रायसेन। एमपी के रायसेन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। रायसेन के उदयपुरा में गणेश विसर्जन जुलूस पर धर्म विशेष के लोगों ने चप्पल फेंकी है। इसके बाद इलाके में दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने कई गाड़िय़ों को आग के हवाले कर दिया। वहीं दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। मामले को शांत करने के लिए रायसेन जिला प्रशासन ने इलाके में धारा-144 लागू कर दिया। एसडीओपी, एसडीएम सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है। भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
उदयपुरा के कोलीपुरा में गणेश विसर्जन को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। गणेश विसर्जन जुलूस पर धर्म विशेष के लोगों ने चप्पल फेंक दी। इसके बाद मामला बढ़ गया। घटना से गुस्साएं लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घधेराव किया। वहीं असामाजिक तत्वों ने दो दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की।

वहीं कुछ वाहनों में आग लगा दी। भीड़ को खदेरदने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। फिलहाल पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है।

No comments:
Post a Comment