विवाद के बाद ऑटो चालक ने डॉक्टर की आंख फोड़ दी

 कार में टक्कर लगने का विरोध करने पर ऑटो चालक ने चिकित्सक को रास्ते में रोककर हमला कर दिया. धारदार हथियार से हुए हमले में चिकित्सक की आंख में गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें दिखाई देना बंद हो गया. चिकित्सक के बेहोश होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. ये पूरा मामला मसूरी थानाक्षेत्र का है.

 होश आने पर चिकित्सक ने थाने में शिकायत दी. पुलिस ने चार लोगों नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. डासना के चार बीसा में रहे वाले डॉ. नाजिम जनरल फिजिशियन हैं और क्लीनिक चलाते हैं. उनका कहना है उनके पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद वह पिता को घर छोड़कर ड्यूटी पर जा रहे थे.

बैक करते वक्त तेज रफ्तार में आए ऑटो ने उनकी कार में टक्कर मार दी. उन्होंने विरोध करते हुए ऑटो चालक से सही तरीके से ड्राइविंग करने के लिए कहा और वहां से चल दिए. डॉ. नाजिम का कहना है कि ऑटो चालक ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया और रास्ते में ओवरटेक करके उनकी कार रुकवा ली. वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया.


No comments: