gwalior news : आधी रात को 5 मंजिला अपार्टमेंट में लगी आगः 16 परिवार रहे दहशत में, दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

 ग्वालियर। शहर के थाटीपुर इलाके में देर रात 5 मंजिला अपार्टमेंट में आग लग गई। आग अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बने ऑफिस में लगी थी। कुछ ही देर बाद पूरा ऑफिस आग की लपटों में घिर गया। बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक थाटीपुर स्थित मयूर मार्केट के पास सेंचुरी अपार्टमेंट में ग्राउंड फ्लोर पर बने बिल्डर गुड्डू चौहान के ऑफिस में अचानक आग की लपटें उठने लगी। जब ऑफिस से आग और धुआं उठा तो फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और करीब 2 घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्रारंभिक तौर पर जांच पड़ताल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन इस दौरान 2 घंटे तक पांच मंजिला सेंचुरी अपार्टमेंट में रहने वाले 16 परिवार दहशत में रहे। आग लगने के पूरे मामले के साथ आगजनी में कितना नुकसान हुआ है इस बात की पड़ताल की जा रही है

No comments: