गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौतः शरीर पर दाने और खांसी होने पर परिजन डॉक्टर के क्लीनिक ले गए थे, इंजेक्शन लगाते ही तड़पने लगा और थोड़ी देर बाद हो गया शांत

 

गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौतः शरीर पर दाने और खांसी होने पर परिजन डॉक्टर के क्लीनिक ले गए थे, इंजेक्शन लगाते ही तड़पने लगा और थोड़ी देर बाद हो गया शांत


नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील में बुधवार को एक बीयूएमएस डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से छह साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। इस दौरान परिवार के लोगों ने बच्चे की मौत के मामले में बीयूएमएस डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।


पूरा मामला शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलगांव के रहने वाले नंदकिशोर लौवंशी के बेटे वंश लौवंशी उम्र 6 वर्ष को बुधवार पैर में फुंसी और खांसी होने के चलते परिवार वाले उसे सिवनी मालवा में बीयूएमएस डॉक्टर नितेश जैन के क्लीनिक पर ले गए। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर नितेश जैन ने बच्चें को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही मासूम वंश तड़पने लगा। इसके बाद बच्चें को निजी चिकित्सालय के बाद सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है

No comments: