सिंगरौली। सिंगरौली में राशन माफिया इतने हावी हो चुके हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों मिलने वाले पोषण आहार पर डाका डाल रहे हैं। माफिया बच्चों के मुंह से उनका पौष्टिक खाना तक छीनकर बेच रहे हैं। सिंगरौली पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए किराना दुकान से 12 बोरी ज्यादा पोषण आहार जब्त किया। वहीं मामले में दुकानदार ने बोला कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पोषण आहार को रखवाया था। जब भी जरूरत पड़ती उस हिसाब से ले जाती थी। फिलहाल पुलिस ने पोषण आहार को जब्त कर और दुकानदार को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला सिंगरौली जिले के नवानगर थाना के नवानगर बगीचा का है। सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 12 बोरी से ज्यादा आगनबाड़ी में बच्चों को मिलने वाला पोषण आहार को जब्त किया है। हालांकि इसमें अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह नन्हे-मुन्ने बच्चों का पोषण आहार कहां से आया है और कौन दुकानों में पहुंचा रहा है।

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि किसी किराना दुकान पर आंगनबाड़ी में जाने वाला पोषण आहार बोरियों में रखा हुआ है। हमने अपनी टीम भेजकर जांच करवाई तो मौके से 12 बोरी से ज्यादा पोषण आहार जब्त किया गया। किराना दुकान संचालक को भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही कि पोषण आहार कहां से आया है।

जांच में सच आएगा सामने
हालांकि बड़ी बात इसमें यह साफ तौर पर समझी जा सकती है कि बिना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मिलीभगत के चलते यह पोषण आहार किराने दुकान में कैसे पहुंचा होगा। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए पोषण आहार से उनकी सेहत को सुरक्षित करने के लिए वितरण करवाने का काम कर रहे हैं।वहीं दूसरी ओर महिला बाल विकास अधिकारी एवं एवं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिका की मिली भगत से उन पोषण आहार को दुकानों में बिक्री करके अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। फिलहाल जांच के बाद भी मामले की सच्चाई सामने आएगी।
No comments:
Post a Comment