कोरबा।नवा खाई मनाने ससुराल पहुंचे पति ने विवाद होने पर पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, घटना पसान थाना क्षेत्र के ग्राम सायला की है. आरोपी पति कुमान सिंह पेंड्रा जिले के कोटमी क्षेत्र से पत्नी युमती बाई के साथ नवा खाई त्योहार मनाने अपने ससुराल सायला पहुंचा था. ससुराल में किसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिससे गुस्से में आकर पति ने टांगी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. ससुराल में मौजूद अन्य रिश्तेदारों ने बीच-बचाव कर महिला को बचाया. पति हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद गंभीर हालत में महिला को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर पसान पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ हत्या के प्रयास के मामले में जेल दाखिल करने के साथ मामले की जांच में जुटी है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. यह बतौर कप्तान उनका इस फॉर्मेट में 54वां मुकाबला होगा. यानी इस मैच में वो आखिरी बार टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. फिंच ने यह फैसला अपनी खराब फॉर्म के चलते लिया है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस फॉर्मेट में पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. पिछली 7 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 26 ही रन निकले है. हालांकि वह अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना जारी रखेंगे. उनके कप्तानी छोड़ते ही फैंस को तगड़ा झटका लगा है.
Aaron Finch ने दिया बयान
एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने बयान में कहा है कि ‘यहां तक का सफर शानदार रहा है. मैं कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए सौभाग्यशाली रहा हूं. मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है और साथ मिला है, जिनके साथ मैंने क्रिकेट खेला है. अब समय आ गया है कि अगला कप्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी और जीतने का मौका दिया जाए. मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मदद की.’ एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.’
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की फिल्म Brahmastra को लेकर अब Kangana Ranaut ने हल्ला बोल दिया है. कंगना ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के निर्देशक अयान मुखर्जी पर तंज कसा है और उन लोगों पर निशाना साधा है, जिन्होंने उन्हें जीनियस कहा था.
‘ब्रह्मास्त्र’ पर भड़की कंगना रनौत
कंगना ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साथ में करण जौहर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoo) की भी आलोचना की है. ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, तो कंगना ने फिल्म निर्माता पर ‘झूठ’ बेचने का आरोप लगाया. उनहोंने कहा कि बॉलीवुड का एक ऐसा वर्ग है जो अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन पर कमाल आर खान की गिरफ्तारी का आरोप लगाया.
निगेटिव रिव्यू का स्क्रीनशॉट
‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन (Nagarjun) के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैं. कंगना ने फिल्म के निगेटिव रिव्यू का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा कि ‘ऐसा तब होता है, जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं. करण जौहर हर शो में लोगों को आलिया भट्ट और रणबीर को बेहतरीन एक्टर और अयान मुखर्जी को जीनियस कहने के लिए मजबूर करते हैं. उन्होंने धीरे-धीरे इस झूठ पर विश्वास करना शुरू कर दिया.
हडोल/शिवपुरी/अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के तीन जिले में तीन अलग अलग लोगों की मौत हो गई है। तीनों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। एक शव का हाथ गायब होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरे युवक का शव तालाब में मिला है, जबकि तीसरे युवक का शव नशे का इंजेक्शन के सिरिंज के साथ बरामद हुआ है।
शहडोल। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गणेश पंडाल से लापता युवक की संदिग्ध अवस्था में जंगल में शव मिला है। शव एक हाथ भी कटा हुआ है जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया होगा। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर धनपुरी पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार बुढार थाना क्षेत्र के सरईकापा निवासी मूरत लाल लोधी 5 सितंबर की शाम गणेश पंडाल में सोने के लिए घर से निकला था। वो पंडाल से अचानक गायब हो गया। जिसकी काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 4 दिन बाद धनपुरी थाना क्षेत्र के मुड़कटिया नाला के समीप जंगल में मूरत का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। धनपुरी एसडीओपी अभिनव मिश्रा का कहना है कि एक बॉडी मिली है ,जो डिकम्पोज हो गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है।
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के सामने एक युवक का शव मिला है। मृतक विवेक परिहार करौंदी कालोनी का निवासी बताया जा रहा है। मृतक नशे का आदी और शव के पास इंजेक्शन की सिरिंज भी मिली है। जिले में स्मेक के सेवन से पहले भी कई मौते हो चुकी है। मृतक के पास से भी सिरिंज का मिलना भी घातक स्मैक के सेवन की संभावना जताई जा रही है। पुलिस पीएम के बाद ही इसमें आगे बढ़ने की बात कह रही है। पुलिस नशे के अवैध कारोबार को रोकने में असफल नजर आ रही है। जानकारी सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली ने दी।
अलीराजपुर। गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद नहाने गये युवक के डूबने से मौत हो गई। डूबे युवक केशव का शव पुलिस ने बाहर निकाला। बताया जाता है कि पेंट फंसने से युवक डूब गया था। 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव निकला। मृतक का नाम अज्जू जोगड़िया और बोरी थाना क्षेत्र के बुडकुई गांव का रहने वाला था।
भोपाल। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस को लेकर प्रदेश की सरकार अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल में कंट्रोल रूप बनाया गया है। सरकार ने एमरजेंसी नंबर 0755-2767583 जारी किया है। पशुपालक किसान इस नंबर पर कॉल कर परेशानियां बता सकते हैं।
सीएम शिवराज ने भी वायरस के रोकथाम को लेकर बैठक ली। सीएम ने अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण के निर्देश दिए है। प्रदेश के प्रभावित जिलों से सटे जिलों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने प्रदेश के पशु चिकित्सा अमले को अलर्ट पर रहने कहा है। आस पास के जिलों और बॉर्डर पर खास नजर रखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के 10 जिलों में लंपी वायरस का अटैक हुआ है। इनमें रतलाम, नीमच, बैतूल, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, धार, खंडवा और बुरहानपुर में लंपी वायरस का अटैक हुआ है। इन 10 जिलों में 16 दुधारू पशुओं की मौत हुई है। जिलों में करीब 2170 पशु प्रभावित हुए है जिनमें से 1717 ठीक हो गए है। फिलहाल भोपाल लंपी अटैक से सुरक्षित है। एहतियात के तौर पर भोपाल में ब्रुसेल्ला टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 5000 बछियों को टीका लगाया जा चुका है।
जिले के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी जीडी वर्मा ने बताया कि धार जिले के 17 गांव के 65 पशु जिसमें सबसे ज्यादा धरमपुरी और मनावर के पशु लंपी वायरस से इफेक्टेड है। हालांकि इनमें से एक की भी मौत नहीं हुई है। लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं रिंग वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। पशुओं को वैक्सीनेशन के लिए धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने फ्री आफ चार्ज लगाने के लिए निर्देश दिए हैं।डॉक्टर जी डी वर्मा के अनुसार 52 पशुओं की रिकवरी हो चुकी है वहीं लगातार टीम फील्ड में वैक्सीनेशन कर रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित गांव धर्मपुरी और मनावर क्षेत्र के हैं। वहीं उमरबन, सरदारपुर, बदनावर क्षेत्र के गांवों में लंपी वायरस से पीड़ित पशु मिले है।
ग्वालियर। न्यायालय में काम का बोझ कम करने के लिए पहल शुरू हो गई है। ग्वालियर चंबल अंचल के 7129 मामलों को थाने में ही निपटाया जाएगा। न्यायालय से मंजूरी के बाद इन मामलों में चालान की बजाए खात्मा रिपोर्ट पेश की जाएगी। फरियादी और आरोपी को थाने में बुलाकर पुलिस समझौता कराएगी। थाने में खात्मा रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय में भेजी जाएगी। ग्वालियर जिले के 2601 लंबित मामलों में खात्मा रिपोर्ट पेश होगी। मुरैना जिले के 1547 प्रकरणों में खात्मा रिपोर्ट भेजी जाएगी।
संविदा शिक्षक भर्ती मामले में मुन्ना भाई और सॉल्वर को 4- 4 साल की सजा सुनाई गई है। संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी गुलाब सिंह पटले और जितेंद्र जाटव को चार- चार साल की सजा हुई है। दोनों पर 26 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है। बता दें कि 19 फरवरी 2012 को संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। जितेंद्र जाटव की जगह गुलाब सिंह ने परीक्षा दी थी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज से ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। सिंधिया आज दोपहर 3 बजे ग्वालियर आएंगे। दोपहर 3.30 बजे अनुसूचित जाति समाज की बैठकों में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे बघेल समाज की बैठक में शिरकत करेंगे। शाम 7 बजे सामाजिक संस्था के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। 11 सितंबर रविवार को सुबह 11 बजे लखेश्वरी माता मंदिर में दर्शन करने जाएंगे।
दोपहर 1 बजे दो नई सड़क निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 1.15 बजे जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों पर बैठक लेंगे। दोपहर 2.45 से 3.45 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 12 सितंबर को सुबह 10.30 बजे केदारपुर में सरकारी पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। सिंधिया दोपहर 3.30 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
16 सितंबर को अफ्रीकी चीते आएंगे। जोहानसबर्ग से हवाई जहाज से चीते ग्वालियर आएंगे। ग्वालियर एयरपोर्ट से चौपर के जरिए श्योपुर पहुंचाएंगे। पीएम मोदी के पहुंचने से 4 घंटे पहले श्योपुर पहुंचेंगे चीते। कुनो नेशनल पार्क में पहली खेप में 8 चीते आएंगे।
भोपाल। निकाय चुनाव की तैयारियां निवार्चन आयोग ने तेज कर दी है। इसी कड़ी में 18 जिलों के 46 नगरीय निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये है।
सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है।आचार संहिता का पालन ठीक ढंग से करवाने के लिए जब निर्वाचन आयोग की तैयारी है। प्रेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क में रहेंगे। शिकायतों और परेशानियों को ध्यान में रख हल करेंगे। 27 सितंबर को 18 जिलों में नगरीय निकाय चुनाव होंगे और 30 सितंबर को नतीजे घोषिंत होंगे।
एमपी पुलिस अवैध लोन एप वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेगी। इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने निर्देश दिए है।एसीएस राजौरा धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, जालसाजी और साइबर क्राइम की धाराओं में कार्रवाई होगी। सीआईडी सहित लोकायुक्त, पुलिस, साइबर क्राइम भी निराकरण करेगी। कानून प्रवर्तन एजेंसियों की उप समिति की बैठक में यह निर्देश दिये है।
विधानसभा सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक बुलायी गई है। 12 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलायी गई। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में बैठक होगी। सत्र के व्यवस्थित संचालन को लेकर सत्ता और विपक्ष के सदस्यों से अध्यक्ष चर्चा करेंगे। 13 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होना है। कई मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा होगी।
लहसुन उत्पादक किसानों के लिए सरकार चिंतित है। सीएम शिवराज ने मंडियों में लहसुन की आवक और मूल्य पर बैठक ली है। लहसुन वाले राज्यों में सरकार प्रतिनिधि भेजेगी। सीएम शिवराज ने बैठक में लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए है। कहा लहसुन उत्पादक कृषकों को उपयुक्त दाम दिलाने के लिए प्रयास किए जाएं। लहसुन के सही दाम लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर कार्यवाही करें। ग्रेडिंग मशीन लगाकर उचित माहौल दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। देवास, धार, मंदसौर, नीमच और उज्जैन की मंडियों में मशीन लगेगी। 2022-23 में अप्रैल से सितम्बर तक लहसुन की आवक बीते वर्षों की तुलना में अधिक है।
मां बनना हर लड़की के लिए काफी खास एहसास होता है. कहा ये भी जाता है कि बच्चा होने का समय हर लड़की का दूसरा जन्म होता है. हर लड़की चाहती है वो मां बने अपने परिवार के साथ खुश रहे. हाल ही में एक ऐसा खबर सामने आई है जो काफी अजीबो-गरीब है. 40 साल की एक महिला के 16 बच्चे हैं और वो एक बार फिर प्रेग्नेंट हो गई है. पति को सम्मान देने के लिए सारे बच्चों के नाम C अक्षर से रखे गए हैं.
बता दें कि अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना का है. यहां रहने वाली 40 साल की पैटी हर्नैंडीज की ये पूरी कहानी है. पैटी हर्नैंडीज के पति का नाम कार्लोस है जो 39 साल के हैं. इस बारे में महिला का कहा है कि उनके पति बच्चों का और घर का अच्छे से ध्यान रखते हैं. वो एक क्लीनिंग कंपनी चलाते हैं. आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि पैटी 14 सालों से लगातार प्रेग्नेंट हो रही हैं. वो हर साल एक बच्चे को जन्म देती हैं. उनके कुल 6 लड़के, 10 लड़कियां और 6 ट्विन्स बच्चे हैं. उनके बच्चों में 14 साल का कार्लोस जूनियर, 13 साल का क्रिस्टफर, कार्ला 11, कैटलिन 11, क्रिश्यिन 10, सेलेस्टे 10, क्रिस्टीना 9, कैल्विन 7, कैथरीन 7, कैरल 4, कैलेब 5, कैरोलिन 5, कैमिला 4, शार्लेट 3, क्रिस्टल 2 और क्लेटन 1 साल का है. पिछले ही साल मई में आखिरी बच्चा पैदा हुआ था, मगर अब उसका छोटा भाई आने वाली है. महिला ने बताया कि वो 13 हफ्तों की प्रेग्नेंट है और चेकअप से पता चला है कि वो बेटे को जन्म देने वाली हैं. महिला ने कहा- मैं 14 सालों से प्रेग्नेंट हूं और मुझे इस बात से बहुत खुशी है. मैं अब 17वां बच्चा जन्म देने जा रही हूं जो मेरे लिए बड़ी बात है. पैटी ने बताया कि वो बच्चों की संख्या 20 करना चाहती हैं. अपने सारे बच्चों को वो मिनी बस से कहीं भी ले जाती हैं.
परिवार के खाने पर हर हफ्ते करीब 70 हजार रुपए खर्च होते हैं, इसमें से अधिकतर खर्च स्कूल ले जाने के लिए लंच का है. पैटी ने कहा कि वो कभी भी गर्भ-निरोध का इस्तेमाल नहीं करतीं, सब कुछ भगवान पर छोड़ देती हैं. उन्होंने कहा कि अगर भगवान चाहेंगे तो हम कंसीव करेंगे और अगर नहीं तो नहीं करेंगे. बता दें कि किसी भी महिला के लिए मां बनना बेशक खास अनुभव होता है. मगर मां बनने का सफर बेहद मुश्किल होता है. औरतें आज के वक्त में एक-दो बच्चों ही चाहती हैं जिससे उनके शरीर पर बोझ ना पड़े और वो अपने मां होने के फर्ज को अच्छे से निभा सके.
अशोकनगर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में उस समय हड़कप मच गया, जब कस्टमर से खचाखच भरे बैंक में एकाएक गोली चली। गोली चलते ही लोग सहम उठे। वहीं फर्श खून से लाल हो गया। मामला अशोकनगर के स्टेशन रोड पर स्थित SBI ब्रांच की।
दरअसल शाम का समय था। बैंक काफी संख्या में कस्टर और बैंक कर्मी थे। सभी अपने काम में मशगूल थे। इसी दौरान बैंक में गोली चलती है। दरअसल गोली गार्ड के बंदूक चलती है। गोली चलने के बाद बैंक कर्मी और कस्टर सहम उठे। लोगों को लगा कि कहीं अपराधी तो बैंक में लूटने की नियत से तो दाखिल नहीं हो गए है। चंद सेकंड पर माजरा पता चला कि गोली गार्ड के बंदूक से चली है। बंदूक लोडेड था। लिहाजा गलती से ट्रिगर दबने से गोली फायर हो गई। गार्ड का नाम भानू प्रताप जादौन है। गोली गार्ड के हथेली मे लगी थी। आनन-फानन में गार्ड को अशोकनगर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गार्ड की गंभीर हालत मानते हुए भोपाल रेफर करने की तैयारी चल रही है। वहीं गार्ड को गोली लगने से जमीन पर खून के छीटें पड़ गए। एसबीआई बैंक की छत और दीवारों पर भी बने गोली के छर्रों के निशान बन गए। फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
Viral Video.सरकारी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका की जो हरकत सामने आई है, उससे बच्चो पर बुरा असर ही होगा. प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक और शिक्षका अश्लील हरकत करते पकड़े गए हैं. छात्रों ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह शर्मनाक मामला बिहार के शेखपुरा का है. सिरारी ओपी के प्राथमिक स्कूल का है. जब लोगों ने शिक्षक-शिक्षिका को स्कूल में अश्लील हरकत करते देखा तो उन्होंने इस करतूत की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शिक्षकों की करतूत उजागर होने के बाद अब लोग उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, शेखपुरा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका अप्राकृतिक कार्य करते पकड़े गए हैं. इससे जुड़ा आवदेन मिला है और जल्द से जल्द इसपर कार्रवाई की जाएगी.
गांव वालों का आरोप है कि स्कूल की छत पर शिक्षक और शिक्षिका को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है. जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी ओपी के एक गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका के आपत्तिजनक आचरण को लेकर बुधवार को गांव में पंचायत लगी. पंचायत में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह भी शामिल हुए. इसमें मुखिया और बाकी पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक में ग्रामीणों ने स्कूल के उक्त शिक्षक-शिक्षिका के वायरल वीडियो को लेकर गहरी आपत्ति जताई और दोनों को सेवा से हटाने की मांग शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष रखा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया स्कूल में दोनों शिक्षक-शिक्षिका का आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया था. यह घटना सोमवार को शिक्षक दिवस के दिन की बताई गई है. शिक्षक-शिक्षिका की इस आपत्तिजनक आचरण को लेकर स्कूल में सोमवार से तालाबंदी है. शिक्षा पदाधिकारी ने बताया ग्रामीणों की मांग पर दोनों शिक्षक-शिक्षिका को उक्त विद्यालय से हटाने की कार्यवाई शुरू कर दी गई है.
स्पोर्ट्स डेस्क.जिस पल को हर भारतीय क्रिकट फैंस को इंतजार था, वो इंतजार विराट कोहली ने 1021 दिन बाद खत्म कर दिया है. जी हां सही समझा आपने 3 साल बाद आखिरकार विराट के बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ 71वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी आई है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने 61 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेल शतक का सूखा 3 साल बाद खत्म कर दिया.
बता दें कि, विराट कोहली के शतक का इंतजार पूरा हो गया है. कोहली ने अपने इंटरनेशल करियर का 71वां शतक बना दिया है. कोहली ने 53 बॉल पर अपना शतक पूरा किया है. कोहली के शतक जड़ने का अंदाज भी काफी शानदार रहा. उन्होंने फरीद मलिक की गेंद को डीप-मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजकर शतक पूरा किया. कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और छक्के लगाए हैं. खास बात यह है कि कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक रहा.
कोहली ने लगभग तीन सालों के बाद अपना शतक पूरा किया है. इससे पहले उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था जहां उन्होंने कोलकाता में शतकीय पारी खेली थी. अब कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है. कोहली टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ल्यूक राइट ने इस टीम के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी.
PM modi to inaugurate kartavya path News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘कर्तव्य पथ’ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा (statue of Netaji Subhas Chandra Bose ) का अनावरण किया.
एक दिन पहले नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. राजपथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक जाने वाली सड़क है, जिसकी लंबाई 3.20 किमी है.
सेंट्रल विस्टा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का काफिल कर्तव्य पथ पर पहुंचा. इससे पहले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र चौहान (युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता), पीएम आर्थिक परिषद सदस्य के संजीव सान्याल समेत कई लोग पहुंचे.
जबलपुर। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा गरबा पंडाल को लव जिहाद का बड़ा जरिया बताने और जबलपुर में बिशप के यहां Eow के छापे पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। दोनों ही मामलों पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। गबरा को लव जिहाद का जरिया बताने पर कांग्रेस ने बोली कि उषा ठाकुर का धन्यवाद, जो इसे उजागर किया लेकिन बीजेपी के ही कई संगठन इसमें शामिल है। अगर ये हो रहा है तो इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार है। वहीं जबलपुर में अरबपति बिशप के यहां Eow के छापे को चंदा वसूली अभियान करार दिया।
कांग्रेस विधायक संजय यादव (Congress MLA Sanjay Yadav) ने कहा कि उषा ठाकुर को धन्यवाद जो इस को उजागर किया। अगर ये हो रहा है तो इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार। आख़िर सरकार कर क्या रही है। बीजेपी के ही कई संगठन इस तरह के कृत्य में शामिल है।
बता दें कि एमपी में बिना आईडी गरबा में नो एंट्री (no entry in garba without id in mp) लगा दी गई है। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) ने नवरात्रि में गरबा कराने वाले संस्थानों को आइडेंटी कार्ड के बिना प्रवेश नहीं देने की नसीहत दी। ठाकुर ने कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद (love jihad) का बड़ा माध्यम बन गये हैं। अब सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग रहे। गरबा पांडाल में जो भी आए आइडेंटी कार्ड लेकर आए। बगैर पहचान के गरबो में कोई प्रवेश कर नहीं कर सके। ये सब के लिए सलाह भी है और नसीहत भी है।
वहीं जबलपुर में क्रिस्चियन बिशप (धार्मिक पद वाले व्यक्ति) के यहां Eow के छापे पर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि ये कार्रवाई नहीं है, चंदा वसूली अभियान है। सरकार चुनाव के लिए चंदा वसूली कर रही है। जो पैसा नहीं पहुंचाएगा उसके वहां कार्रवाई होगी। ये मैच पहले से फिक्स है।
बता दें कि गुरुवार को अल सुबह Eow ने जबलपुर में ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया’ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर छापा मारा। शुरुआती जांच में घर से 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद और 18 हजार डॉलर बरामद हुए हैं। साथ ही कई दस्तावेज भी मिले हैं। मामले की जांच चल रही है।