जिला अस्पताल में 12 करोड़ घोटाला मामला: एक और डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, फरार आरोपियों की संपत्ति हो रही कुर्क

 बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला अस्पताल के 12 करोड़ के बहुचर्चित घोटाला मामले में एक और डॉक्टर सुनील पाटिल पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया है. अब तक 17 लोगों को इस घोटाले में आरोपी बनाया गया है. जिसमें से 13 आरोपी जेल में बंद है, जबकि 4 आरोपी अभी भी फरार है. जिनकी तलाश की जा रही है.  बुरहानपुर के जिला अस्पताल घोटाले में तत्कालीन डॉक्टर सुनील पाटिल पर 70 लाख रुपये की राशि गबन करने के सिलसिले में लालबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इस घोटाले में अब तक 4 डॉक्टर, 5 पत्रकार, 2 कांग्रेसी नेता और 6 अन्य कर्मचारियों को आरोपी बनाया है. इन आरोपियों में से 2 पत्रकार, 1 डॉक्टर और 1 कांग्रेसी नेता फरार है. बाकी सभी आरोपी जेल में बंद है. पुलिस ने फरार आरोपियों की संपति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि साल 2020-21 के दौरान जिला अस्पताल बुरहानपुर में 12 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. इस मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. तत्कालीन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम वर्मा और  तत्कालीन अधिकारियों समेत 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


No comments: