शिकायत करने पर बौखलाई मैडम ने बच्चों को जमकर पीटा, पालकों ने स्कूल में मचाया हंगामा

 अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। स्कूल की अव्यवस्था और अनियमितता की मीडिया से शिकायत किए जाने से गुस्साई शिक्षिका द्वारा बच्चों की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। मामला जिले के कुदवारी माध्यमिक स्कूल का बताया जाता है।

परिजनों ने बताया कि बच्चों द्वारा शिक्षिका की लापरवाही और पढ़ाई नहीं कराने को लेकर शिकायत की गई थी। जिससे नाराज प्रधानपाठिका द्वारा बच्चों की पिटाई करने के साथ-साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। एक छात्रा और एक छात्र की ज्यादा पिटाई कर दी जिससे छात्रा के हाथ में सूजन आ गई है।

परिजनों द्वारा स्कूल में हंगामे की जानकारी मिलने पर संकुल प्राचार्य सहित बीएसई मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की और पंचनामा बनाकर कार्रवाई पूरी की।

इस मामले को लेकर पालक और ग्रामीणों ने शिक्षिका द्वारा बच्चों से मारपीट करने, स्कूल समय से नहीं आने, पढ़ाई न कराने आदि शिकायत के साथ उसे निलंबित कर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।

No comments: