सीरियल किलर को सागर से भोपाल लाएगी पुलिस: कोर्ट से रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ, 4 चौकीदारों का है हत्यारा

  मध्यप्रदेश के सागर जिले के सीरियल किलर को पुलिस राजधानी भोपाल लाएगी. भोपाल से आज टीम सागर के लिए रवाना होगी. बैरागढ़ में चौकीदार की हत्या मामले में पूछताछ करेगी. भोपाल कोर्ट में पहले पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी. खजूरी थाना क्षेत्र के बैरागढ़ में एक चौकीदार की साइको किलर ने हत्या की थी. इसी किलर ने सागर में 3 चौकीदारों को मौत के घाट उतारा था. जिसे भोपाल से गिरफ्तार किया गया था.

4 चौकीदारों की हत्या की थी

Ads by 

दरअसल भोपाल में 1 और सागर 3 चौकीदारों की नींद में हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव कुमार धुर्वे (19 वर्ष) को राजधानी से 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. महाराष्ट्र के पुणे के अलावा गोवा, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में होटल का वेटर रह चुका है. पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर साइको (मानसिक रोगी) है. वह कम समय में केजीएफ फिल्म के किरदार डॉन रॉकी की तरह नाम कमाना चाहता था. बारिश के पहले नौकरी छोड़कर वह गांव लौट आया था और तभी से इसकी प्लानिंग कर रहा था.

आरोपी सीरियल किलर

चौकीदार के बाद पुलिस थी टारगेट

सीरियल किलर शिव कुमार धुर्वे कहना था कि वह रुपए इकट्ठा कर हथियार खरीदने वाला था. ताकि पुलिस को निशाना बना सके. उसने चौकीदारों की हत्या केवल बड़े डॉन के रूप में नाम चमकाने के लिए की थी. अगर पकड़ा नहीं गया होता तो भोपाल में कई चौकीदारों को मारने की प्लानिंग थी. साइको किलर शिव प्रसाद 27 अगस्त की रात साइकिल से केसली से सागर आया और भैंसा में ट्रक बॉडी मेकर कारखाने में चौकीदार को अकेला देख उसकी हत्या कर दी. उसने 29 अगस्त को आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज और 30 अगस्त को रतौंना में चौकीदार को मौत के घाट उतारा. 30 अगस्त के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो वह डर गया और 31 की सुबह भोपाल भाग गया. भोपाल में चौकीदार की हत्या करते सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था.

मृतक चौकीदार

चौकीदार दुबे के मोबाइल ने किलर तक पहुंचाया

आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार शंभू शरण दुबे की हत्या के बाद साइको किलर शिव उसका मोबाइल फोन उठाकर ले गया था. उसे ऑन करने पर पुलिस टीम भोपाल पहुंची थी. गुरुवार रात बैरागढ़ के खजूरी में किलर ने मार्बल पीठा पर चौकीदार की हत्या की और बस स्टॉप पर आ गया. यहां उसने फिर मोबाइल ऑन किया और काफी देर तक बैठा रहा. पुलिस ने यहीं से लोकेशन के आधार पर दबोच लिया. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिससे और भी हत्या का राज खुल सके.

सियासतः कांग्रेस विधायक जयवर्धन ने गृह मंत्री नरोत्तम पर बोला हमला, कहा- महाराज भाजपा ने शिवराज भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, शिवराज उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे

 ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सीएम की कुर्सी को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बड़ा जुबानी हमला बोला है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को भाजपा छोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए, क्योंकि शिवराज जी उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे। बहुत प्रयास कर रहे हैं नरोत्तम मिश्रा सीएम बनने के लिए। शिवराज जी से संतुष्ट नहीं हैं बीजेपी के बड़े नेता। बीजेपी में जो गतिविधियां हो रही है, वो सबको पता है। इतिहास में पहली बार कैबिनेट मंत्री चीफ सेक्रेटरी पर टिप्पणी करता है, यानी कि महाराज भाजपा ने शिवराज भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इसके साथ ही आंगनबाड़ी में पोषण आहार में हो रहे घोटाले पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये घोटाला 100 करोड़ का नहीं है, बल्कि हजार करोड़ों का है। बच्चों और महिलाओं के पोषण में घोटाला हुआ है। बीजेपी के दलाल और उनके नेता पैसा खा रहे हैं, इस मुद्दे को नेता प्रतिपक्ष से बात कर विधानसभा में उठाएंगे। बीजेपी के नेता बहुत लालची हो गए, कुपोषित बच्चों का पैसा भी खा रहे हैं।

पूर्व विधायक चाचौड़ा और जिला पंचायत सदस्य ममता मीना के वायरल वीडियो पर भी जयवर्धन ने तंज कसा है। कहा है कि, ममता मीना की गतिविधियों से हम पहले से वाकिफ है। उनको आम जनता को सम्मान देना चाहिए, जो उनका पैसों का लेनदेन का वीडियो वायरल हो रहा है, वह बहुत गलत है। इससे गलत संदेश जाता है, वह स्पष्टीकरण दें, लेकिन अफसोस की बात है कि बीजेपी में ऐसे लोगों को बढ़ावा दिया जाता है।
बता दें कि ममता मीना का एक वीडियो है जिसमें वे कह रही है “मेरे पैसे दे दो, मैं 5 मिनिट में घर से जा रही हूं। 50 हजार रुपए दिए, तब भी जेब में रखकर ले आए। उसके बाद 2 लाख फिर ले आए। मेरा पैसा लोहे का पैसा है, इतनी आसानी से पचा नहीं पाओगे। वोट डालने लायक नहीं रहने दूंगी। नीचे से पैर तोड़ दूंगी, वोट डालने जा ही नहीं पाओगे। धिक्कार है तुम लोगों पर। चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाओ। जिंदगी भर का रिश्ता तोड़ने आयी हूं”।

LLB की परीक्षा में नकल का खेलः भिंड के चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज की छात्र-छात्राएं गाइड और चिट से देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखे, खुलेआम नकल करने का वीडियो देख रह जाएंगे दंग

 ग्वालियर। LLB की परीक्षा में नकल (cheating in LLB exam) को लेकर मध्यप्रदेश एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। ताजा मामला भिंड जिले का है। जिले के चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज (Chaudhary Rustam Singh College) में LLB की परीक्षा चल रही है। भिंड ग्वालियर रोड स्थित विवेकानंद कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक वीडियो 16 सेकंड और दूसरा वीडियो 08 सेकंड है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक ही कमरे में कई छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। छात्र-छात्राएं गाइड और चिट को देखकर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जीवाजी विश्विद्यालय प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिया है।


वायरल हुए वीडियो में साफ दिख राह है कि छात्र-छात्राएं ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की उपस्थिति में गाइड और चिट के सहारे सरेआम नकल कर रहे हैं। छात्रा-छात्राओं को साफ पता चल रहा है कि उनका वीडियो भी बन रहा है लेकिन वो फिर भी खुलेआम बिंदास अंदाज में चिटिंग कर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं।

वहीं LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल का वीडियो वायरल होने के बाद जीवाजी विश्विद्यालय (Jiwaji University) प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रभारी रजिस्ट्रार ने मामले की जांच के आदेश जारी किया है। जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रभारी रजिस्ट्रार अरुण चौहान ने मामले में कहा कि आपके जरिए मामला संज्ञान में आया है। इसकी जानकारी लेकर सख़्त कार्रवाई करेंगे। एक ही जगह से नकल की शिकायतें मिलने पर स्थाई ऑब्ज़र्वर तैनात करेंगे।

ग्वालियर नकल और भिंड नकल नेशनल स्तर पर बटोरी थी सुर्खियां

मध्यप्रदेश में परीक्षा और नकल का नाता अटूट हो गया है। परीक्षा बिहार बोर्ड की हो या फिर यूनिवर्सिटी की हो, अक्सर यहां होने वाली नकल के फोटो-वीडियो वायरल होेत रहते हैं। पिछेल दिनों ग्वालियर में हुए नर्सिंग परीक्षा में जमकर करने का वीडियो वायरल हुआ था। नर्सिंग परीक्षा में नकल का वीडियो नेशनल स्तर पर सुर्खियां बटोरी थी। वहीं भिंड-मुरैना जिले से तो अक्सर परीक्षा में नकल का वीडियो सामने आते रहता है। इसी साल जुलाई महीने में लहार के शासकीय कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल करते छात्र-छात्राएं कैमरे में कैद हुए थे। BSC-BA की परीक्षा में गाइड और पर्चियां रखकर नकल कर रहे छात्रों का वीडियो वायरल हुआ था। परीक्षा के दौरान ड्यूटी शिक्षक की मौजूदगी में सामूहिक नकल चल रही थी।

रीवा में भी LLB की परीक्षा में नकल का वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले पिछले महीने अगस्त महीने में ही रीवा में भी LLB की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल हुआ था।  जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र के बघेड़ी चाकघाट स्थित निजी कॉलेज टीडी महाविद्यालय (TD College) में LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  एक ही कमरे में कई छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। वहीं सभी छात्राएं पूरे क्लास में घूम-घूमकर परीक्षा दे रहे हैं। एक-दूसरे के आंसर शीट को देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखने का वीडियो वायरल हुआ था।

‘आज के बाद मेरे घर मत आना, मैं तलाक देता हूं’, पत्नी को धक्के मारकर निकाला

 आज के बाद तू मेरे घर मत आना, मैं तलाक देता हूं. पति ने ट्रिपल तलाक देकर पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने सूरत के लिंबायत थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सूरत पुलिस ने पति अकबर खान यूसुफ खान (निवासी- मीठी खाड़ी, लिंबायत) के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती का निकाह वर्ष 2018 में हुआ था.

उसे ढाई साल की बेटी है. महिला का पति कपड़ा मार्केट में मजदूरी करता है. उसके सास-ससुर भी अलग रहते हैं. अकबर छोटी-छोटी बातों पर पत्नी के साथ झगड़ा करके उसे मानसिक रूप से परेशान करता था. आरोपित 30 अगस्त को दोपहर में घर आया था. महिला को रुपए की जरूरत थी तो उसने गुल्लक तोड़ दिया था. गुल्लक में 12 हजार रुपए थे. अकबर ने कहा कि गुल्लक में 17 हजार रुपए थे, 5 हजार कम कैसे हो गए? इतना कहने के बाद पत्नी के साथ झगड़ा करने लगा. लिंबायत पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

पत्नी पर रुपए मायके वालों को देने का आरोप लगाया

अकबर ने पत्नी से कहा कि तुमने 5 हजार रुपए अपनी मां को दे दिया है. इतना कहने के बाद प्लास्टिक की थैली से एक डिब्बा निकाला और उसमें भरा केरोसीन फर्श पर डालकर डराने लगा. पति ने कहा कि अभी तुम्हारे पास टाइम है, सच बता दो, वरना अच्छा नहीं होगा. पत्नी के चुप रहने पर अकबर ने कहा कि अब तू यहां रहने के काबिल नहीं है. मैं तुझे तलाक देता हूं. इसके बाद तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया. आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि आज के बाद तू मेरे घर मत आना. पीड़िता ढाई साल की बेटी को लेकर अपने मायके में है.

IND vs PAK : कैच आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए ऋषभ पंत, लोगों ने कहा- ‘खा-खाकर मोटा हो गया है, इसको क्यों …

 रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथ करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच के बाद से ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पंत से उम्मीद लगाए फैंस काफी निराश हो गए हैं. पंत ने सभी फैंस का भरोसा तोड़ दिया और वह सिर्फ 14 रन पर आउट होकर चलते बने. मैच देखने के बाद लग रहा है कि ऋषभ पंत ने इस मैच में अपना विकेट तोहफे में दे दिया था.

सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए ऋषभ पंत

टीम इंडिया की पारी के 14वें ओवर की पांचवी गेंद पर ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप शॉट मारने के चक्कर में बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े आसिफ अली के हाथों में कैच थमा दिया. ऋषभ पंत ने 12 गेंदों में 14 रन बनाया. पंत के इस तरह आउट होने के बाद फैंस काफी नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ‘खा-खाकर मोटा हो गया है. इसको क्यों लेते हैं, खेलने के लिए.

रोहित शर्मा ने लिया गलत फैसला

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए सबसे तगड़े मैच फिनिशर दिनेश कार्तिक को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. दिनेश कार्तिक की जगह कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया था. दिनेश कार्तिक एक बहुत ही बेहतरीन फिनिशर हैं. कार्तिक सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं.

दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं. वह बल्लेबाजी में लोअर मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उनके पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. दिनेश कार्तिक लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

बता दें कि दिनेश कार्तिक को नहीं खिलाना टीम इंडिया के लिए बड़ा रिस्क साबित हुआ है. पंत टी20 क्रिकेट में वह उतने असरदार खिलाड़ी नहीं दिखे हैं, जितने कि दिनेश कार्तिक हैं. दिनेश कार्तिक की बैटिंग में निखार आया है. इस समय टी20 फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक फॉर्म में हैं और टीम इंडिया को इसका फायदा उठाना चाहिए.

सरपंच को बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का VIDEO: अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरपंच और पंचायत टीम को पूर्व उपसरपंच ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-रॉड और लात से पीटा, भागकर बचाई जान

 मंडला। आदिवासी जिला मंडला में सरपंच को बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का VIDEO वायरल हुआ है। अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरपंच और पंचायत टीम को पूर्व उपसरपंच ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-रॉड और लात से पीटा। सरपंच और पंचायत टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। बीच बाजार में घंटों बवाल होता रहा। इससे व्यापारी और बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोग भयभीत दिखे। सरपंच और पंचायत टीम को बीच बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

दरअसल मंडला जिले केपिंडरई चौकी क्षेत्र में रविवार को नवनिर्वाचित सरपंच संदीप मरकाम और उनकी पंचायत टीम अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। कार्रवाई से नाराज पूर्व उपसरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंचायत टीम पर हमला कर दिया। पंचायत टीम को लाठी-रॉड और लात घुसे से बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें नवनिर्वाचित सरपंच संदीप मरकाम, उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत और 3 महिला पंच को अंदरूनी चोटे आई है। घटना का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।

दरअसल पूर्व उपसरपंच आलोक तिवारी पर आरोप है कि वे कई सालों से पिंडरई ग्राम के उपसरपंच था। उपसरपंच पर पद का दुरुपयोग करते हुए कई घोटाले करने का आरोप लगा है। पूर्व उपसरपंच पर अपने साथियों के साथ मिलकर पिंडरई बाजार में बनी दीनदयाल यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जा कर दुकान बनाने का आरोप है। नई पंचायत बनी तो 15 अगस्त को ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित कर अवैध दुकानों को जनता के हित मे हटाने का फैसला लिया गया। इसकी लिखित सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी। रविवार की सुबह से ही पिंडरई चौकी पुलिस और राजस्व टीम के साथ अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान पूर्व उपसरपंच व उनके साथियों ने वर्तमान नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच और महिला पंचों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो तेजी अब वायरल हो रहा है।

मामले की जांच की जा रही हैः एएसपी

इस पूरे मामले में मंडला जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों को बुलाकर जांच की जा रही है। आगे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

विवाद के बाद ऑटो चालक ने डॉक्टर की आंख फोड़ दी

 कार में टक्कर लगने का विरोध करने पर ऑटो चालक ने चिकित्सक को रास्ते में रोककर हमला कर दिया. धारदार हथियार से हुए हमले में चिकित्सक की आंख में गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें दिखाई देना बंद हो गया. चिकित्सक के बेहोश होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. ये पूरा मामला मसूरी थानाक्षेत्र का है.

 होश आने पर चिकित्सक ने थाने में शिकायत दी. पुलिस ने चार लोगों नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. डासना के चार बीसा में रहे वाले डॉ. नाजिम जनरल फिजिशियन हैं और क्लीनिक चलाते हैं. उनका कहना है उनके पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद वह पिता को घर छोड़कर ड्यूटी पर जा रहे थे.

बैक करते वक्त तेज रफ्तार में आए ऑटो ने उनकी कार में टक्कर मार दी. उन्होंने विरोध करते हुए ऑटो चालक से सही तरीके से ड्राइविंग करने के लिए कहा और वहां से चल दिए. डॉ. नाजिम का कहना है कि ऑटो चालक ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया और रास्ते में ओवरटेक करके उनकी कार रुकवा ली. वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया.


एक युवक की दो पत्नियों ने किया सुसाइड, ये हो सकती है वजह

 मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर है. रविवार को एक युवक की दो पत्नियों ने सुसाइड कर लिया. दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया. जानकारी अनुसार, परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इससे वजह से ये कदम उठाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आपस में गृह क्लेश की बात भी सामने आई है. मिमलाना रोड निवासी जावेद ट्रक चालक है जो कैंटर चलाता है.

जावेद ने दो शादी की थी. पहली शादी चार साल पहले गांव न्याजुपुरा निवासी अफसाना से की थी. उससे जावेद को 3 संतान हैं. जावेद ने दूसरी शादी शाहपुर के गांव शिकारपुर निवासी महिला हिना से की. जावेद की दोनों पत्नियां एक ही छत के नीचे उसके साथ घर पर रह रही थी. जावेद ने बताया कि 4 माह पहले एआरटीओ ने उसके आयशर कैंटर की जांच की थी. लेकिन इंश्योरेंस व फिटनेस में कमी पाए जाने पर उसका कैंटर सीज कर दिया गया था.

कैंटर छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कागजों में काफी होने के कारण संभव नहीं हो पाया. जिसके चलते जावेद अपने आपको आर्थिक तौर से काफी कमजोर मान रहा था. कैंटर छूट नहीं पाने के चलते उसके घर में कई दिन से काफी तनाव चल रहा था.

panna news : सिविल सर्जन को जड़ा थप्पड़, VIDEO: सड़क हादसे में घायल हुए कांग्रेस नेता की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

 पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में सड़क हादसे में घायल हुए कांग्रेस नेता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में बवाल खड़ा कर दिया। साथ ही मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन के साथ कथित तौर पर हाथापाई भी कर दी, जिससे गुस्साए डॉक्टर और नर्स लामबंद हो गए।

दरअसल, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरविंद सोनी पिता मोहनलाल सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी जगात चौकी अपनी बेटी को सुबह करीब 10 बजे स्कूल छोड़ने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी बीटीआई तिराहा के पास तेज रफ़्तार यात्री बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घायल अरविंद सोनी को आस-पास के लोगों ने ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन आरोप है कि 1 घंटे तक तड़पने के बाद भी उनको इलाज नसीब नहीं हुआ, जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला चिकित्सालय में हाई वोल्टेज हंगामा शुरू कर दिया और सिविल सर्जन की कथित तौर पर पिटाई भी कर दी।

घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे पन्ना कोतवाली नगर निरीक्षक अरुण सोनी ने किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं सिविल सर्जन के साथ मारपीट होने के बाद जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर और स्टाफ आक्रोशित होकर लामबंद हो गए और कलेक्टर पन्ना को इसकी लिखित शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।

मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल

डॉ एल के तिवारी के साथ मारपीट का कथित सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। डॉक्टरों ने कल दोपहर 2 बजे तक का जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया। उनका कहना है कि आरोपियों पर अगर कारवाई नहीं हुई तो पूरे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प होगी। डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर खुद को डॉन समझ बैठाः तंबाकू पुड़िया नहीं देने पर कट्टे से कर दिया फायर, दो दिन बाद हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थ14 शिक्षकों का सम्मान आज, भोपाल सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के…