है। इसके बाद सामाजिक लोगों द्वारा स्थानीय जाट बोर्डिंग से शहर में मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं की दुकानें (सभी मेडिकल स्टोर) खुले रहे।

No comments: