खबर का असरः सिलेबस से हटाई अरुंधती रॉय की बुक, उच्च शिक्षा विभाग ने बदला सिलेबस, अब बड़े संस्थानों में पढ़ाया जाएगा कारम डैम का आपदा प्रबंधन मॉडल

 भोपाल। मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने गुपचुप तरीके से अरुंधती रॉय की बुक सिलेबस से हटा दी है। वेबसाइट पर अपलोड किए सिलेबस को भी बदला दिया गया है।

बता दें कि इस मामले को लेकर लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता के साथ खबर का प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के उच्च शिक्षा विभाग हरकत में आया और सिलेबस से उनकी किताब को बाहर कर दिया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और संगठन ने बुक को लेकर आपत्ति जताई थी। बवाल से बचने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सिलेबस बदल दिया है। मध्यप्रदेश के कॉलेज में कम्युनिस्ट विचारधारा की एंट्री पर सवाल उठाए गए थे। बीजेपी और संघ हमेशा से ही अरुन्धति रॉय का विरोधी रहा है। उनकी किताब को सिलेबस में रेफरेंस बुक के तौर पर शामिल किया गया था।

1-ःसिलेबस से ग़ायब अरुंधती रॉय की बुक, 2-ःबुक सिलेबस में शामिल

मध्यप्रदेश के धार जिले में निर्माणाधीन कारम बांध अब आपदा प्रबंधन मॉडल बन गया है। बड़े संस्थानों में कारम डैम का आपदा प्रबंधन मॉडल पढ़ाया जाएगा। दिल्ली से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की विशेषज्ञ कारम बांध पहुंचे हर पहलू की बारीकी से जानकारी ली। कारम बांध बना कुशल आपदा प्रबंधन का उदाहरण है।
बांध सुरक्षा आयोग और केंद्रीय जल आयोग के विशेषज्ञ भी अध्ययन करने पहुंचे। सीएम शिवराज और मुख्य सचिव से भी दल मुलाकात करेगा। पूरा मॉडल तैयार कर आपदा प्रबंधन के रूप में पढ़ाया जाएगा। दल ने फोटो और वीडियो देख घटनाक्रम के हर पहलू को बारीकी से समझा है।

No comments: